एक तरफ जहाँ इजरायल आतंकवादी समूह हमास द्वारा किए जा रहे बेवजह के हमलों के खिलाफ अपनी भूमि और लोगों की रक्षा कर रहा है, भारत में इस्लामवादियों का एक वर्ग है जो ‘Quds’ को ‘अपनी’ साइट के रूप में घोषित करने वाले भड़काऊ मैसेज पोस्ट कर रहे हैं। बता दें कि ‘Quds’ येरुशलम का अरबी नाम है, जो यहूदियों, ईसाइयों और मुसलमानों का पवित्र स्थल है।
भारतीय मुस्लिम और इस्लामवादी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Quds_हमारा_है हैशटैग ट्रेंड करा रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि कई इस्लामवादी राजनीतिक दल भी इस ट्रेंड का इस्तेमाल करके ब्राउनी पॉइंट लूटने करने के लिए कूद पड़े हैं।
टीपू सुल्तान पार्टी ने ट्वीट किया, “अरब की सबसे बड़ी गलती यहूदियों को फिलिस्तीन में रहने की जगह देना थी।”
The biggest mistake of Arab was to give Jews a place to live in Palestine.#Quds_हमारा_है
— Tipu Sultan Party ٹیپو سلطان پارٹی (@TSP4India) May 18, 2021
गौरतलब है कि येरुशलम फिलहाल इजरायल में है और फिलिस्तीन ने भी इस पर अपना दावा किया है।
एक मोहम्मद जाहिद ने आप नेता अमानतुल्ला खान को कोट करते हुए लिखा, “हम मस्जिद ए अक्सा की ओर उठने वाले हर नापाक हाथ को काट डालेंगे, ये याद रखना मस्जिद ए अक्सा कोई इमारत नहीं है, यह हमारे दिल की धड़कन है। जब तक ये है तो हम हैं, अगर ये नहीं तो हम भी नहीं।”
बता दें कि आम आदमी पार्टी के नेता के जिस ट्वीट को जाहिद ने कोट किया था, उसमें उन्होंने लिखा था, “हम फ़िलिस्तीन पर हो रहे ज़ुल्म के ख़िलाफ़ हैं। जिस तरह इजरायल फ़िलिस्तीन के लोगों पर बम बरसा कर मासूम जिंदगियों को तबाह कर रहा है। यह नाकाबिले बर्दाश्त है। ये इस्लाम विरोधी ताकतें एक दिन नेस्तानाबूद होंगी। हिंदुस्तान इस मुश्किल घड़ी में फ़िलिस्तीन के साथ है।”
मस्जिद ए अक्सा की तरफ उठने वाले हर नापाक हाथ को हम काट डालेंगे, ये याद रखना मस्जिद ए अक्सा कोई इमारत नहीं है, ये हमारे दिलों धडकने वाली धडकन है।जब तक ये है तो हम हैं अगर ये नहीं तो हम भी नहीं!#Quds_हमारा_है https://t.co/sOzuBuEATg pic.twitter.com/ypkEZRKWrP
— Md Zahid (@MdZahid99962077) May 19, 2021
Quds यरुशलम का अरबी नाम है, अल अक्सा मस्जिद को अल कुद्स (Al Quds) के नाम से भी जाना जाता है। मस्जिद यहूदियों और ईसाइयों के पवित्र स्थलों के बहुत करीब स्थित है। ऐतिहासिक महत्व वाली साइट अक्सर इज़राइल फिलिस्तीन संघर्ष में फ्लैशपॉइंट रही है।
एक अन्य यूजर ने मालेगांव के एआईएमआईएम विधायक मुफ्ती इस्माइल कासमी को उद्धृत किया और हैशटैग का इस्तेमाल किया। कासमी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने यूएनओ (जिसे अब यूएन के रूप में जाना जाता है) से दारुल उलूम देवबंद की माँग पर इजरायल को आतंकवादी राज्य घोषित करने का आग्रह किया था।
#Quds_हमारा_है https://t.co/ynpRwwo3Sw
— Abu-khaula Siddiqui (@khaula_siddiqui) May 19, 2021
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसे हजारों ट्वीट्स घूम रहे हैं।
Young men raise the flag of Palestine over a military tower of the occupation forces after violent confrontations at the Shuafat camp checkpoint in occupied Jerusalem.#GazaUnderAttackk#Quds_हमारा_है pic.twitter.com/jrxUhVzWJZ
— Detective Doo (@DooDetective) May 19, 2021
InshaAllah one day Israel and Israeli Supporters Will Meet their Fate Soon
— Armanपठान🇮🇳🇵🇸 (@Armankh09652552) May 18, 2021
Spit on you you are just 11 or 12% Of the World you all are not Humans you are Devil’s
I Repeat Efffin ugly Horrible from of Humans!! #Quds_हमारा_है #IndiaStandsWithPalestine #SavePalestine #SaveGaza pic.twitter.com/tVSwe5J38e
कुछ तो भारत में यहूदियों को धमकाते हुए भी दिखाई दिए।
For we are nothing without brotherhood…
— Rizwan Haider🇮🇳 (@RizwanHaiderIND) May 18, 2021
❤️❤️🌹🌹#Quds_हमारा_है pic.twitter.com/6P6TRgdMp5