जम्मू-कश्मीर के रियासी में हुए आतंकी हमले में 10 हिंदू श्रद्धालुओं ने अपनी जान गँवा दी है लेकिन अभी तक किसी भी ‘All Eyes On Rafah’ वाली गैंग ने आतंकी हमले पर कुछ नहीं बोला है। इस घटना ने जहाँ इस गिरोह का दोहरा चेहरा उजागर किया है,वहीं मेटा के इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर हिंदुओं की आवाज दबाने वाले रवैये को भी जगजाहिर किया है। इंस्टा ने अपने प्लेटफॉर्म पर #Alleyesonreasi को ही ब्लॉक कर दिया है।
जी हाँ, अगर आप अपने इंस्टाग्राम से इस हैशटैग के साथ पोस्ट डालेंगे और सोचेंगे कि ये ट्रेंड पकड़ेगा तो ऐसा नहीं होने वाला, क्योंकि इंस्टा ने इस हैशटैग को हाइड किया हुआ है। यानी आप अपने पोस्ट में ##Alleyesonreasi डाल सकते हैं लेकिन जैसे ही इस पर क्लिक करके आप बाकी अन्य पोस्टों को देखेंगे तो आपको कुछ नहीं दिखेगा।
उदाहरण के लिए ऊपर लगाई तस्वी देख सकते हैं। राजस्थान कोठा ने पोस्ट में ये हैशटैग लगाया है, लेकिन जब हमने इनके हैशटैग पर क्लिक किया तो लिखा आया कि ये हैशटैग हिडन हैं। वहीं अब अगर यही चीज हम राफाह वाले हैशटैग के लिए देखें तो पाएँगे कि वो हैशटैग भी एक्टिव है और उसपर डाले गए पोस्ट भी साफ दिख रहे हैं। करीबन 295481 पोस्ट इस पर किए गए हैं।
कई इंस्टाग्राम यूजर जो रियासी पर इस हैशटैग को डाल रहे थे, उन्होंने इस समस्या को अपनी टाइमलाइन पर उठाया है। जैसे मधुर सिंह लिखते हैं- “ये इकोसिस्टम इतना ताकतवर है कि इन्होंने #Alleyesonreasi को ही ब्लॉक करवा दिया है। देख सकते हैं कि सर्च सेक्शन में मधुर ने भी हैशटैग डाला है लेकिन दिखाई कुछ नहीं दे रहा। सिर्फ स्क्रीन पर लिखा है- ये हैशटैग हिडन है।”
इस पोस्ट को देखने के बाद अब लोग कह रहे हैं कि आईटी मंत्रालय को इस मामले में एक्शन लेना चाहिए। वहीं कुछ लोग हैरान है कि ये इकोसिस्टम हिंदुओं से कितनी घृणा करते हैं कि 10 लोगों की मौत होने के बावजूद ये नहीं चाहते ये आतंकी हमले की जानकारी दुनिया के सामने आए।