इस्लामी आतंकी संगठन हमास और इजरायल के युद्ध के बीच हमास और फिलीस्तीन के प्रोपगेंडा की पोल खुल रही है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही वीडियो क्रिएटर की कलई खुली है जो कि एक दिन आतंकी, दूसरे दिन पीड़ित और तीसरे दिन डॉक्टर बन लेता है। उसे सोशल मीडिया ने ‘Mr. Fafo’ की संज्ञा दी है।
दरअसल, 7 अक्टूबर 2023 को इस्लामी आतंकी संगठन हमास के इजरायल पर हमले के तुरंत बाद आतंकियों की करतूतों को मिटाने और फिलिस्तीनियों के लिए सहानुभूति बटोरने का दौर चालू हो गया था। इसी कड़ी में सालेह अलजफारवी नाम के एक व्यक्ति जो कि गाजा का रहने वाला है, ने कई वीडियो सोशल मीडिया पर डाले।
सालेह पैलीवुड (Pallywood) का अभिनेता है। Pallywood दरअसल, फिलीस्तीन और हॉलीवुड के वुड शब्दों को मिलाकर बनाया गया है। इस Pallywood का मुख्य कार्य इजरायल के विरुद्ध प्रोपगेंडा कंटेंट बनाना है।
सालेह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं जिनमें वह एक में गंभीर रूप से घायल मरीज बना हुआ है और उसे मरते हुए दिखाया गया है। दूसरे वीडियो में वह एक घायल बच्चे का बाप बन लेता है, तीसरे में एक डॉक्टर और चौथे में एक गायक बन लेता है।
Let's check in on Mr FAFO:pic.twitter.com/CZCs6PXcSm https://t.co/LLMQyqvNsA
— Nioh Berg ♛ ✡︎ (@NiohBerg) October 25, 2023
सबसे पहले सालेह की एक ऐसी वीडियो वायरल हुई जिसमें वह इजरायल पर हुए आतंकी हमले के बाद जश्न मना रहा था। इसके बाद दूसरी वीडियो में वह इजरायल के हवाई हमलों से भागता हुआ दिखा। इसी के चलते लोगों ने एक्स (पहले ट्विटर) पर उसका मजाक उड़ाना चालू किया।
FAFO pic.twitter.com/8aCaBnfnsA
— Nioh Berg ♛ ✡︎ (@NiohBerg) October 24, 2023
उसकी इन हरकतों के चलते उसे Mr. FAFO नाम दिया गया है। दरअसल, FAFO एक अंग्रेजी चलताऊ कहावत F@*k Around, Find Out के पहले अक्षरों को मिलाकर बनाया गया है इसका अर्थ होता है कि गड़बड़ करो और नतीजा देखो।
सालेह की सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रही हैं। डॉ एली डेविड नाम के एक अकाउंट ने एक्स (पहले ट्विटर) पर इसी कड़ी में सालेह का एक वीडियो डाला जिसमें उन्होंने लिखा कि Mr. Fafo जो कि सुबह तक एक रेडियोलाजिस्ट था,अब गायक बन गया है।
🚨 Breaking: #MrFAFO who was a radiologist earlier today, is now a singer 🎶
— Dr. Eli David (@DrEliDavid) October 31, 2023
Never seen someone so talented…
pic.twitter.com/PjhZbvNEMy
किंगडम ऑफ़ इजरायल नाम के एक अकाउंट ने सालेह के कुछ फोटो वीडियो डाले जिसमें एक में वह हमास का आतंकी बनते हुए गाना गाता है, एक में किसी मरीज का एक्सरे मशीन पर इलाज करते हुए दिखता है जबकि दूसरी फोटो में उसका वही मीम है जिसने उसे Mr. Fafo के तौर पर ‘ख्याति’ दिलाई है।
#MrFAFO is such a bad actor
— Kingdom of Israel 🇮🇱 (@hank_lansky) October 31, 2023
Free Gaza from Hamas#HamasTerrorrists #HamasislSIS #Hamas #longliveisrael #BringThemHome pic.twitter.com/L1FN8sBHxz
एक्स पर ही याकोव कापलान द्वारा डाले गए एक वीडियो में सालेह मीडिया रिपोर्टर बना हुआ है। एक वीडियो में वह गाजा में अपने फिल्म स्टाफ के साथ भी दिखता है, जिसमें कुछ लोग उसके साथ किसी शूटिंग के लिए जा रहे हैं।
Did you know that #MrFAFO is also a reporter extraordinaire? #Pallywood
— Yaakov (Jack) Kaplan (@JackKaplanNY) November 1, 2023
Also someone need to update the Hamas Health Ministry, that it’s 7,998 deaths, because they counted #MrFAFO twice. https://t.co/ABGBHp0kyn pic.twitter.com/Q75wqfwu29
Hamas Crisis actor spotted with his Film Crew in Gaza preparing for his next role. 🎬
— Oli London (@OliLondonTV) October 31, 2023
The actor, who has appeared in dozens of staged propaganda videos for the terror group has taken on various roles.
• Radiologist
• Singer
• First Responder
• Air Strike Victim
•… pic.twitter.com/W0FXU0VhZn
ओली लन्दन द्वारा डाले गए एक वीडियो में सालेह हँसता हुआ दिखता है जबकि वह कई ऐसे वीडियो बना चुका है जिसमें वह खुद को इजरायली हवाई हमलों में मारे गए बच्चों का बाप बताता है या फिर हवाई हमले में बर्बाद इमारतों पर क्रन्दन करता है। उसके प्रोपगेंडा के चलते मेटा ने उसका इन्स्टाग्राम अकाउंट उड़ा दिया था लकिन उसने अपने बैकअप अकाउंट से स्टोरी दुबारा डालनी चालू कर दी हैं।
Hamas Crisis Actor, who has been filming himself holding random babies today claiming they are his own children injured by air strikes, is all smiles as he laughs and jokes in an Instagram story, uploaded just 5 hours ago.
— Oli London (@OliLondonTV) October 26, 2023
His main Instagram account was suspended by META… pic.twitter.com/0znaYppKSi
One day after dying in the hospital bed, Mr FAFO is back and he's become a father 👍🏻pic.twitter.com/AvbIXHA9YS https://t.co/TJfoHkftHF
— Nioh Berg ♛ ✡︎ (@NiohBerg) October 26, 2023
हालाँकि, सोशल मीडिया पर फिलीस्तीन के लोगों द्वारा इस तरह का प्रोपगेंडा कोई नई बात नहीं है। लगातार इजरायल को एक दमनकारी शक्ति दिखाने के लिए ऐसी कई फोटो वीडियो वायरल की जाती रही हैं। हाल ही में सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया था कि गाजा से एक बच्ची का फोटो वायरल किया जा रहा है जो कुछ ही दिनों के अंतर पर तीन अलग-अलग हवाई हमलों में घायल हुई।