ट्विटर पर नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने पी चिदंबरम की जमानत के लिए ‘Enlargement’ शब्द का प्रयोग किया, जो कि एक ‘Highly technically legal term’ है, लेकिन कई लोगों ने समझा कि वो पी चिदंबरम के लिए अजीबोगरीब भाषा (अश्लील) का प्रयोग कर रहे हैं। दरअसल, लोगों ने समझा कि अधीर रंजन कह रहे हैं कि पी चिदंबरम का बहुत बड़ा (क्या?) हो गया है और ये सच्चाई की जीत है। इसे लेकर लोगों ने कई फनी ट्वीट्स किए।
Enlargement of @PChidambaram_IN ji has eloquently proved that at the end of the day truth prevails upon, he is iŕresistible
— Adhir Chowdhury (@adhirrcinc) October 22, 2019
ट्विटर पर लोगों ने ऐसा समझा कि इस ट्वीट में अधीर रंजन का सीधा कहना है कि पी चिदंबरम का ‘बहुत बड़ा हो गया है’। उनके इस ट्वीट के बाद लोगों ने पूछा कि आखिर पी चिदंबरम के पास ऐसा क्या है, जो बड़ा हो गया है और उससे उनका आकर्षण बढ़ गया है? एक ट्विटर यूजर ने ‘वेलकम’ फिल्म के अक्षय कुमार के डायलॉग का प्रयोग करते हुए पूछा ,’भाई साहब, ये किस लाइन में आ गए आप?‘
Aisa lag rah hai jaise koi Kamuk Patrika ke Sampadak the pahle..
— ?? Prabhat Yadav ?? (@prabhatkumar76) October 22, 2019
एक अन्य ट्विटर यूजर ने पूछा कि क्या अधीर रंजन इससे पहले किसी कामुक पत्रिका के संपादक थे? एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज़ में अंदेशा जताया कि ऐसी अंग्रेजी का प्रयोग करने पर कहीं चिदंबरम पर एकाध केस और न हो जाए!
ऐसी अंग्रेजी बोलते रहे तो चिदम्बरम जी पर दो केस और हो जाएंगे चौधरी साब, बंगाली में बेल दिलवा दो दादा, अंग्रेजी में एनलार्जमेंट काहे कर रहे हो ?
— मोदी प्रचारक भिक्षु (@BuddhuJeevi) October 22, 2019
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा आईएनएक्स घोटाले मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को जमानत मिल गई है। हालाँकि, चिदंबरम अब भी घर नहीं जा पाएँगे, क्योंकि उन्हें ये राहत सीबीआई द्वारा दायर केस में मिली है। जबकि वह अब भी प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं। यहाँ बता दें कि आईएनएक्स घोटाले मामले में सीबीआई और ईडी ने चिदंबरम पर अलग-अलग केस फाइल किया हुआ है।