Friday, November 22, 2024
Homeसोशल ट्रेंडहोली खेलता कसाब, साईंभक्त लादेन और PUBG खेलते आतंकी: लोगों ने 'फॉल्ट न्यूज़' के...

होली खेलता कसाब, साईंभक्त लादेन और PUBG खेलते आतंकी: लोगों ने ‘फॉल्ट न्यूज़’ के यूँ लिए मजे

एक ट्विटर यूजर ने तो आतंकी मसूद अज़हर और कथित कॉमेडियन कुणाल कमरा के फोटो को मिक्स करते हुए लिखा कि 'ऑल्टन्यूज़' ये साबित करने की कोशिश करता कि मसूद माइक पर स्टैंड-अप कॉमेडी कर रहा है।

ख़ुद को फैक्ट-चेकिंग वेबसाइट बताने वाले ‘ऑल्टन्यूज़’ ने फैक्ट-चेक करने के नाम पर इतना गंध फैलाया है कि अब लोग भी उससे तंग आ गए हैं। इस प्रोपेगेंडा पोर्टल के दोनों संस्थापक प्रतीक सिन्हा और ज़ुबैर का पूरा समय सोशल मीडिया पर लोगों से लड़ाई-झगड़ा करते हुए बीतता है। अब आम लोग भी इस पोर्टल की करतूतों से परेशान हो चुके हैं। जिहादियों, आतंकियों, हिन्दू विरोधियों और विपक्षी नेताओं को बचाने की होड़ में ‘ऑल्टन्यूज़’ कई बार हद पार कर चुका है और उसने उलटा-सीधा फैक्ट-चेक कर के लोगों के दिमाग में गोबर भरने की कोशिश की है।

ट्विटर पर आज काफी देर तक ‘फेक इट लाइक ऑल्टन्यूज़’ ट्रेंड में रहा। इस दौरान यूजर्स ने विभिन्न मीम्स के जरिए ये दिखाने का प्रयास किया कि प्रतीक सिन्हा और ज़ुबैर की वेबसाइट कैसे फैक्ट-चेक के नाम पर अपने गिरोह विशेष के लोगों का बचाव करती है। यहाँ हम उनमें से 5 ऐसे मीम्स लेकर आ रहे हैं, जो लोगों की क्रिएटिविटी का उदाहरण तो हैं ही, साथ ही मीडिया में कुकुरमुत्ते की तरह उग आए ‘ऑल्टन्यूज़’ जैसे प्रोपेगंडा पोर्टलों की पोल भी खोलते हैं।

1.) वो पत्थरबाज थोड़े हैं, गेंदबाज हैं

एक व्यक्ति ने पुलिस के ख़िलाफ़ हिंसा करने वालों का बचाव करने का आरोप लगाते हुए दिखाया कि कैसे ‘ऑल्टन्यूज़’ किसी पत्थरबाज का बचाव कर सकता है। वो पत्थरबाज की तस्वीर को क्रिकेट के मैदान में फिट कर देगा और कहेगा कि देखो, ये तो बेचारा गेंदबाज है, जो बॉलिंग कर रहा था।

2. कसाब गोली नहीं चला रहा था, होली खेल रहा था

मुंबई में नवम्बर 2008 में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब को ज़िंदा पकड़ा गया था। लेकिन, एक ट्विटर यूजर का दावा है कि ‘ऑल्टन्यूज़’ उसे भी निर्दोष साबित करने की कोशिश करता। कैसे? सीधा है, कसाब के हाथ में बन्दूक को गायब कर उसकी जगह पिचकारी डाल दीजिए। प्रोपेगेंडा पोर्टल फोटोशॉप के जरिए ऐसा करने में देरी नहीं करेगा।

3. जामिया के पत्थरबाजों के बचाव में

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के पत्थरबाजों को लाइब्रेरी में घुसते हुए देखा गया। उनके हाथों में पत्थर थे। ‘ऑल्टन्यूज़’ सीएए विरोधियों को लगातार बचाता रहा है। लाइब्रेरी के पूरे सीसीटीवी फुटेज को देख कर वो भी पत्थरबाज छात्र को बचाने के लिए नया तर्क लेकर आ जाता। एक यूजर के अनुसार, ‘ऑल्टन्यूज़’ कह सकता है कि उक्त उपद्रवी के हाथ में पत्थर नहीं, तकनीकी रूप से एक ऐसा एडवांस्ड मोबाइल फोन है, जिसे बनाने के लिए सैमसंग और एप्पल जैसी कम्पनियाँ भी तरस रही हैं।

4. पत्थर नहीं, उपद्रवियों के हाथ में पर्स है

जामिया के एक धड़े ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे उपद्रवी के हाथ में पत्थर नहीं है, वो पर्स है। एक सोशल मीडिया यूजर ने दिखाया कि ‘ऑल्टन्यूज़’ की नज़र में पर्स को पत्थर और पत्थर को पर्स देखा जाता है। ये देखिए मीम:

5. साईं बाबा का भक्त लादेन

ओसामा बिन लादेन अगर जिन्दा होता, तो ‘ऑल्टन्यूज़’ उसे बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ता। ऐसा हम नहीं, सोशल मीडिया पर लोग लोग कह रहे हैं। ‘ऑल्टन्यूज़’ आतंकी संगठन अलकायदा के संस्थापक ओसामा की इस तस्वीर को दिखा कर लिखता कि इसमें ओसामा प्रवचन दे रहा है। वो एक उँगली दिखा कर कह रहा है- सबका मालिक एक। अर्थात, ओसामा भी साईंभक्त निकला।

इन सबके अलावा सोशल मीडिया पर ‘ऑल्टन्यूज़’ की करतूतों का मजाक बनाते हुए कई और मीम्स भी शेयर हुए, इस लिंक पर क्लिक कर के देख सकते हैं। एक ट्विटर यूजर ने तो आतंकी मसूद अज़हर और कथित कॉमेडियन कुणाल कमरा के फोटो को मिक्स करते हुए लिखा कि ‘ऑल्टन्यूज़’ ये साबित करने की कोशिश करता कि मसूद माइक पर स्टैंड-अप कॉमेडी कर रहा है। एक अन्य ट्विटर यूजर ने हथियारबंद नकाबपोश आतंकियों की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘ऑल्टन्यूज़’ इन्हें रियल लाइफ में PUBG गेम खेलने वाला बताता।

संख्या नहीं गिनाएँगे, सैकड़ों प्रदर्शनकारी बताएँगे: AltNews ने किया शाहीन बाग़ के सन्नाटे का फर्जी फैक्ट चेक

AltNews की नई करतूत: अलीगढ़ मामले में SSP के नाम से छापे झूठे बयान

Scroll, AltNews और पत्रकारिता के ‘एलीटिस्ट’ समुदाय विशेष को ब्रिटिश हेराल्ड के अंसिफ अशरफ़ का जवाब

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

सालों तक मर्जी से रिश्ते में रही लड़की, नहीं बनता रेप का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की FIR: कहा- सिर्फ ब्रेक अप हो...

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में शादी के झूठे वादे के आधार पर किए गए रेप की FIR को खारिज कर दिया और आरोपित को राहत दे दी।

AAP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए निकाली पहली लिस्ट, आधे से ज्यादा बाहरी नाम, 3 दिन पहले वाले को भी टिकट: 2 पर...

AAP ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इनमें से 6 उम्मीदवार भाजपा और कॉन्ग्रेस से आए हुए हैं।
- विज्ञापन -