शनिवार (9 जनवरी 2021) की देर रात हमारे पड़ोसी मुल्क के तमाम शहरों में अँधेरा छा गया। देर रात अचानक कराची, लाहौर, रावलपिंडी, इस्लामाबाद और मुल्तान जैसे कई बड़े पाकिस्तानी शहरों में लाईट गुल हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स में इस ब्लैकआउट की मुख्य वजह पावर वितरण प्रणाली में गड़बड़ी बताई जा रही है। खैर वजह कुछ भी हो, इंटरनेट की एक बड़ी आबादी अब वजह के पीछे नहीं भागती है बल्कि मीम बनाने लगती है।
इसी कड़ी में नेटिज़न्स ने पाकिस्तान के घुप्प अँधेरे में डूब जाने पर खूब मीम ‘क्रिएट’ किया। जनता इतनी रचनात्मक हो गई कि ब्लैकआउट और सर्जिकल स्ट्राइक के बीच समानताएँ खोजने लगी। जिसमें कुछ मीम या कुछ रिएक्शन ऐसे थे, जिन पर हर सूरत में गौर किया जाना चाहिए।
एक व्यक्ति ने लिखा, “ब्लैकआउट भी एक तरह की सर्जिकल स्ट्राइक है। क्या आप मोदी जी का मास्टरस्ट्रोक देख सकते हैं? कैसे देख पाएँगे। वहाँ पहले से ही अँधेरा है।
#blackout surgical strike
— ✌️PeaceMonger ᴾᵃʳᵒᵈʸ ᴴᵃᵗᵉ (@PeaceMonger143) January 9, 2021
Wah #Modi wah can see the masterstroke Ofcourse not it’s dark 😬 pic.twitter.com/aUlEIuC7Q6
एक ट्विटर यूज़र ने तो सीधे लिख दिया कि भारत के लिए बिलकुल सही समय है एक और सर्जिकल स्ट्राइक करने का। पाकिस्तान में पूरी तरह ब्लैकआउट है।
Perfect time for India to effect another surgical strike on pak….
— SHANKAR BARADHWAJ (@shankar6763) January 9, 2021
It is complete #blackout in pak.☺️☺️☺️
एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, “पावर फेलियर होने पर ‘पाक सार’ ज़मीन की भोली जनता इस चिंता में पड़ जाती है कि कहीं भारत ने हमला तो नहीं कर दिया। इसका कारण एक ही है, ‘सर्जिकल स्ट्राइक’। हमने भले कौवा भी न मारा हो लेकिन जनता (पाकिस्तान की) तक संदेश पहुँच गया है।”
इसी ट्वीट के अगले हिस्से में लिखा गया है कि जिन्हें ऐसा लगता है कि सर्जिकल स्ट्राइक सफल नहीं हुई थी, उन्हें वाकई कुछ नहीं पता है।
In case of a power failure, if a commoner in the land of the pure gets worried that kahi India ne hamla to nahi kar diya, it’s because of the surgical strikes. Whether we killed a crow or nothing, the message has reached the intended audience. pic.twitter.com/M6U4cUAjWl
— Me (@semubhatt) January 9, 2021
एक यूज़र ने लिखा, “इम्मू मियाँ अपने ही पोर्किस्तान को सर्जिकल स्ट्राइक करने के लिए निकल पड़े। ब्लैकआउट में मिले अवसर”
Imu miya apne he Porkistan ko surgical strike karne ke liye nikala pade. #Blackout opportunities.
— Monisha # Stay Home 🇮🇳 (@monisha_yadav) January 9, 2021
Good night… Off to sleep 🌃😴 pic.twitter.com/AYjHK7qvdG
एक यूज़र ने बताया कि ब्लैकआउट होने के बाद पाकिस्तानी सेना सर्जिकल स्ट्राइक के डर से अलर्ट हो चुकी है।
#Blackout in Pakistan. Meanwhile Pakistani army on Red Alert due to fear of surgical strike by India #Pkmkb pic.twitter.com/lpRK6rs3IG
— Kunal (@being_moron) January 9, 2021
एक यूज़र ने तो भारत के एक नेता (केजरीवाल) को ब्लैकआउट की दिक्कत सही करने के लिए पाकिस्तान भेज दिया।
Surgical Strike 😎😂#blackout https://t.co/e7wsrrbikm
— 🚩🇮🇳 Aditya Prakash 🇮🇳🚩 (@prakash_aditya0) January 9, 2021
इस ट्वीट पर कुछ कहा नहीं जा सकता है और न ही इसकी व्याख्या की जा सकती है। इसे केवल महसूस किया जा सकता है, वह भी सिर्फ ‘पाकिस्तानी एयर फ़ोर्स द्वारा’।
Pakistan Air Force on red alert after #Blackout in Pakistan.
— Salar Kakar (@KakarSalar) January 9, 2021
Pak To India : pic.twitter.com/IfLM7YF673
इसी बीच पाकिस्तान से एक और बड़ी ख़बर सामने आई है, अफ़सोस की बात ये है कि उस ख़बर में भी पाकिस्तान का हासिल फजीहत ही है। यह ख़बर पाकिस्तान पर की गई भारत की कार्रवाई का पुख्ता सबूत भी है।
पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक आगा हिलाली ने एक टीवी शो में स्वीकार किया है कि 26 फरवरी 2019 को बालाकोट पर भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक में 300 आतंकी मारे गए थे। ये पूर्व राजनयिक टीवी चर्चाओं में नियमित रूप से पाकिस्तानी सेना का पक्ष रखते हैं। यह इमरान खान के दावे से बिलकुल विपरीत है, जिसमें उनका कहना था कि एयर स्ट्राइक में किसी की मृत्यु नहीं हुई थी।