पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने के लिए मोहम्मद जुबैर को जमकर लताड़ लगाई थी। इसके बस कॉन्ग्रेसी, वामपंथी और इस्लामवादी एकजुट होकर फर्जी फैक्ट-चेकर जुबैर के बचाव में उतर आए।
दरअसल, वेंकटेश प्रसाद ने ‘भ्रष्ट और अहंकारी व्यक्ति द्वारा पूरे संस्थान को खराब करने’ को लेकर एक पोस्ट किया था। बाद में उन्होंने यह पोस्ट डिलीट कर दिया था। इसको लेकर फेक खबर फैलाने के लिए कुख्यात ऑल्टन्यूज के सह-संस्थापक जुबैर ने उन पर निशाना साधा था।
Haha.. Says a serial hate- monger, who has put so many lives in danger for his agenda. You disguising as a fact-checker is like Terrorists talking about peace.
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) September 9, 2023
Now post that you need money to survive and ask for donation for your website, no shame in living off by fooling… https://t.co/CjPrtAdC24 pic.twitter.com/ei16dx1wPp
इस पर वेंकटेश प्रसाद ने जुबैर को उसकी ‘औकात’ याद दिलाई थी। इससे कॉन्ग्रेस का यूथ यूनियन, यूथ कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवासन BV को तकलीफ हो गई। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि वेंकटेश प्रसाद जुबैर को बदनाम करने में उतर आए हैं। वेंकटेश प्रसाद ने याद किया था कि कैसे मोहम्मद ज़ुबैर ने एडिट किया हुआ वीडियो डाल कर नूपुर शर्मा की जान खतरे में डाली।
How our legends descend into disgrace 👇 https://t.co/K8PJuYc6m0
— Srinivas BV (@srinivasiyc) September 10, 2023
ओवरसीज कॉन्ग्रेस के सोशल मीडिया समन्वयक विजय थोट्टाथिल ने लिखा, “अपने बचपन के हीरो को इतना नीचे गिरते देखना दुःखद है। आमिर सोहेल का विकेट अभी भी खुशी देता रहता है और भारतीय क्रिकेट के सबसे बेहतरीन पलों में से एक है। लेकिन आकाओं को खुश करने में लोग अपनी गरिमा, आत्मसम्मान और विश्वसनीयता भूल जाते हैं। एक फ्लैश में हीरो से जीरो।”
It’s heartbreaking to see your childhood heroes stoop so low !
— Vijay Thottathil (@vijaythottathil) September 10, 2023
Amir Zohal wicket still keeps flashing and one of the best moment of Indian cricket but to please masters people forget their dignity, self respect and credibility!
In a flash hero to zero 😖 https://t.co/lKYRHoZGVU
कॉन्ग्रेस समर्थक तहसीन पूनावाला ने लिखा, “प्रिय वेंकटेश प्रसाद आप हर किसी के लिए हीरो की तरह हैं। इस दुनिया ने आपको बहुत कुछ दिया है। कृपया कृतज्ञ रहें। जिस तरह आप जुबैर के लिए निगेटिव हैं, दूसरों के लिए निगेटिव न बनें। आपके पास जो कुछ भी है उसकी खुशी मनाएँ। आप पॉवर में हैं, उसे टारगेट न करें। ये उचित नहीं है।”
Dear @venkateshprasad ,you are a hero to each one of us. The universe has given you abundance!
— Tehseen Poonawalla Official 🇮🇳 (@tehseenp) September 10, 2023
Pls live in gratitude, don't be negative towards others, like you have been towards Zubair & celebrate everything you have! You are in a position of power – don't target it's NOT worth… https://t.co/BDWZMmeAHl
प्रोपेगेंडा कार्टूनिस्ट सतीश आचार्य ने लिखा, ‘मैं दशकों से आपका फैन रहा हूँ। लेकिन इस भाषा ने मेरा दिल तोड़ दिया, वेंकी सर।”
I've been your fan for decades. And this language broke my heart, Venky sir. 😥 https://t.co/Q8pkuoMAsj
— Satish Acharya (@satishacharya) September 10, 2023
रेडियो जॉकी से न्यूजपेडलर बनी सायमा ने लिखा, “एक-एक करके सभी हीरो गिर रहे हैं। यह कितना निराशाजनक है। अपनी भाषा देखिए। कैसी बीमार मानसिकता है। यह बेहद शर्मनाक है।”
One by one, all the heroes fall. How disappointing! Look at your language. What sick mentality! Uncouth and disgraceful. https://t.co/VppcdSgWxO
— Sayema (@_sayema) September 10, 2023
कथित पत्रकार जोया रसूल ने अपना परमानेंट टाइप ‘विक्टिम कार्ड’ खेलते हुए लिखा, “एक पूर्व क्रिकेटर अब एक ट्रॉल बन गया है। सामूहिक हत्यारों का समर्थक और मॉब लिंचर से सहानुभूति रखने वाला आतंकियों के बारे में बात कर रहा है? आप कायर हैं जो हर दिन हत्या करने वाले आतंकियों को मौन समर्थन देते हुए एक मुस्लिम को आतंकी कहने से पहले दो बार नहीं सोचते।”
An ex cricketer is now a petty, hateful troll. A supporter of mass murderers, a sympathiser of lynch mobs, is talking abt terrorists? You are a coward who doesn't think twice before calling a Muslim a terrorist while rendering your tacit support to terrorists who kill everyday. https://t.co/Y5utktPOcV
— Zoya Rasul (@zoyarasul) September 9, 2023
कर्नाटक के उडुपी में हुए टॉयलेट कांड में लीपापोती करने की कोशिश करने वाली ‘पत्रकार’ अनुषा रवि सूद ने लिखा कि हमारे बचपन के नायक आखिर कितना नीचे गिरेंगे।
How low our childhood heroes fall… https://t.co/HlkpK8tgha
— Anusha Ravi Sood (@anusharavi10) September 9, 2023
वेंकटेश प्रसाद ने दिया जवाब
कॉन्ग्रेस नेताओं, वामपंथियों और इस्लामवादियों के गुट द्वारा वेंकटेश प्रसाद को भला-बुरा कहे जाने के बाद पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने ‘बाउंसर’ के जरिए जवाब दिया। उन्होंने बताया कि कैसे मोहम्मद जुबैर एक पार्टी विशेष के खिलाफ एजेंडे के तहत काम कर रहा है, पैसे बनाने के लिए। उन्होंने कहा कि वो सब कुछ है, लेकिन फैक्ट-चेकर नहीं।
What language broke your heart, Satish. There are enough instances of this guy peddling his agenda, editing videos conveniently, working selectively and biasedly against a political party to make money. He is anything but a fact- checker. One doesn’t have to be blind to not see…
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) September 10, 2023
प्रोपेगेंडाधीश सतीश आचार्य को जवाब देते हुए उन्होंने लिखा, “ऐसे कई उदाहरण हैं जिनसे यह साबित होता है कि यह व्यक्ति अपना एजेंडा आगे बढ़ा रहा है। वीडियो को आसानी से एडिट कर रहा है। पैसे कमाने के लिए किसी राजनीतिक दल के खिलाफ चुनिंदा और पक्षपातपूर्ण तरीके से काम कर रहा है। वह एक फैक्ट-चेकर के अलावा कुछ भी नहीं है। सच्चाई को न देखने के लिए किसी का अंधा होने की जरूरत नहीं है।”
Dear Tehseen, God has given me abundance and so has He given you.
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) September 10, 2023
Please look at the context under which this self-proclaimed fact checker jumped the gun. Having already put si many lives in danger for his agenda peddling in the name of fact-checking, he hasn’t learned his lesson… https://t.co/LMrO9mjvGF
तहसीन पूनावाला को जवाब देते हुए लिखा कि स्वघोषित फैक्ट-चेकर जुबैर फैक्ट-चेक के नाम पर अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए कई लोगों की जान खतरे में डाल चुका है। लेकिन इसके बाद भी वह अब तक नहीं सुधरा है। अनजाने में ही सही लेकिन शायद आप भी उसे अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने में मदद कर रहे हैं।
I've been your fan for decades. And this language broke my heart, Venky sir. 😥 https://t.co/Q8pkuoMAsj
— Satish Acharya (@satishacharya) September 10, 2023
वेंकटेश ने आगे लिखा, “बीसीसीआई ने विश्व कप की टिकट को लेकर जिस तरह का रवैया अपनाया है। उसकी आलोचना करता रहा हूँ। लेकिन अब इस तरह के एजेंडा पेडलर्स का एक उदाहरण दिखाइए जहाँ वह अपने मालिकों के खिलाफ बोल रहा हो। उनकी गै-रजिम्मेदारी और हरकतों ने कई लोगों के जीवन को खतरे में डाल दिया है।” इन तमाम बातों के बीच वेंकटेश प्रसाद ने डिलीट किए गए पोस्ट को फिर से शेयर किया है।
It takes one corrupt, arrogant guy to take away the hardwork of an otherwise non-corrupt organisation and spoil the reputation of an entire organisation & the impact isn’t just micro but at a macro level. This is true in every field, be it politics,sports, journalistm, corporate.
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) September 10, 2023