तेलगू फिल्मों के सुपरस्टार एक्टर महेश बाबू को बॉलीवुड के खिलाफ बयान देना महँगा साबित हो रहा है। पिछले दिनों महेश बाबू ने कहा था कि बॉलीवुड उन्हें अफॉर्ड नहीं कर सकता। इसलिए वो यहाँ पर अपना समय बर्बाद नहीं करेंगे। उनके इस बयान पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया। अब महेश बाबू एक बार फिर से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। इस बार ट्रोलिंग की वजह उनका तंबाकू उत्पाद के लिए विज्ञापन करना है।
दरअसल महेश बाबू पिछले साल एक पान मसाला के विज्ञापन का हिस्सा बने थे। उनके साथ इसमें बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ भी थे। नेटिजन्स ने अब महेश बाबू पर हमला बोलते हुए उसी विज्ञापन को फिर से वायरल करना शुरू कर दिया है। नेटिजन्स बुरी तरह उनकी खिंचाई कर रहे हैं।
@urstrulyMahesh bollywood can’t afford u but pan masala brand does 🤭😂😂 pic.twitter.com/CI7Lkqij1d
— SAMBIT ASH 🇮🇳 (@SAMBITASH2) May 11, 2022
A Pan Masala Company Can Afford @urstrulyMahesh but Bollywood Cannot 🤣🤣
— Sourav Gupta (@SouravGupta09) May 14, 2022
@urstrulyMahesh @NameisNani #Bollywood #MaheshBabu Working in Pan Masala felt like Hollywood …..😇🥴😆 @TheNameIsYash @KicchaSudeep @alluarjun pic.twitter.com/K1rtCbGgcd
— Amit chandra (@raijant) May 14, 2022
It’s funny how #MaheshBabu said that #Bollywood can’t afford him. But a pan masala brand can ( he endorses Pan Bahar and having a Bollywood equivalent in Tiger shroff). Nothing wrong with it. But next time onwards, bring a better arguement to act that Elite. pic.twitter.com/JkDGDBmpUC
— Shikhar Sinha (@pairgame) May 15, 2022
महेश बाबू के इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्विटर यूजर्स कर रहे हैं कि बॉलीवुड इन्हें अफॉर्ड नहीं कर सकता, लेकिन एक पान मसाला कंपनी इन्हें जरूर अफॉर्ड कर सकती है। एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, “मुझे लगता है कि महेशबाबू जैसे TFI सितारों को ही पान मसाला उत्पाद बेचने की अनुमति है, जबकि बाकी को ऐसा करने के लिए गाली दी जाती है। बढ़िया डबल स्टैंडर्ड है।”
I assume only TFI stars like #MaheshBabu are allowed to sell Pan Masala products, while the rest are abused for doing the same. Nice double standards😒 @Its_CineHub
— J.P.S (@TheJ_P_S) May 12, 2022
#SarkaruVaariPaata #SVP #PrithvirajChauhan pic.twitter.com/ymuv2Vw1oi
बता दें कि इसी पान मसाला का विज्ञापन पियर्स ब्रॉसनन और सैफ अली खान ने भी किया था। उस समय भी इस पर काफी बवाल हुआ था। हाल ही में बॉलीवुड के तीन स्टार्स पान मसाला का विज्ञापन करने को लेकर ट्रोल हुए हैं। अक्षय कुुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन का एक विज्ञापन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसके लिए उन्हें फैंस के आलोचना का शिकार होना पड़ा। हालाँकि बाद में अक्षय कुमार ने माफी माँग ली थी।
गौरतलब है कि हाल में अपनी फिल्म की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महेश बाबू से उनके हिंदी डेब्यू के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा था, “मुझे हिंदी में बहुत सारे ऑफर मिले, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे मुझे अफोर्ड कर सकते हैं। मैं ऐसी इंडस्ट्री में काम करने में अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता जो मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता। मुझे यहाँ साउथ में जो स्टारडम और सम्मान मिलता है, वह बहुत बड़ा है, इसलिए मैंने कभी भी अपनी इंडस्ट्री को छोड़कर किसी और इंडस्ट्री में जाने के बारे में नहीं सोचा।”
अपने बयान के लिए माँगी माफी
बयान पर मचे बवाल के बाद उन्होंने कहा था, “मैंने हमेशा फिल्में करने और बड़ा बनने के बारे में सोचा है। मेरा सपना अब सच हो रहा है और मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता।” हालाँकि बाद में एक्टर ने एक स्टेटमेंट जारी किया और बताया कि उनके बयान को गलत तरीके से दिखाया गया था। उन्होंने कहा कि वो सिनेमा से प्यार करते हैं और सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि वह जिस फिल्म में काम कर रहे हैं, उसमें वह सहज महसूस कर रहे हैं।
पान मसाला और गुटखा बनाने वाली कंपनी पान बहार की शुरुआत कानपुर से हुई थी। अब इनकी कंपनी के साइट पर दिल्ली के नजफगढ़ में इनके ऑफिस का पता दिखा रहा है।