इजरायल और फिलिस्तीनी आंतकियों के बीच संघर्ष लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच शुक्रवार (14 मई 2021) को पूर्व पोर्न-स्टार मिया खलीफा ने गलती से इजरायल के विरोध में एक बिना एडिट किया हुआ पोस्ट ट्वीट कर दिया। उनकी इस गलती पर सोशल मीडिया पर नेटिजन्स ने उन्हें घेर लिया।
दरअसल, फिलिस्तीनी आतंकी समूह हमास की तरफ से जारी हमलों के बीच इजरायल की जवाबी कार्रवाई में गाजा में अब तक 137 लोगों की मौत हो चुकी है। मारे गए लोगो में हमास का कमांडर और उसके कई साथी भी शामिल हैं। गाजा के अंदर इस्लामिक आतंकी समूहों के खिलाफ हवाई हमले करने के लिए पूर्व पोर्न-स्टार मिया खलीफा ने इजरायल और अमेरिका के खिलाफ ट्विटर का सहारा लिया है।
एक ट्वीट में खलीफा ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें स्कूलों और रिफ्यूजी कैंप में मरने वालों से ज्यादा नेतन्याहू को अपने पुराने सैन्य हथियारों को बेचने की चिंता सता रही है।
यहाँ खास बात यह है कि अपने ट्वीट के अंत में मिया खलीफा ने लिखा कि ट्वीट भेजें (send tweet)। हालाँकि, शुरुआत में सोशल मीडिया यूजर्स इसे समझ नहीं पाए कि आखिर वह कहना क्या चाहती हैं? लेकिन थोड़ी बाद नेटिजन्स को यह बात समझ आ गई कि वह ये सब किसके तहत कर रही हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स ने बताया कि मिया खलीफा का इजरायल की निंदा करने वाला लेटेस्ट ट्वीट एक “वेल प्लान्ड ट्वीटस्टॉर्म” का हिस्सा हो सकता है। खलीफा ने अनजाने में एक बिना एडिट किया हुआ ट्वीट पोस्ट करके खुद को सोशल मीडिया पर बेनकाब कर दिया। कई यूजर्स का मानना है कि वह कुछ इजरायल विरोधी अभियान का हिस्सा हो सकती हैं।
एक यूजर्स ने कहा कि मिया खलीफा ने फिलिस्तीन के लिए कोई दुख नहीं जताया है, इसके बजाय वह इजरायल विरोधी ट्वीट पोस्ट कर रही थी, जो शायद उन्हें ट्विटर ‘टूलकिट’ के रूप में भेजे गए थे।
You can get money to tweet but you can’t buy brain and wisdom.
— Satish Marathe (@MaratheSatish13) May 15, 2021
You forgot to remove “send tweet”.
Send tweet pic.twitter.com/OXZiacbUGE
— VIK (@Vik___________) May 15, 2021
सोशल मीडिया पर अपनी गलती सबके सामने आने के बाद मिया खलीफा ने अजीब सा स्पष्टीकरण देकर अपना बचाव करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि मुझे ये लगा कि ट्वीट भेजें का मतलब वह ट्वीट है, जिसे इंटरनेट की भाषा में पूर्ण विराम के लिए यूज किया जाता है।
Because “send tweet” and “that’s the tweet” are colloquial-internet slang for “full stop”, you out of touch psychopath.
— Mia K. (@miakhalifa) May 15, 2021
बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब मिया खलीफा इस तरह के पेड सोशल मीडिया ट्रेंड में शामिल हुई हैं। इससे पहले भी वह भारत में तथाकथित किसान प्रदर्शनकारियों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करने के लिए अमेकिन पॉप सिंगर रिहाना और पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के साथ सोशल मीडिया पर सामने आई थीं। उन्होंने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किए थे और सरकार के विरुद्ध सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन दिया था, जिसको लेकर एक्टिव यूजर्स ने जोरदार प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।