उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले की जेल सुपरिटेंडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जेल सुपरिटेंडेंट का नाम कोमल मंगलानी है। वायरल वीडियो में कोमल अपने अधीनस्थ स्टाफ को गंदी-गंदी गालियाँ देती सुनाई दे रहीं है। DG जेल ने शनिवार (6 मई 2023) को वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले में जाँच के आदेश दिए हैं। वहीं अपनी सफाई के रूप में कोमल मंगलानी ने खुद को निर्दोष बताते हुए वीडियो को काट-छाँट कर वायरल करने का आरोप लगाया है।
यह वीडियो आंबेडकर जयंती के दिन हुए कार्यक्रम का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में जेल अधीक्षिका कोमल मंगलानी हाथ में माइक ले कर एक मंच पर खड़ी दिखाई दे रहीं हैं। उनके पीछे एक पोस्टर लगा हुआ है। पोस्टर में जिला कारगर मैनपुरी परिसर लिखा हुआ है। इसके नीचे बड़े-बड़े शब्दों में ‘संविधान शिल्पी व महान समाज सुधारक भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर’ लिखा दिखाई दे रहा है। इसी पोस्टर में डॉ अम्बेडकर का बड़ा सा फोटो लगा हुआ है। मंच पर भगवान बुद्ध और डॉ अम्बेडकर के चित्र भी रखे हुए हैं जिस पर माल्यार्पण किया गया है।
ये महिला मैनपुरी जेल की अधीक्षका कोमल मंगलानी हैं। भाषा और भाषण दोनों सुनिए और तय कीजिए कि इनका रवैया दुरुस्त है? pic.twitter.com/5gmMtws7Kr
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) May 6, 2023
वीडियो में सामने मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए अचानक ही कोमल मंगलानी गालियाँ देने लगीं। उन्होंने कहा, “बहन… कौन है ये। कौन बात कर रहा है वहाँ पे? साले तेरे को समझ में नहीं आ रहा है ? बुला इसको।” इस दौरान जेल सुपरिंटेंडेंट ने किसी यादव का नाम लिया। कोमल यहीं नहीं रुकी। उन्होंने आगे कहा, “गाली देने का मन करता है तुम लोगों को। इतनी वाहियात किस्म की श्रेणी है ये। मुफ्त का खाना खाने आए हैं। मुफ्त का खाना खा कर चले जाएँगे। इतनी सोच है हमारी। सिपाही हैं न, इतना ही सोच सकते हैं।”
DG ने दिए जाँच के आदेश
वायरल वीडियो का उत्तर प्रदेश के DG जेल ने संज्ञान लिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कोमल मंगलानी पर जाँच बिठाए जाने की जानकारी दी है। जेल अधीक्षिका सहारनपुर अमिता दुबे को जाँच कर के रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए गए हैं।
मीडिया में मैनपुरी जेल अधीक्षिका श्रीमती कोमल मंगलानी का एक वीडियो प्रसारित है जाँच अधिकारी श्रीमती अमिता दुबे वरिष्ठ जेल अधीक्षक सहारनपुर जेल नामित हैं उनकी रिपोर्ट पर कार्रवाई की जाएगी @dharmindia51 @ChiefSecyUP @navneetsehgal3 @DmMainpuri @STVRahul @mukulkumar123
— DG PRISONS U.P (@DgPrisons) May 6, 2023
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कार्यक्रम में जेल अधीक्षिका चंदा न मिलने से नाराज थीं। बताया जा रहा है कि सामने मौजूद स्टाफ से जेल अधीक्षक ने यह भी कहा कि 50, 100 रुपए तो आप बंदी को थप्पड़ मार कर ले लेते हैं पर बड़े शर्म की बात है कि जिन्होंने हमारे संविधान के लिए इतना कुछ किया उनके लिए आपके पास पैसे नहीं है।
बढ़ा विवाद तो दी सफाई
हालाँकि वायरल हो रहे वीडियो पर जेल अधीक्षिका कोमल मांगलानी का कहना है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। कोमल ने वीडियो को एडिटेड बताया है।
अब जब मामले ने तूल पकड़ लिया तो मैडम (जेल अधीक्षक मैनपुरी कोमल जी वायरल वीडियो को टैमपर्ड बता रही है खैर अब इस पर बोल भी क्या सकती है @myogiadityanath @DgPrisons @dgpup @UPGovt pic.twitter.com/y785QrybNF
— Raj Bahadur (@razzbsingh) May 6, 2023
वर्दी में बनाई हैं रील्स
जेल अधीक्षिका कोमल मंगलानी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ वीडियो भी साझा की हैं जिसमें एक रील वर्दी पहनते हुए म्यूजिक मिक्सिंग के साथ है। कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश में वर्दी वालों द्वारा रील्स बनाए जाने पर काफी विवाद खड़ा हुआ था।
फ़िलहाल सोशल मीडिया पर कोमल मंगलानी का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। कई नेटीजेंस जेल अधीक्षिका के शब्दों को आपत्तिजनक बताते हुए कार्रवाई की माँग कर रहे हैं।