मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कॉन्ग्रेस नेता कमलनाथ ने अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर के निर्माण का स्वागत किया है। उन्होंने शुक्रवार (जुलाई 31, 2020) को जारी एक वीडियो संदेश में कहा कि देशवासियों को लम्बे समय से इसकी अपेक्षा और आकांक्षा थी। मंदिर निर्माण हर भारतीय की सहमति से हो रहा है और यह केवल भारत में ही संभव है।
मै अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का स्वागत करता हूँ।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 31, 2020
देशवासियों को इसकी बहुत दिनों से अपेक्षा और आकांक्षा थी।
राम मंदिर का निर्माण हर भारतवासी की सहमति से हो रहा है, ये सिर्फ़ भारत में ही संभव है।
जय श्री राम pic.twitter.com/EwvzJ07kch
इस वीडियो में कमलनाथ के पीछे भगवान हनुमान की तस्वीर भी नजर आ रही थी। कभी अपने को हनुमान भक्त और कभी शिवभक्त दिखाने वाले कमलनाथ अब राम भक्त के रूप में हैं।
लेकिन कमलनाथ द्वारा श्रीराम मंदिर के समर्थन में दिए गए बयान के बाद एक विशेष समुदाय के लोगों को रास नहीं आई। ट्विटर पर ही कमलनाथ के इस वीडियो में कुछ लोगों ने कमेंट में लिखा है कि यह सभी भारतीयों की सहमति से नहीं बना है।
Har bharatwasi nhi be, 20 crore Muslims and kuchh achhe Hindu use Babri Masjid mante hai aur hamesha mante rahenge.
— Khan Saheb (@KhanSaheb_1) July 31, 2020
Hindutva vote nhi milne wala hai tumhe, aur Muslim vote ki bheekh mat magne aana dobara.
एक ट्विटर यूजर फ़राज़ ने कमलनाथ के इस वीडियो के जवाब में लिखा है कि राम मंदिर पर आपके इस नजरिए का अंजाम आपको अगले चुनाव में भुगतना पड़ेगा। वहीं, आफताब अहमद मलिक ने इस वीडियो के जवाब में बेहद निराशाजनक भाव में लिखा है कि वो MP कॉन्ग्रेस से नफरत करते हैं और अब तक वो कमलनाथ के समर्थक थे, लेकिन अब से नहीं हैं।
Aftab Miya, Faraz Miya issued Fatwa against CON… So much love & bhaichara… https://t.co/n3ryc2RveO pic.twitter.com/XTT9L8smPV
— wittycatty (@wittycatty) July 31, 2020
‘काकावाणी’ ट्विटर हैंडल से पोस्ट करने वाले अली सोहराब ने कमलनाथ का यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है – “सेक्युलरिज्म”
अली सोहराब के इस ट्वीट के जवाब में शेख अजहरुद्दीन ने कमलनाथ पर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए लिखा है कि अच्छा हुआ मध्य प्रदेश में इनकी सरकार गिर गई और अब राजस्थान के साथ ही बाकी राज्यों में भी गिर जानी चाहिए।
Achcha hua mp me inki sarkar gir gayi
— Shaikh Azharuddin (@ShaikhA08491827) July 31, 2020
Rajasthan aur baqi state me bhi gir jana chahiye
अली सोहराब ने एक अन्य ट्वीट में बाबरी मस्जिद की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि आपका घर भी विवादित घोषित किया जा सकता है। अली सोहराब के इस ट्वीट के जवाब में मिस्त्र इरफ़ान ने लिखा है, “यह लोग इसी का तो फायदा उठा रहे हैं कि मुसलमान लोग हर चीज में शान्ति चाह रहे हैं। इनको हर जगह से दबा दिया जा रहा है। एक दिन यही शांति और हमारी खामोशी हमें ले डूबेगी।”
यह लोग इसी का तो फायदा उठा रहे हैं कि मुसलमान लोग हर चीज में शांति चाह रहे हैं इनको हर जगह से दबा दिया जा रहा है 1 दिन यही शांति हमारी खामोशी हमें ले डूबेगी
— Mr.irfan (عدفان) (@Mr_irfan666) July 27, 2020
उल्लेखनीय है कि 5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले श्रीराम मंदिर भूमिपूजन को लेकर समुदाय के कई दिग्गज नेता से लेकर अन्य लोग भी अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने हाल ही में बयान दिया है कि बाबरी विध्वंस में कॉन्ग्रेस का भी हाथ था। उन्होंने कहा कि मस्जिद के विध्वंस में संघ के साथ कॉन्ग्रेस भी मिली हुई थी।
Let us give where credit is due. After all it was Rajiv Gandhi who reopened the locks of Babri Masjid & it was PVN Rao who oversaw its demolition as Prime Minister. Congress was hands in glove with Sangh Parivar in this movement to destroy the masjid https://t.co/dxQduoajJg
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) July 29, 2020
इसके अलावा ओवैसी ने ट्विटर पर लिखा था, “हम भूल नहीं सकते कि 400 साल तक अयोध्या में बाबरी मस्जिद खड़ी रही थी और उसे 1992 में अपराधी भीड़ ने ढहा दिया था…।”
ट्विटर ट्रोल राणा अयूब ने भी आज ट्वीट करते हुए लिखा है कि देश में कोरोना के 55000 नए केस सामने आए हैं, चलो मंदिर बनाते हैं।
Record 55,000 new coronavirus cases in India in a day. Chalo Mandir banaate hain
— Rana Ayyub (@RanaAyyub) July 31, 2020