शशि थरूर ने मंगलवार को एक ट्वीट करके बताया कि उनके भतीजे ने अपने साथी के साथ मिलकर एक गेम बनाया है जो एक संदेहास्पद मृत्यु पर आधारित है। थरूर ने यह भी कहा कि इस गेम को खेलने वाले व्यक्ति को लंदन में हुई एक संदेहास्पद मृत्यु का खुलासा करना है। थरूर ने यह भी दावा किया कि गेमिंग की दुनिया में यह गेम ‘हिट’ होने वाला है।
My nephew @NihalTharoor (right) invented a game w/his colleague Ben that’s taking the gaming world by storm! You solve the mystery of a suspicious death in London by looking through clues on the victim’s mobile. #DeadMansPhone is officially live! https://t.co/QQ7qGrU9x3 pic.twitter.com/VuX2WB7VR8
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) March 30, 2021
थरूर के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया में उनका मजाक बन गया। इसके पीछे कारण है उनकी पत्नी की मृत्यु। दरअसल, काँग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर भी संदेहास्पद परिस्थितियों में मृत पाई गई थीं। सुनंदा की मृत्यु का आरोपित थरूर को माना जाता है। शशि थरूर पर अपनी पत्नी को ‘आत्महत्या के लिए’ उकसाने का आरोप लगा है।
थरूर के ट्वीट के बाद कई सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि क्या थरूर को अपने कमेंट में व्यंग्य दिखाई दे रहा है?
Do you see the irony in it https://t.co/OWI7bKcFB1
— Deepak Kumar (@imdeepakrk) March 30, 2021
Ironically 😂 https://t.co/kbbH8gkrFY
— rahul sharma (@rumandrumi) March 30, 2021
Irony 🤣🤣🤣 https://t.co/W8PDUoUlxg
— abcdef (@Chinmay_2001) March 30, 2021
एक अन्य यूजर ने कहा कि हम देख सकते हैं कि इस गेम को बनाने की प्रेरणा कहाँ से मिली।
We can clearly see, from where he got the inspiration for this creativity https://t.co/Fg3RKfH0Pk
— Viral R Patel વિરલ પટેલ (@PatelViral) March 30, 2021
अंकित जैन नाम के एक यूजर ने कहा कि सुनंदा पुष्कर केस में आशा की किरण दिखाई दी।
Some hope for Sunanda pushkar’s case. https://t.co/hQj0KgyMax
— अंकित जैन (@indiantweeter) March 30, 2021
So that game should solve sunanda pushkar case first https://t.co/tLKf5uxaEV
— sameera madabhushi (@sameerasame) March 30, 2021
गौरतलब है कि कॉन्ग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर 17 जनवरी 2014 को दिल्ली के लीला होटल में मृत अवस्था में पाई गई थीं। 16 जनवरी 2014 को सुनंदा ने ट्विटर के माध्यम से पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का जासूस होने और पति शशि थरूर से संबंध रखने का आरोप लगाया था। इसके कुछ ही घंटों के बाद सुनंदा की टाइमलाइन से ये ट्वीट डिलीट हो गए थे और अगले दिन सुनंदा होटल लीला पैलेस में मृत पाई गईं।