सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक का नाम बदलकर ‘मेटा’ कर दिया गया है। दरअसल, फेसबुक के फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग भविष्य के वर्चुअल रियलिटी विजन (मेटावर्स) को देखते हुए ऐसा नाम रखा है। हालाँकि, यूजर्स को यह नाम कुछ जम नहीं रहा है। यही कारण है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर फेसबुक के नए नाम का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।
इसको लेकर लोग मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं। वहीं, कई लोग कह रहे हैं कि फेसबुक रीब्रांडिंग करके मुख्य मुद्दों से ध्यान भटका रहा है। एक यूजर ने एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ”अल्लाह माफ करे बहुत मनहूस लग रहे हो.. मत करो… रहने दो।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “मेटा की जगह मीट नाम बढ़िया है।”
Meat is good pic.twitter.com/PYQSw7RCz4
— Mohamed Enieb (@its_menieb) October 28, 2021
अतीव आनंद ने लिखा, ”ज़ुकरबर्ग ने फेसबुक का नाम बदल कर ‘मेटा’ कर दिया। अगर ये कंपनी सोनिया गाँधी की होती तो वो ‘बेटा’ करती।”
ज़ुकरबर्ग ने फेसबुक का नाम बदल कर ‘मेटा’ कर दिया…
— अतीव आनंद (@Ateev_Anand) October 29, 2021
अगर ये कंपनी सोनिया गांधी की होती तो वो ‘बेटा’ करती…
😂😂☝🏻
अजय साहनी नाम के यूजर ने लिखा, ”मार्क जुकरबर्ग ने योगी आदित्यनाथ से प्रभावित होकर ‘फेसबुक’ का नाम बदलकर ‘मेटा’ रख दिया।”
मार्क जुकरबर्ग ने योगी आदित्यनाथ से प्रभावित होकर ‘फ़ेसबुक’ का नाम बदलकर ‘मेटा’ रख दिया।
— Ajay Sahani🇮🇳 (@ajaysahani148) October 29, 2021
🤩😀🥰🥰🤭🤭🤗🎉💐💐 @whokumargaurav @facebookapp pic.twitter.com/aJOe2ylgXx
ये headline ऐसे भी हो सकती थी –
— Sukesh Ranjan (@RanjanSukesh) October 29, 2021
जुकरबर्ग ने ली योगी आदित्यनाथ से प्रेरणा….. फेसबुक का नाम बदलकर किया मेटा 😀😀 pic.twitter.com/xu9mJzDgvL
एक अन्य यूजर ने लिखा, ”फेसबुक ने भी अपना नाम बदल कर ‘मेटा’ रख लिया, पर चमचे अपना अध्यक्ष नहीं बदल पाए।”
फेसबुक ने भी अपना नाम बदल कर “मेटा” रख लिया,
— Lavi K Verma (@LaviKVerma1) October 29, 2021
पर चमचे अपना अध्यक्ष नही बदल पाए।
😂😂
आशुतोष श्रीवास्तव नाम के एक यूजर ने लिखा, ”मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक के मसलों को सुलझाने के लिए ‘मेटा’ नाम का सहारा लिया है।”
Mark Zuckerberg got innovative idea how to deal Facebook via #Meta pic.twitter.com/S8YUBWiQHW
— Ashutosh Srivastava (@ashutosh_sri8) October 29, 2021
बता दें कि फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने फेसबुक इंक (फेसबुक कंपनी का पहले का नाम) कंपनी का नाम बदलकर गुरुवार (28 अक्टूबर, 2021) को मेटा (Meta) कर लिया है। फेसबुक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सिलसिलेवार ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। एक ट्वीट में कंपनी ने कहा, “जिन ऐप्स- इंस्टाग्राम, मैसेंजर और वॉट्सऐप- को हमने बनाया है, उनके नाम वहीं रहेंगे।” विभिन्न ऐप और तकनीकों को इस नए ब्रांड के तहत लाया जाएगा। हालाँकि, कंपनी अपना कारपोरेट ढाँचा नहीं बदलेगी।