हाल ही में अपने शो के दौरान बैकग्रॉउंड में युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे को भावी राहुल गाँधी बताकर आजतक की एंकर अंजना ओम कश्यप एक बार फिर से ट्रोल हो गईं। उनकी इस गलती की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई, जिसमें साफ़ सुना जा सकता है कि वो आदित्य ठाकरे की बाइट के पीछे कह रहीं है, “यह शिवसेना का ‘राहुल गाँधी’ साबित होगा। लिखकर रख लीजिए।”
हालाँकि, बाद में अंजना ओम कश्यप द्वारा इस घटना के संबंध में ट्वीट करके खेद व्यक्त किया गया। उन्होंने अपने ट्विटर पर इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “आदित्य ठाकरे पर दिए गए मेरे जिस बयान को विद्वेष के साथ फैलाया जा रहा है वह एक निर्णय संबंधी चूक थी। मैं इसके लिए खेद व्यक्त करती हूँ। मेरे इस बयान का मेरे चैनल या नेटवर्क से किसी भी तरह का संबंध नहीं है।”
My remark on Aditya Thackeray which is being spread with malice was out of lapse of judgement. I regret it. This, by no means, reflects the views of the channel or the network.
— Anjana Om Kashyap (@anjanaomkashyap) September 21, 2019
यहाँ उल्लेखनीय है कि इस वीडियो क्लिप के वायरल होने के बाद लोगों ने तरह-तरह की बातें करते हुए अंजना ओम कश्यप को खूब खरी खोटी सुनाई। लेकिन कॉन्ग्रेस पार्टी के एक नेता ने तो हद ही कर दी, जब उन्होंने खुले आम एक महिला पत्रकार को अपने ट्वीट के जरिए हिंसात्मक नोटिस दिया।
दरअसल, कॉन्ग्रेस नेता और NSUI के पूर्व अध्यक्ष कुमार राजा ने अपने ट्वीट में लिखा, “कॉन्ग्रेस के सभी युवा साथियों से अपील है कि जो भी हो कोई नेता या अंजाना ओम कश्यप जैसे बिके हुए पत्रकार, अगर हमारे नेता के बारे में कोई बेहूदा टिप्पणी करते हैं, तो उसको मजबूती से जवाब मिलेगा उसके ही भाषा में और जरूरत पड़ने पर पिटाई भी। जय हिन्द।”
इस ट्वीट के बाद कुमार राजा के समर्थकों की इस पोस्ट पर भीड़ लग गई। लोगों ने न केवल अंजना की इस दौरान आलोचना की बल्कि इस पिटाई वाले संदेश पर लोग ये भी पूछने लगे कि ये कबसे शुरू करना है। किसी ने कहा, कॉन्ग्रेस की महिला नेत्रियों को सुष्मिता देव के नेतृत्व में आजतक के स्टूडियो में घुसकर अंजना का ‘यथोचित सत्कार’ करना चाहिए था तो किसी ने दूसरे दर्शकों से गुहार लगाई कि इस चैनल को देखना बंद करें।
हम गलत दिशा में जा रहे हैं , अभी चाहिए था कि @sushmitadevinc जी के नेतृत्व में @MahilaCongress की नेत्रियां @aajtak के स्टूडियो में घुंसकर @anjanaomkashyap का यथोचित सत्कार करती ! हमने आजतक ये नहीं किया है तभी दो पैसे की बिकाऊ एंकर अपनी हैसियत से ऊपर के बोल बोलकर भी चैन से है !
— Sri Krishna Hari (@SriKrishnahari1) September 22, 2019
एक ने तो कुमार राजा से ये तक कहा कि ये पिटाई वाला विकल्प आरक्षित रखा था, अब इसे आजमाइश में लाया जाए।
राजा साहिब,
— राकेश भारती (@Bharti208) September 22, 2019
क्यों नहीं जो अंतिम विकल्प आरक्षित रखा हमने, कुटाई वाला अजमायिश में लाया जाये।
हालाँकि, कॉन्ग्रेस नेता और उनकी इस इस खुली चेतावनी के बाद शिवसेना के नेता राहुल कालते ने कुमार राजा को उनके बयान पर घेरते हुए पार्टी की विचारधारा पर सवाल उठाए। उन्होंने लिखा, “राहुल गाँधी अपनी रैलियों में प्यार की राजनीति की बात करते हैं, और उनके युवा नेता महिला पत्रकार की पिटाई की तैयारी कर रहे है। कॉन्ग्रेस पार्टी जैसी ढोंगी पार्टी पूरे ब्रह्मांड में नही मिलेगी।”
.@RahulGandhi अपनी रैलियों में प्यार की राजनीति की बात करते हैं, और उनके युवा नेता महिला पत्रकार की पिटाई की तैयारी कर रहे है। कांग्रेस पार्टी जैसी ढोंगी पार्टी पूरे ब्रह्मांड में नही मिलेगी। https://t.co/EAV8TuFI6P
— Rahul Kalate (@Rahul_Kalate) September 22, 2019
बता दें कुमार राजा को इस संबंध में कोई फर्क़ नहीं पड़ा। बल्कि वो खुलकर अपनी हिंसात्मक संदेश का समर्थन कर रहे हैं और जो लोग उनके विरोध में बोल रहे हैं, वो उन्हें आपत्तिजनक भाषा में प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जिसका स्क्रीनशॉट एक यूजर ने राहुल कालते के ट्वीट में लगाया भी है।
I countered them and see how they replying. Even @rajazzmantra liking these replies.
— Its me (@kachori_samosa) September 22, 2019
Such a low level politics. pic.twitter.com/9OyArJv1M6