Friday, November 15, 2024
Homeसोशल ट्रेंडपाकिस्तान में 'आजाद कश्मीर' के लिए अभियान चला रहा 'Hyundai', भारत में लोगों को...

पाकिस्तान में ‘आजाद कश्मीर’ के लिए अभियान चला रहा ‘Hyundai’, भारत में लोगों को कर रहा ब्लॉक: लोगों ने की बायकॉट की अपील

"आइए हम अपने कश्मीरी भाइयों के बलिदान को याद करें और उनके समर्थन में खड़े हों, क्योंकि वे आजादी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।" - 'हुंडई पाकिस्तान' की यह पोस्ट अब उनके लिए भारी पड़ रही।

हुंडई पाकिस्तान (Hyundai Pakistan) ने एक ट्वीट किया। ट्वीट कश्मीर को लेकर था। इस ट्वीट को लेकर भारत की ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई इंडिया (Hyundai Motor India) अब सवालों के घेरे में है। रविवार (6 फरवरी 2022) दोपहर से ही ट्विटर पर हैशटैग #BoycottHyundai के साथ ट्रेंड कर रही है।

हुंडई पाकिस्तान का ट्वीट

दरअसल, हुंडई पाकिस्तान कंपनी ने शनिवार (5 फरवरी 2022) को ट्वीट किया था, “आइए हम अपने कश्मीरी भाइयों के बलिदान को याद करें और उनके समर्थन में खड़े हों, क्योंकि वे आजादी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।” यही ट्वीट अब भारत में हुंडई के लिए सिरदर्द बन गई है।

हुंडई पाकिस्तान ने अपने ट्विटर हैंडल पर #KashmirSolidarityDay का इस्तेमाल किया है, जो ‘कश्मीर एकजुटता दिवस’ को संबोधित कर रहा है। हालाँकि, इस ट्वीट को देखने के बाद भारतीय ट्विटर यूजर्स बेहद आक्रोशित हैं।

हुंडई पाकिस्तान का ट्वीट

इस ब्रांड को लेकर नेटिज़न्स रविवार दोपहर से #BoycottHyundai ट्रेंड करा रहे हैं, जिसकी वजह से यह चर्चा में आ गया है। गब्बर के नाम से मशहूर एक यूजर ने लिखा, “इन ब्रांड्स को राजनीति से दूर रहना चाहिए।”

श्रुति नाम की यूजर ने लिखा,”पाक के लिए आजाद कश्मीर? सच में हुंडई, तुम्हारी पोस्ट पर शर्म आती है। इस हुंडई का बहिष्कार करने का समय आ गया है। उस भिखारी देश में ही रहो और तुम भी भिखारी बन जाओ।”

एक यूजर ने लिखा, “कश्मीर पर स्टैंड पूछने वाले लोगों को ब्लॉक करना और यह मत भूलना कि नेटफ्लिक्स और फैबइंडिया ने भी भारतीयों की भावनाओं के साथ खेलने की कोशिश थी, उसके बाद उनका क्या हाल हुआ था।”

हुंडई पाकिस्तान का इंस्टा पोस्ट

बता दें कि सोशल मीडिया पर ‘हुंडई पाकिस्तान’ ने नेटिजन्स का आक्रोश को देखते हुए अब इस पोस्ट को ट्विटर से डिलीट कर दिया गया है। लेकिन इंस्टाग्राम पर अभी भी यह पोस्ट है।

हुंडई इंडिया सवाल कर रहे लोगों को कर रही ब्लॉक

इस पूरे प्रकरण में यह दिलचस्प है कि हुंडई इंडिया का हुंडई पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं (कंपनी एक है, लेकिन अलग-अलग देश के कारण अलग-अलग बिजनस मॉडल, अलग-अलग अधिकारी) है फिर भी वो इस मुद्दे पर अभी तक चुप्पी साधे हुए है।

हुंडई इंडिया सवाल कर रहे लोगों को कर रही ब्लॉक

सोशल मीडिया पर जो लोग हुंडई इंडिया से सवाल कर रहे हैं, उनको कश्मीर मसले पर अपनी बात रखने के बजाय कंपनी ब्लॉक कर रही है। अप्रत्यक्ष तौर पर इसे कश्मीर पर हुंडई पाकिस्तान का ही पक्ष माना जाएगा। यही कारण है कि भारत में लोग ट्विटर पर #BoycottHyundai को ट्रेंड करवा रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘भंगी’, ‘नीच’, ‘भिखारी’ जातिसूचक नहीं, राजस्थान हाई कोर्ट ने SC/ST ऐक्ट हटाया: कहा- लोक सेवकों की जाति के बारे में अनजान थे आरोपित, कोई...

राजस्थान हाई कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा कि 'भंगी', 'नीच', 'भिखारी', 'मंगनी' आदि किसी जाति के नाम नहीं है।

UPPSC अब कैसे लेगा RO-ARO और PCS की परीक्षा, पुराने पैटर्न को मंजूरी देने के बाद कैसे होगा एग्जाम, क्या होगी नई तारीख: जानें...

आयोग के प्री परीक्षा को एक दिन में करवाने पर सहमत होने और RO/ARO को लेकर विचार करने के बाद भी अभ्यर्थी प्रयागराज से नहीं हिल रहे हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -