Sunday, December 22, 2024
Homeसोशल ट्रेंड'कश्मीर कश्मीरियों का है': 'Hyundai' और 'Kia' के बाद अब KFC ने फैलाया भारत...

‘कश्मीर कश्मीरियों का है’: ‘Hyundai’ और ‘Kia’ के बाद अब KFC ने फैलाया भारत विरोधी प्रोपेगेंडा, कहा- ‘आने वाले साल में…’

यह पहली बार नहीं पिछले साल भी KFC ने ऐसे ही भारत विरोधी एजेंडा चलाया था। तब रिलीज पोस्टर पर लिखा है, "कश्मीर सॉलिडेरिटी डे पर हम आपके साथ खड़े हैं, आपको यह एहसास दिलाने के लिए स्वतंत्रता आपका अधिकार है।"

‘Hyundai’, ‘Kia’ के बाद अब KFC पाकिस्तान ने ट्विटर और फेसबुक पर भारत विरोधी ज़हर उगलते हुए ‘कश्मीर कश्मीरियों का है’ की बात की है। कल से ही सोशल मीडिया पर हुंडई की कारस्तानी सामने आने के बाद भारत में उसका विरोध शुरू हो गया था। उसके बाद बवाल ‘Kia Motors Crossroads Hyderabad’ के ट्वीट पर होता रहा और अब KFC सामने आया है। जैसे लोगों ने कल हुंडई और ‘Kia’ के अंतरराष्ट्रीय और भारतीय ट्विटर हैंडल्स को टैग करके पूछा था कि इस पर उनकी क्या राय है? वैसे ही अब KFC निशाने पर है। लोग सोशल मीडिया पर इस अंतरराष्ट्रीय ऑउटलेट पर भड़के हुए हैं जो पाकिस्तान में भारत विरोधी एजेंडा चला रहा है।

KFC ने अपने पाकिस्तानी फेसबुक पेज से 5 फरवरी कश्मीर डे पर भारत विरोधी प्रोपेगेंडा फैलाते हुए एक तस्वीर शेयर किया जिसपर लिखा था, “कश्मीर कश्मीरियों का है!”

साथ ही पाकिस्तान से KFC ने कश्मीरियों को सम्बोधित करते हुए लिखा, “आपने हमारे इस विचार को कभी नहीं छोड़ा और हम आशा करते हैं कि आने वाले साल आपके लिए शांति लाए!”

हालाँकि, यह पहली बार नहीं पिछले साल भी KFC ने ऐसे ही भारत विरोधी एजेंडा चलाया था। तब रिलीज पोस्टर पर लिखा है, “कश्मीर सॉलिडेरिटी डे पर हम आपके साथ खड़े हैं, आपको यह एहसास दिलाने के लिए स्वतंत्रता आपका अधिकार है।”

KFC पाकिस्तान की इन हरकतों पर उसे ट्विटर सही सोशल मीडिया पर लताड़ा जा रहा है। लोग भारत विरोधी एजेंडा चलाने वाले इन कंपनियों का भारत में बहिष्कार की अपील कर रहे हैं।

बता दें कि इससे पहले ‘Kia’ के पाकिस्तानी ट्विटर हैंडल ने लिखा, “हम सब कश्मीर की आज़ादी के लिए एक होकर खड़े हैं।” कंपनी ने इसके साथ ही ‘5 फरवरी’ और ‘कश्मीर दिवस’ का हैशटैग भी लगाया। पाकिस्तान भारत विरोधी प्रोपेगंडा के लिए 5 फरवरी को ‘कश्मीर डे’ मनाता है।

इन कंपनियों का भारत विरोधी एजेंडा देखकर लोग भड़के हुए हैं। लोगों ने कहा कि पाकिस्तान से कई गुना अधिक कारें भारत में बिकती हैं, लेकिन इसके बावजूद ‘Kia’ कश्मीर पर पाकिस्तानी झूठ फैलाने में लगा हुआ है। ‘Kia’ से लोगों ने सवाल किया कि क्या उसने अब आतंकवादियों को फंडिंग करनी भी शुरू कर दी है? उस ट्वीट के साथ तस्वीर में पाकिस्तान का झंडा भी लगाया गया था। हालाँकि, विवाद होने के बाद ‘Kia’ के उस पाकिस्तानी हैंडल ने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया है। लेकिन, इसके लिए लोग माफ़ी की माँग कर रहे हैं।

पाकिस्तान में ‘आजाद कश्मीर’ के लिए अभियान चला रहा ‘Hyundai’

वहीं हुंडई पाकिस्तान (Hyundai Pakistan) ने भी एक ट्वीट किया था जहाँ से इस विवाद की शुरुआत हुई। ट्वीट कश्मीर को लेकर था। इस ट्वीट को लेकर भारत की ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई इंडिया (Hyundai Motor India) अब सवालों के घेरे में है। रविवार (6 फरवरी 2022) दोपहर से ही ट्विटर पर हैशटैग #BoycottHyundai के साथ ट्रेंड कर रही है। दरअसल, हुंडई पाकिस्तान ने शनिवार (5 फरवरी 2022) को ट्वीट किया था, “आइए हम अपने कश्मीरी भाइयों के बलिदान को याद करें और उनके समर्थन में खड़े हों, क्योंकि वे आजादी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।”

हुंडई पाकिस्तान का ट्वीट

यही ट्वीट अब भारत में हुंडई, kia और KFC के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है। हालाँकि आज पाकिस्तानी हुंडई की ओर से ‘आजाद कश्मीर’ पर विवादित ट्वीट आने के बाद और सोशल मीडिया पर #BoycottHyundai ट्रेंड होने के बाद अब भारत की हुंडई ने अपना एक बयान जारी किया है। लेकिन इस बयान में उन्होंने न तो भारतीय यूजर्स को ब्लॉक करने पर कोई माफी माँगी है और न ही पाकिस्तानी हुंडई पर एक्शन लेने की कोई बात कही है। इस बयान में सपाट तौर पर कंपनी ने ये दिखाया है कि वो भारत के लिए कितने प्रतिबद्ध हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘गृहयुद्ध छेड़ना चाहते हैं राहुल गाँधी’: कॉन्ग्रेस नेता को 7 जनवरी को बरेली की कोर्ट में हाजिर होने का आदेश, सरकार बनने पर जाति...

राहुल गाँधी ने अपनी पार्टी का प्रचार करते हुए कहा था कि यदि कॉन्ग्रेस केंद्र में सरकार बनाती है, तो वह वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण करेगी।

कानपुर में 120 मंदिर बंद मिले: जिन्होंने देवस्थल को बिरयानी की दुकान से लेकर बना दिया कूड़ाघर… वे अब कह रहे हमने कब्जा नहीं...

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने एलान किया है कि सभी मंदिरों को कब्ज़ा मुक्त करवा के वहाँ विधि-विधान से पूजापाठ शुरू की जाएगी
- विज्ञापन -