दिल्ली पुलिस का ट्विटर हैंडल अपनी हाजिर जवाबी के लिए भी मशहूर है। इस बार दिल्ली पुलिस के ट्विटर हैंडल से अमेरिका के अरबपति कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk) के ट्वीट का मजेदार जवाब दिया गया है। दिल्ली पुलिस के जवाब से नेटिजन्स खुश हैं और इस जवाब को जमकर रीट्वीट किया जा रहा है। मस्क ने ट्विटर पर अपने बेटे लिल एक्स (Lil x) का एक सवाल पोस्ट किया था।
ट्विटर पर मस्क ने लिखा, “Lil x यह जानना चाहता है कि पुलिस स्क्वाड में पुलिस डॉग्स की तरह पुलिस कैट्स क्यों नहीं होती?” मस्क द्वारा गुरुवार (1 जून 2023) को किए गए इस ट्वीट पर एक से बढ़कर एक जवाब और मीम्स शेयर किए गए। उन सब में एक मजेदार जवाब दिल्ली पुलिस के ट्विटर हैंडल से भी दिया गया। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
मस्क के ट्वीट को कोट करते हुए दिल्ली पुलिस की तरफ से लिखा गया, “हाई एलन मस्क, कृपया लिल एक्स को बताईए कि पुलिस स्क्वाड में पुलिस कैट इसलिए नहीं होती क्योंकि उन्हें feline-y और ‘purr’petration की वजह से गिरफ्तार किया जा सकता है।”
Hi @elonmusk, please tell Lil X that there are no police cats because they might get booked for feline-y and 'purr'petration. https://t.co/W8CMMvYi9I
— Delhi Police (@DelhiPolice) June 2, 2023
दरअसल दिल्ली पुलिस के ट्विटर हैंडल से दिए गए जवाब में Felony और perpetration जैसे शब्दों को जवाब के लिए तोड़ा मरोड़ा गया है। Felony और perpetration दोनों शब्दों का अर्थ अपराध होता है। एक मजाकिया सवाल का मजाकिया अंदाज़ में ही जवाब देने की कोशिश की गई है। दिल्ली पुलिस के इस ट्वीट के बाद यूजर्स तारीफ करते नहीं थक रहे। एक यूजर ने इस ट्वीट को देख कहा कि पता लगाओ आजकल ये हैंडल कौन चलाता है, बिलकुल अलग माहौल बनाया हुआ है।
भाई पता लगाओ यह दिल्ली पुलिस का ट्विटर हैंडल कौन चला रहा है, पूरा अलग ही माहौल बना रहे हैं आज कल महोदय🤣🤣
— Chaudhary Sakhawat (@SakhawatCh0dhri) June 2, 2023
इसके पहले पाकिस्तानी अदाकारा सहर शिनवारी के एक ट्वीट पर दिल्ली पुलिस के ट्विटर हैंडल से मजेदार जवाब दिया गया था। शिनवारी ने अपने देश में हिंसा और आगजनी के बीच 9 मई 2023 को एक ट्वीट किया था। उसने लिखा था, “क्या किसी को दिल्ली पुलिस का ऑनलाइन लिंक पता है। मुझे भारत के प्रधानमंत्री और खुफिया एजेंसी रॉ के खिलाफ शिकायत दर्ज करवानी है। ये मेरे देश पाकिस्तान में अशांति और आतंकवाद फैला रहे हैं। अगर भारत की अदालतें स्वतंत्र हैं, जैसा वे दावा करते हैं तो मुझे यकीन है कि भारत का सुप्रीम कोर्ट मुझे इंसाफ दिलाएगा।”
We are afraid we still do not have jurisdiction in Pakistan.
— Delhi Police (@DelhiPolice) May 9, 2023
But, would like to know how come you are tweeting when the internet has been shut down in your country! https://t.co/lnUCf8tY59
पाकिस्तानी हिरोइन के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए दिल्ली पुलिस ने लिखा, “पाकिस्तान हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है। लेकिन हम जानना चाहते हैं कि जब आपके देश में इंटरनेट सेवाएँ बंद कर दी गई हैं तो आप ट्वीट कैसे कर रही हैं।”