Sunday, December 22, 2024
Homeसोशल ट्रेंड'ये अद्भुत और मजेदार त्योहार': जिस जापानी युवती का होली वाला वीडियो वायरल हुआ,...

‘ये अद्भुत और मजेदार त्योहार’: जिस जापानी युवती का होली वाला वीडियो वायरल हुआ, उसने भारत की तारीफ़ की

विदेशी पर्यटक लिखती हैं कि उनके साथ घटी घटना के बाद पुलिस ने इन मामलों को कड़ाई से निपटने का वादा किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले साल से होली के त्योहार पर महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न में काफी कमी आएगी।

बीते दिनों सोशल मीडिया पर दिल्ली में जापानी युवती को जबरन रंग लगाने का वीडियो जमकर वायरल किया गया था। वीडियो को जापानी पर्यटक मेगुमीको (Megumiko) ने ही ट्वीट किया था। अब मेगुमीको ने उस वीडियो को डिलीट कर दिया है। जापानी पर्यटक ने वीडियो के वायरल होने पर अफसोस जताया है। जापानी लड़की ने ट्विटर पर थ्रेड के जरिए अपनी बात विस्तार से रखी।

मेगुमीको ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, “9 मार्च को मैंने भारतीय त्योहार होली का एक वीडियो ट्वीट किया था, लेकिन उसके बाद वीडियो पर आई प्रतिक्रिया और मैसेजों की संख्या मेरी कल्पना से कहीं अधिक थी। मैं डर गई और इसलिए मैंने ट्वीट को हटा दिया। मैं ईमानदारी से उन लोगों से माफी माँगती हूँ, जिन्हें वीडियो से ठेस पहुँची है।

जापानी पर्यटक लिखती हैं कि उन्होंने होली के बारे में यह सुना था कि इस दिन महिलाओं का बाहर निकलना सुरक्षित नहीं माना जाकता। वो इसे अनुभव करना चाहती थी। बदकिस्मती से यह घटना घट गई। बता दें कि जापानी पर्यटक के चेहरे पर दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में कुछ लड़कों ने रंग लगा दिया था। इस दौरान लड़की भीड़ से परेशान नजर आ रही थी।

मेगुमीको आगे लिखती हैं कि मेरा उद्देश्य वीडियो पोस्ट कर के त्योहार को बदनाम करना नहीं था। यह वीडियो उनकी टीम के एक मेंबर ने होली की तस्वीरें कैद करते हुए बिना किसी इरादे के बना लिया था। उन्होंने कहा कि होली एक अद्भुत और मजेदार त्योहार है, जिसका उद्देश्य एक दूसरे पर रंग लगाकर वसंत के आगमन का जश्न मनाना है। साथ ही ये भी कहा कि यदि उस वीडियो से किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचा है तो मैं इसके लिए माफी माँगती हैं।

जापानी पर्यटक के ट्वीट का स्क्रीन शॉट

विदेशी पर्यटक लिखती हैं कि उनके साथ घटी घटना के बाद पुलिस ने इन मामलों को कड़ाई से निपटने का वादा किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले साल से होली के त्योहार पर महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न में काफी कमी आएगी।

बता दें कि इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस ने नाबालिग समेत तीन लड़कों को पकड़ा है। सभी पहाड़गंज के रहने वाले हैं। हालाँकि पर्यटक ने किसी के भी खिलाफ मामला दर्ज नहीं कराया है। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इस वीडियो के बहाने कुछ लोगों ने हिंदू और हिंदुओं के त्योहारों को निशाने पर लेना शुरू कर दिया था। आपको यह भी बता दें कि इसके पहले जापानी मेहमान ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वे बांग्लादेश पहुँच गई हैं और तन-मन से पूरी तरह फिट हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -