दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार (जून 1, 2020) को राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के बॉर्डर एक हफ्ते के लिए सील होंगे। इस दौरान केवल पास के जरिए जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग आवाजाही कर सकेंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में सैलून खोलने की अनुमति है। केजरीवाल के इस फैसले से खुश महिला पत्रकार सागरिका घोष ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ये उनके बालों की समस्या को लेकर लगाई गई गुहार का ही नतीजा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने नाई की दुकान और सैलून खोलने की इजाजत दी। सागरिका ने इसके लिए सीएम को धन्यवाद कहा।
Pl enjoy ur haircut https://t.co/OCI4MQDySc
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 1, 2020
सीएम केजरीवाल ने इसका जवाब देते हुए लिखा, “जाइए कटवा लीजिए।” दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रभारी प्रत्यूष कंठ का कहना है कि सीएम केजरीवाल ने महज 60 सेंकेंड के अंदर सागरिका के ट्वीट का जवाब दे दिया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि दिल्ली बीजेपी चीफ मनोज तिवारी लगातार सीएम से पूछ रहे हैं कि उन्होंने टीवी और प्रिंट विज्ञापनों, नए हॉस्पिटल बेड और वेंटीलेटर आदि पर कितने खर्च किए, मगर वो जवाब नहीं दे रहे हैं। उन्होंने सागरिका घोष से मदद माँगी है, क्योंकि सीएम केजरीवाल ने उन्हें तुरंत जवाब दिया।
.@sagarikaghose ji, can you please help us. @BJP4Delhi Prez @ManojTiwariMP has been repeatedly asking @ArvindKejriwal as to how much has he spent on TV/Print advertisements, new hospital beds, ventilators etc. No reply, while he takes 60 seconds to respond to you #SachBoloAAP pic.twitter.com/7uzTWnbM77
— Pratyush Kanth (@PratyushKanth) June 1, 2020
वहीं सोशल मीडिया पर भी इस ट्वीट को लेकर दिलचस्प प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। वोक श्री सनीचर नाम के एक यूजर ने लिखा, “बालों से दुखी महिला पत्रकार ने लगाई गुहार, केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा – ‘कटवा लीजिए”
बालों से दुखी महिला पत्रकार ने लगाई गुहार, केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा – ‘कटवा लीजिए’ pic.twitter.com/n3eqX4rHPt
— वोक श्री सनीचर 🌈 (@Ruchhan) June 1, 2020
एक यूजर ने लिखा, “आप स्वयं जाकर काटोगे?”
आप स्वयं जाके काटोगे?? 😜
— 🇮🇳 प्रिया राठौड़ 🇮🇳 (@lokarlorajniti) June 1, 2020
एक अन्य यूजर ने लिखा, “सेठजी को आम जनता की सुखकारी के आलावा सब कुछ मालूम है। सेठ एक खास बिरादरी के हेयर कट तक की सेवा कर देंगे। दंगाई बलात्कारी के लिए पैसे हैं। पैसे नहीं है तो सिर्फ आम नागरिक और दिल्ली के कर्मचारी के लिए। वरना 12 मिनट की कोरोना की समझ देनी हो पेपर में तीन-तीन पन्ने की ऐड पैसे तो हैं।”
सेठजी को आम जनता की सुखाकारी के आलावा सब कुछ मालूम है। सेठ एक खास बिरादरी के हैर कट तक की सेवा कर देंगे। दंगाई बलात्कारी के लिए पैसे है । पैसे नहीं है तो सिर्फ आम नागरिक और दिल्ली के कर्मचारी के लिए। वरना 12 मिनट की कोराना कि समझ देनी हो पेपर में तीन तीन पन्ने की ऐड पैसे तो हे।
— RAMSINH ZALA (@RAMSINHZALA14) June 1, 2020
आशीष सिंह माही नाम के यूजर लिखता है, “दिल्ली में कोरोना विस्फोट हुआ है और मुख्यमंत्री कह रहे हैं एन्जॉय करिए, इतनी संवेदनहीनता लाते कहाँ से हैं अरविंद केजरीवाल?”
दिल्ली में कोरोना बिस्फोट हुआ है और मुख्यमंत्री कह रहे हैं एन्जॉय करिये,
— Ashish Singh Mahi🇮🇳 (@ashishmahi4bjp) June 1, 2020
इतनी संवेदनहीनता लाते कहाँ से हैं @ArvindKejriwal ???
एक ने लिखा, “दिल्ली में लाश के ऊपर लाश रखी हुई है। अस्पतालों में मरीजों के इलाज की जगह नहीं है। पूरी दिल्ली खुल गई है। अब ऑटो में भी चार सवारी बैठ सकती है। आने वाला समय किस कदर होने वाला है। इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। लेकिन यह धूर्त बाल कटवाने की वकालत कर रहा है।”
दिल्ली में लाश के ऊपर लाश रखी हुई है अस्पतालों ने मरीजों के इलाज की जगह नहीं है पूरी दिल्ली खुल गई है अब ऑटो में भी चार सवारी बैठ सकती है आने वाला समय किस कदर होने वाला है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है लेकिन यह धूर्त बाल कटवाने की वकालत कर रहा है
— कीटाणु किलर (@KitanuKiller) June 1, 2020
एक यूजर लिखता है, “दिल्ली वालों के लिए साफ पानी सप्लाई के लिए भी कोई खास वर्ग आगे आकर इसी तरह माँग करे तो उनकी भी माँग पूरी हो सकती है।”
दिल्लीवालों को साफ पाइन का पानी सप्लाई के लिए भी कोई खास वर्ग आगे आकर इसी तरह मांग करे तो उनकी भी मांग पूरी हो सकती है
— ओमप्रकाश दहिया,सोनीपत, हरियाणा(मैं हिन्दू हूँ) (@omparkashdahiya) June 1, 2020
पत्रकार का पॉवर ! एक दिन पहले सैलून खोलने का ट्वीट दूसरे दिन सैलून खुल भी गया ख़ास बात ट्वीट कर के मुख्यमंत्री बता भी दिए जाइये सैलून खुल गया । यह फैसला उस वक़्त जब दिल्ली की सीमा सील की जा रही है । काश मज़दूरों के ट्वीट पर इसी तरह फौरन एक्टिव हए होते मुख्यमंत्री जी ।
— IQBAL AHMAD 🇮🇳 (@Iqbal_Inc) June 1, 2020
इकबाल अहमद नाम के शख्स ने लिखा, “पत्रकार का पॉवर! एक दिन पहले सैलून खोलने का ट्वीट दूसरे दिन सैलून खुल भी गया। खास बात कि ट्वीट कर के मुख्यमंत्री बता भी दिए जाइए सैलून खुल गया। यह फैसला उस वक़्त जब दिल्ली की सीमा सील की जा रही है। काश मज़दूरों के ट्वीट पर इसी तरह फौरन एक्टिव होते मुख्यमंत्री जी।”
CM Mr @ArvindKejriwal sir, kindly allow some hair cut services in Delhi. 🙏 pic.twitter.com/jpey4uTdSn
— Sagarika Ghose (@sagarikaghose) May 30, 2020
बता दें कि सागरिका घोष ने 30 मई को एक ट्वीट करते हुए सीएम केजरीवाल से गुहार लगाई थी कि दिल्ली में हेयर कट सर्विस को चालू कर दिया जाए।