सोशल मीडिया पर एक फार्म वायरल किया जा रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार लोगों के घरों तक शराब की पाइपलाइन पहुँचाने में मदद कर रही है। शराब की पाइपलाइन के लिए लोग आवेदन कर सकते हैं। वायरल फॉर्म में लिखा है, “भारत सरकार, शराब की पाइपलाइन कनेक्शन हेतु आवेदन। माननीय प्रधानमंत्री ने रोज शराब पीने वालों के लिए शराब की पाइपलाइन देने का फैसला लिया है, जो भी इच्छुक हों वो 11000 रुपए के डिमांड ड्राफ्ट के साथ इस आवेदन पत्र को भरकार प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO Office) में जमा करवाएँ।
आवेदन प्राप्त होने के एक महीने बाद निरीक्षण करके आवेदक के घर मीटर के साथ शराब की पाइपलाइन को जोड़ दिया जाएगा। बाद में खपत के अनुसार, बिल घर पर आएगा।” इसके बाद नीचे आवेदन का नाम लिखने के लिए जगह छोड़ी गई और साथ ही एक फोटो के लिए भी जगह दी है। यह फाॅर्म बिल्कुल सरकारी फार्म जैसा ही दिख रहा है।
प्रतिभाशाली लोगों ने “शराब की पाइपलाइन हेतु कनेक्शन आवेदन” का फेक फॉर्म बना दिया
— Santosh Tiwari (@SantoshTiwari_) July 18, 2022
Via- @PIBFactCheck pic.twitter.com/Opg9s8Gz7J
यह मैसेज सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) फैक्ट चेक के पास पहुँच गया। फैक्ट चेक डिपार्टमेंट ने इस खबर को फर्जी बताया है। PIB ने इस वायरल मैसेज के खूब मजे लिए और नाना पाटेकर की फोटो के साथ इसे शेयर करते हुए लिखा, “चिल गाइज, अपनी उम्मीदों को ज्यादा मत बढ़ाओ।” यानी यह खबर सच नहीं है। इस तरह की कोई योजना नहीं आ रही है। वहीं, यूजर्स भी इस ट्वीट पर काफी मजे ले रहे हैं और इसके मीम्स वायरल कर रहे हैं।
Chill guys,
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) July 18, 2022
Don’t get your hopes too high‼️#PIBFactCheck pic.twitter.com/34zeYEKByq
कपिल सिंह लिखते हैं, “लगता है जिस बंदे ने ट्वीट किया है वो मदिरा पान करता है।”
Lagta hai jis bande ne tweet kiya hai wo madirapan karta hai…😂😂😂😂🤣🤣🤣
— Kapil singh (@MastroKbc) July 18, 2022
अमिताभ राय लिखते हैं, “पाइपलाइन की कोई आवश्यकता नहीं…CHEER।”
Pipeline not required…CHEERS 🥃😜 pic.twitter.com/R4puFHCfKB
— Amitabh Roy🇮🇳 (@AmitabhRoyIndia) July 18, 2022
एक यूजर ने लिखा, “दिल्ली सरकार के लिए बेस्ट प्लान… केजरीवाल जी को एक बार सोचना चाहिए।”
दिल्ली सरकार के लिए बेस्ट प्लान… केजरीवाल जी को एक बार सोचना चाहिए.
— V-jay Gupta (@amvijaygupta) July 18, 2022
कमल सेठी लिखते हैं, “PIB fact check team आप बिल्कुल ठीक कह रहे हैं भारत सरकार का अगले कई 100 वर्षों तक भी ऐसा सोचना संभव नहीं होगा परंतु दिल्ली में अगले 2 वर्षों में श्रीमान केजरीवाल जी इस योजना को लागू जरूर कर देंगे नल से दारू वह भी बिना मीटर के फ्री।”