पश्चिम बंगाल में 27 मार्च को पहले चरण का मतदान होना है। बीजेपी ने चुनाव मैदान में कुछ सांसदों को भी उतारा है। इनमें से एक नाम आसनसोल के सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो का भी है। वे टॉलीगंज से चुनाव लड़ रहे हैं।
बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट कर एक वीडियो शेयर किया है और तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) के कार्यकर्ताओं पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। घटना गुरुवार (मार्च 18, 2021) रात की है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि गुरुवार रात वह अपने काफिले के साथ भवानीपुर के बलवंत सिंह ढाबा पर पहुँचे। उनके गाड़ी से उतरने से पहले ही उत्तर कोलकाता के युवा टीएमसी सचिव वसीम अहमद के नेतृत्व में कुछ लोगों ने उनकी कार को घेर लिया और नारेबाजी करने लगे। केंद्रीय मंत्री ने टीएमसी कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन किसी ने भी उनकी बात नहीं सुनी।
(1/3) चुनाव प्रचार के बाद देर रात चाय के लिए भवानीपुर के बलवंत सिंग के ढाबे पर रुका था .. गाड़ी से उतरा भी नहीं था .. अचानक उत्तरी कोलकाता के युवा #TMC सचिव वसीम अहमद के नेतृत्व में कुछ लोगों ने कार के दूसरी तरफ से नारेबाजी शुरू कर दी। @BJP4Bengal @KailashOnline@Sunil_Deodhar pic.twitter.com/LJVl3kvCv1
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) March 19, 2021
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “चुनाव प्रचार के बाद देर रात चाय के लिए भवानीपुर के बलवंत सिंह ढाबे पर रुका था। गाड़ी से उतरा भी नहीं था। अचानक उत्तरी कोलकाता के युवा TMC सचिव वसीम अहमद के नेतृत्व में कुछ लोगों ने कार के दूसरी तरफ से नारेबाजी शुरू कर दी।”
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता हैकि बाबुल सुप्रियो भीड़ के बीच में अपने सुरक्षा गार्डों के साथ खड़े हुए हैं। वे वहाँ मौजूद लोगों से कहते हैं कि आप जिस भी पार्टी को सपोर्ट करते हों अपनी अपनी पार्टी की इज्जत करें, लेकिन जब कोई दूसरी पार्टी का नेता आपके बीच में आए तो कुछ भी ऐसा न करें जिससे उसके जाने के बाद आपस में झड़प हो।
गाड़ी को घेरकर नारेबाजी
बाबुल सुप्रियो ने उन्हें काफी समझाने की कोशिश की लेकिन टीएमसी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद बाबुल सुप्रियो अपनी गाड़ी में बैठ गए। वीडियो में दिख रहा है कि गाड़ी में बैठने के बाद टीएमसी के लोगों ने उनके गाड़ी को घेर लिया और नारेबाजी करते रहे।
(3/3) यह सब 2 मई को समाप्त होगा जब श्री @narendramodi जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में ‘खेल समाप्त ‘ और ‘ विकास होगा’ #BJPErOngikarSonarBangla pic.twitter.com/5aVfJ2uVOg
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) March 19, 2021
इस घटना पर बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट करते हुए लिखा कि गुंडागर्दी और मनमुटाव उत्पन्न करने वाला व्यवहार ही टीएमसी का असली चरित्र है और नेतृत्व सीएम ममता बनर्जी की तरफ से किया जा रहा है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि यह सब ज्यादा दिन अब पश्चिम बंगाल में नहीं चलने वाला। 2 मई को पीएम मोदी के नेतृत्व में यह सब खत्म हो जाएगा।