बिहार में जारी राजनीतिक उठापठक जारी है। इस बीच तेज प्रताप यादव मुहर्रम पर अपनी एक हरकत के कारण सुर्ख़ियों में हैं। दरअसल, उन्होंने मातम वाले पर्व मुहर्रम के मौके पर मुस्लिमों को मुहर्रम की शुभकामनाएँ दी है। वहीं अक्सर अपने बयानों से सुर्ख़ियों में रहने वाले वाले कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने भी मुहर्रम की बधाई देकर एक और गलती कर दी है।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मातम के दिन दी मुहर्रम की बधाई… @adhirrcinc @sambitswaraj @naqvimukhtar @BJP4India #Congress #muharram2022 pic.twitter.com/t6H8FJWm2P
— राजेश कुमार/Rajesh Kumar (@rajeshemmc) August 9, 2022
हालाँकि, गलती करने के बाद जब जहाँ कॉन्ग्रेस नेता ने पोस्ट डिलीट कर दी, वहीं लालू के पुत्र तेजस्वी का मुहर्रम पर दी गई शुभकामना वायरल हो रही है।
बता दें कि डिलीट करने के बाद भी अधीर रंजन की मुहर्रम पर मुबारकबाद देती पोस्ट वायरल है। क्योंकि उनकी पोस्ट का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग कॉन्ग्रेस नेता को ट्रोल कर रहे हैं।
ANI की रिपोर्ट के अनुसार, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने भी मीडिया से बातचीत के दौरान मुहर्रम की बधाई दी है। न्यूज एजेंसी ANI ने उसका वीडियो भी जारी किया है।
वीडियो में तेज प्रताप यादव ने कहा, “मैं पूरे देश भर में मुहर्रम पर अपने सभी मुस्लिम भाइयों को बधाई देता हूँ। ढेर सारी शुभकामनाएँ।”
#WATCH बिहार: मैं मुहर्रम पर अपने सभी मुस्लिम भाइयों को शुभकामनाएं देता हूं: राजद नेता तेज प्रताप यादव, पटना pic.twitter.com/2uF8eHOmO3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2022
हालाँकि, यह पहला मौका नहीं है जब तेज प्रताप यादव अपने बयान के कारण मुश्किलों में फँसे हैं। इससे पहले भी वो कई उल्टे-सीधे बयान देते रहे हैं। फिलहाल, लोग तेज प्रताप यादव के मुहर्रम पर दिए गए बयान को लेकर उनकी आलोचना कर रहे हैं।
गौरतलब है कि मुहर्रम शोक मनाने का 10वाँ दिन होता है। ऐसे मौके पर बधाई देना वर्जित है। मुहर्रम को रोज ए आशूरा के नाम से भी जाना जाता है। बता दें कि मुहर्रम इस्लामी हिजरी वर्ष का पहला महीना होता है। हिजरी वर्ष का आरंभ इसी महीने से होता है। इस माह को इस्लाम के चार पवित्र महीनों में शुमार किया जाता है।