Sunday, November 24, 2024
Homeसोशल ट्रेंडनजीब भाई बुरे धुले: 'इंदिरानगर का गुंडा' पर ऊँगली कर रहा था पाकिस्तानी पत्रकार,...

नजीब भाई बुरे धुले: ‘इंदिरानगर का गुंडा’ पर ऊँगली कर रहा था पाकिस्तानी पत्रकार, वेंकटेश प्रसाद ने उड़ा दी गिल्ली

"नहीं नजीब भाई। कुछ उपलब्धियाँ बाद के लिए रख ली थी। इंग्लैंड में हुए अगले वर्ल्ड कप में मैंने मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ 27 रन देकर पाँच विकेट लिए थे। उनकी टीम 228 रन भी नहीं बना पाई थी। गॉड ब्लेस यू।"

क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान प्लेटफॉर्म CRED के विज्ञापन में नए अंदाज से राहुल द्रविड़ ने इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है। अब दक्षिण के एक और पूर्व क्रिकेटर अपने अंदाज की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। ये हैं टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद।

प्रसाद ने एक ट्वीट किया जिसमें 1996 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी बल्लेबाज आमिर सोहेल को बोल्ड करने की तस्वीर थी। इसके साथ उन्होंने राहुल द्रविड़ के चर्चित विज्ञापन का कैप्शन इंदिरानगर का गुंडा दिया। इस ट्वीट पर पाकिस्तानी खेल पत्रकार नजीब उल हसनैन ने प्रसाद को ट्रोल करने की कोशिश की। लेकिन, यह उन्हें भारी पड़ गई।

प्रसाद के ट्वीट पर हसनैन ने लिखा, “यह उनके करियर की एकमात्र उपलब्धि है।”

प्रसाद ने इसका जवाब देते हुए लिखा, “नहीं नजीब भाई। कुछ उपलब्धियाँ बाद के लिए रख ली थी। इंग्लैंड में हुए अगले वर्ल्ड कप में मैंने मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ 27 रन देकर पाँच विकेट लिए थे। उनकी टीम 228 रन भी नहीं बना पाई थी। गॉड ब्लेस यू।”

90 के दशक में जवागल श्रीनाथ के साथ मिलकर प्रसाद भारतीय गेंदबाजी की कमान सँभालते थे। उन्होंने आमिर सोहेल की जो तस्वीर ट्वीट की थी उस मैच की यादें आज भी लोगों के जेहन में कैद है। उस मैच में भारत ने 8 विकेट पर 287 रन बनाए थे। नवजोत सिंह सिद्धू ने 93 और अजय जडेजा ने ताबड़तोड़ 45 रन की पारी खेली थी। जवाब में पाकिस्तान ने भी ताबड़तोड़ शुरुआत की थी। लेकिन सोहेल की गिल्ली उड़ते ही मैच पूरी तरह पलट गया था।

वहीं चर्चित विज्ञापन में जाम में फँसने के बाद शांत स्वभाव के द्रविड़ का धैर्य जवाब देते दिखाया गया है। उन्हें इतना गुस्सा आता है कि बगल में खड़ी कार का मिरर तोड़ते हुए वह चिल्लाते हैं, “इंदिरानगर का गुंडा हूँ मैं।” द्रविड़ के इस अवतार को लेकर उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने चुटकी लेते हुए कहा था कि यह उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों में से एक था। वहीं विराट कोहली ने लाफिंग इमोजी के साथ ट्वीट कर कहा था, “राहुल भाई का ये अंदाज कभी नहीं देखा।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

UP की जिस सीट पर 64% मुस्लिम, वहाँ BJP के ‘रामवीर’ ने सबकी करवा दी जमानत जब्त: जानिए क्यों है यह जीत खास, क्या...

मुरादाबाद के मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट पर भाजपा के ठाकुर रामवीर सिंह की प्रचंड जीत ने भाजपा-संघ को आत्मविश्वास से भर दिया है।

वादा अच्छी जिंदगी का, पर भोजन को भी मोहताज: इस्लामी मुल्कों में घुट रही पंजाब की लड़कियों की सिसकियाँ, कुछ ही लौट पाती हैं...

पंजाब के एक दर्जन से अधिक जिलों की 100 से अधिक महिलाएँ पिछले 2 वर्षों में खाड़ी देशों लौट कर वापस आई हैं जिन्हे प्रताड़ित किया गया था।
- विज्ञापन -