सोशल मीडिया पर दो आईएएस अधिकारी ट्रेंड कर रहे हैं। एक हैं संजीव खिरवार, जिनके कुत्ते पर मीम बन रहे हैं। दूसरे बिहार के कटिहार के डीएम उदयन मिश्रा (DM Udayan Mishra)। मिश्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे जमीन पर बैठकर एक स्कूल में बच्चों के साथ ‘मिड डे मील’ खा रहे हैं।
अमूमन साइकिल से ऑफिस जाने वाले उदयन मिश्रा ने गुरुवार (26 मई 2022) को रौतारा के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में औचक निरीक्षण के दौरान मिड-डे मील का स्वाद लिया और उसकी गुणवत्ता की जाँच की। उदयन मिश्रा के इस तरीके की सोशल मीडिया में काफी सराहना हो रही है। उत्कर्ष सिंह लिखते हैं कि कोई स्टेडियम में कुत्ते घुमाने के लिए खिलाड़ियों का हक छीन रहा, कोई छात्रों को उनका हक दिलाने के लिए साथ में बैठकर मिड डे मील खा रहा। ये कटिहार के DM उदयन मिश्रा हैं।
एक उच्च अधिकारी का बच्चों के साथ इस तरह बैठ करके खाना खाना बहुत ही अच्छा लगा हर अधिकारी अगर इस तरीके से हरे स्कूलों में करें तो एक अच्छा संदेश जाएगा बच्चों में कि खाना हमें अब सही मिलेगा ऐसे अधिकारियों का मान सम्मान बढ़ाना जरूरी है जो ईमानदार हो और गरीबों का ख्याल रखता हो धन्यवाद
— Saheb Siddiqui (@SahebSiddiqui14) May 27, 2022
एक अन्य यूजर ट्विटर पर लिखते हैं, “एक उच्च अधिकारी का बच्चों के साथ इस तरह बैठकर खाना खाना बहुत ही अच्छा लगा। हर अधिकारी अगर इस तरीके से स्कूल में जाए तो एक अच्छा संदेश जाएगा। हमारे बच्चों को सही मिलेगा। ऐसे अधिकारियों का मान-सम्मान बढ़ाना जरूरी है, जो ईमानदार हो और गरीबों का ख्याल रखता हो। धन्यवाद।”
Let’s meet with this #IAS officer.
— Ajay (@ajay_mirzam) May 26, 2022
He is the DM of #Katihar. The way of eating food in school by sitting on the ground below is interesting.
Children are checking such food in the middle. pic.twitter.com/p5vaOridAz
प्रकाश कुमार लिखते हैं, “एक DM ऐसा भी! ऐसे तो अधिकारी अपने कड़क अंदाज के लिए जाने जाते हैं, लेकिन मिलिए इस आईएएस अफसर से… ये कटिहार के डीएम हैं। नीचे जमीन पर बैठकर स्कूल में खाना खाने का तरीका दिलचस्प है। बच्चों के बीच ऐसे खाना चेक कर रहे हैं।”
एक DM ऐसा भी! ऐसे तो लगभग अधिकारी अपने कड़क अंदाज के लिए जाने जाते हैं लेकिन मिलिए इस आईएएस अफसर से… ये कटिहार के डीएम हैं. नीचे जमीन पर बैठ कर स्कूल में खाना खाने का तरीका दिलचस्प है.. बच्चों को बीच ऐसे खाना चेक कर रहे हैं. pic.twitter.com/pphxtIUoIm
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) May 26, 2022
बता दें कि डीएम ने अपने औचक निरीक्षण के दौरान स्कूल की प्रिंसिपल उर्मिला देवी से शिक्षा, मध्याह्न भोजन, विद्यालय के रख-रखाव आदि के संबंध में भी जानकारी ली।
उदयन मिश्रा का वीडियो ऐसे वक्त में वायरल हो रहा है जब दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में कुत्ते के साथ वॉक करने को लेकर आईएएस अधिकारी संजीव खिरवार चर्चा में हैं। इस खबर के सामने आने के बाद उनका लद्दाख ट्रांसफर कर दिया गया है। उनकी IAS पत्नी रिंकू दुग्गा का तबादला अरुणाचल प्रदेश किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा एजीएमयूटी कैडर के दोनों अधिकारियों का ट्रांसफर किए जाने के बाद नेटिजन्स पूछ रहे हैं कि कुत्ते का क्या होगा। वह कहाँ जाएगा।
— Prof Maithun (@Being_Humor) May 26, 2022