पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर (Golden Temple Amritsar) के पास बुधवार (10 मई 2023) देर रात धमाका हुआ। 5 दिनों के भीतर इस इलाके में हुआ यह तीसरा विस्फोट है। पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर इन धमाकों की गुत्थी सुलझा लेने का दावा किया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (SGPC) ने सीसीटीवी फुटेज जारी कर बताया है कि बम फेंकने के बाद संदिग्ध एक सराय में जाकर सो गए थे। प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एचएस धामी ने इन धमाकों को पंजाब सरकार की नाकामी बताया है।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने पंजाब पुलिस के सूत्रों के हवाले से बताया है कि अमृतसर विस्फोट की साजिश रचने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनका मकसद शांति भंग करना था। ब्लास्ट के लिए पटाखों वाला विस्फोटक इस्तेमाल किया गया था। गिरफ्तार लोगों में एक नवविवाहित जोड़ा भी बताया जा रहा है। यह जोड़ा गुरदासपुर का रहने वाला है। ये श्री गुरु राम दास सराय के कमरा नंबर 225 में ठहरे हुए थे।
Five conspirators who allegedly planned the Amritsar blast have been nabbed. The motive behind the blast was to disturb peace. Explosives used in firecrackers were applied in the blast. Police to hold a press conference shortly: Punjab police sources pic.twitter.com/FoY7cU4RRj
— ANI (@ANI) May 11, 2023
बताया जा रहा है कि रात के 12:12 श्री गुरु राम दास सराय के टॉयलेट से विस्फोटक बाहर फेंका गया था, जिससे जोरदार धमाका हुआ। आसपास के दुकानदारों ने तत्काल इसके बारे में पुलिस को सूचित किया। इस बीच एसजीपीसी के कर्मचारियों को एक आदमी टाॅयलेट में जाता और बाहर निकलता दिखाई पड़ा। सीसीटीवी से ट्रेस कर उसे पकड़ा गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस बीच वह सराय में जाकर लेट चुका था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में ही नवविवाहित जोड़े ने धमाकों को लेकर सारा मामला साफ कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उनके तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार किया।
After following the CCTV footsteps of main accused in explosion incident that took place today at about 12:10 am in Galiara behind Guru Ramdas Ji Niwas in Amritsar, the SGPC teams identified, traced & handed him over to @PunjabPoliceInd. Main accused was nabbed by SGPC team after… pic.twitter.com/h4u7sdlBtF
— Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee (@SGPCAmritsar) May 11, 2023
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एचएस धामी ने इसे पंजाब सरकार की नाकामी बताते हुए कहा है कि पहले हुए दो विस्फोट की जाँच को लेकर राज्य सरकार ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। अगर उन्होंने मामले को गंभीरता से लेकर जाँच को होती तो इसका असर दिखाई देता। उन्होंने कहा, “रात को एक बार फिर हृदय विदारक घटना हुई, जिसने हम सभी को सचेत कर दिया है। मैं मौजूदा सरकार से कहना चाहता हूँ कि अगर आप इस पवित्र स्थल की रक्षा करने में नाकाम हैं, तो किसी और मौका दें। हम अपनी खुद की टास्क फोर्स को मजबूत करेंगे। हम पुलिस से इस मामले की गहन जाँच का अनुरोध करते हैं।”
#WATCH | This is the failure of the Punjab govt. We will strengthen our own task force now. We urge police to hold a thorough probe into the matter: HS Dhami, Pres, Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee on three low-intensity explosions near Amritsar's Golden Temple in a week pic.twitter.com/r7Yj7uFJ05
— ANI (@ANI) May 11, 2023
बता दें कि स्वर्ण मंदिर के पास सबसे पहले 6 मई 2023 को अमृतसर के हेरिटेज स्ट्रीट में ब्लास्ट हुआ था। इस धमाके में करीब 6 लोग घायल हुए थे। शुरुआत में इसे रेस्टोरेंट की चिमनी में हुआ ब्लास्ट बताया जा रहा था, लेकिन बाद में घटनास्थल से कुछ संदिग्ध चीजें बरामद हुई थी। इसके बाद 8 मई 2023 को स्वर्ण मंदिर से लगभग 800 मीटर दूर एक और ब्लास्ट हुआ। इस बार कोल्ड ड्रिंक के कैन में बम डालकर उसे लटका दिया गया था।