भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने दीवाली के मौके पर आज एक तस्वीर पोस्ट की। तस्वीर में वह कुर्ता पजामा पहने खड़े दिखाई दिए और साथ में लिखा है- हैप्पी दीवाली। पीछे बैकग्राउंड भी दीवाली वाला है। अब शमी के पोस्ट पर जहाँ भारतीय यूजर्स उन्हें दीवाली की शुभकामनाएँ देने में जुटे तो वहीं पाकिस्तानी कट्टरपंथी उन्हें इस तरह देख बिदक गए।
कई कट्टरपंथियों ने उन्हें उलटा सीधा बोला। महरीन नाम की यूजर उनसे पूछने लगी- तुम मुस्लिम ही हो न? इसके बाद उसी महरीन ने कहा- ये सिर्फ नाम के मुस्लिम हैं। फॉलो तो ये भारतीय धर्म को ही करते हैं।
Yeh just naaaaaam ky Muslims hain …. Follow indian religion hi kartae 🙏🏻
— Mahreen 🇵🇰 (@tweetwithmarry) November 11, 2023
हुजैफाह भट्टी ने कहा- “इन्हें उतनी आजादी नहीं है जितनी हमें पाकिस्तान में है।”
Yeh just naaaaaam ky Muslims hain …. Follow indian religion hi kartae 🙏🏻
— Mahreen 🇵🇰 (@tweetwithmarry) November 11, 2023
एक यूजर्स ने सलमान खान के रोने वाली फोटो लगाकर लिखा- “शमी बिलकुल इसी तरह भारत के आगे अपनी लॉयलटी को साबित करने में लगा हुआ है।”
Yeh just naaaaaam ky Muslims hain …. Follow indian religion hi kartae 🙏🏻
— Mahreen 🇵🇰 (@tweetwithmarry) November 11, 2023
मियाँ लरैब अहमद ने भी कहा- “एक और दिन जब शमी अपनी ईमानदारी भारत के आगे साबित करने में लगा है।”
Another day for shami proving loyalty to India 😂😂
— Mian Laraib Ahmed (@M_Laraib360) November 11, 2023
आसिफ गफूर ने लिखा- “दीवाली विश कर देता हूँ भारत के साथ लॉयल लगूँगा।”
Diwali wish kr deta Hun India Kay sath loyal lgonga 😂😭
— ASiF Ghafoor 🇵🇰 (@callmeasiif) November 11, 2023
शेरलॉक ओम्स नाम की आईडी से कहा- “भाई सजदा तो कर नहीं पाए तुम, दीवाली अच्छे से मना लो।”
Bhai sajda nahi kar paye,
— Sherlock Ohms (@Wanmohnev) November 11, 2023
Diwali manao ache se
उमर लालामूसा ने कहा- ह₹मी सजदा कर लेना था। सेमी में काम आता लेकिन नहीं।
Harami
— Umar lalamusa Wala🇵🇰🇵🇰🇵🇰 (@UmarUmarsadiq92) November 11, 2023
Sajda ker Lena taa
Semis main kaam ata lakin ni
बता दें कि मोहम्मद शमी इन दिन वैसे तो वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन के कारण चर्चा में हैं लेकिन आम दिनों में वह अक्सर इन कट्टरपंथियों के निशाने की वजह से खबरों में रहते हैं। वो चाहे कोई भी त्योहार की शुभकामना दे दें या उस दिन अपने या परिवार की तस्वीर डाल दें। ये लोग उन्हें कोसने से पीछे नहीं हटते। पिछले साल शमी ने जब दशहरा की बधाई दी थी तब भी इस्लामी कट्टरपंथियों को उनकी यह बात रास नहीं आई थी और फिर उनको क्रिसमस मनाता देख भी कई इस्लामी नाराज हुए थे। उनकी बेटी को सरस्वती पूजा करते देख को इन्हीं लोगों ने कहा था तुम जहन्नुम में जाओगे।