फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर हाल ही में ‘द वैक्सीन वॉर’ में दिखे थे। अब वो उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुँचे हैं। वहाँ का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसे लेकर उनकी खासी आलोचना की जा रही है। वीडियो के आधार पर दावा किया जा रहा है कि एक युवक नाना पाटेकर के साथ सेल्फी लेने के लिए आया, जिसे उन्होंने थप्पड़ मार कर भगा दिया। इसके बाद उनके व्यवहार की आलोचना होने लगी। इस वीडियो को धड़ल्ले से शेयर किया जाने लगा।
नाना पाटेकर ने वाराणसी में फैन को मारा थप्पड़? शेयर हो रहे वीडियो
पत्रकार नरेंद्र नाथ मिश्रा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “नाना पाटेकर का उनका फ़ैन के प्रति व्यवहार देखें। इन स्टार को यह समझ नहीं होती है कि इनके जो लटके झटके हैं, इनका जो स्टारडम है,इनके पास जो शोहरत-पैसा है वह इन्हीं फैंस की बदौलत है जिसे वह तुच्छ समझते हैं।”
नाना पाटेकर का उनका फ़ैन के प्रति व्यवहार देखें।
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) November 15, 2023
इन स्टार को यह समझ नहीं होती है कि इनके जो लटके झटके हैं,इनका जो स्टारडम है,इनके पास जो शोहरत-पैसा है वह इन्ही फ़ैन की बदौलत है जिसे वह तुच्छ समझते हैं pic.twitter.com/CoG98c1AmQ
वहीं भारत समाचार’ ने भी इस वीडियो को चलाते हुए लिखा, “वाराणसी में नाना पाटेकर ने अपने फैंस को जड़ा थप्पड़। फिल्म की शूटिंग के दौरान सेल्फी लेने पहुँचा था फैन। नाना पाटेकर ने थप्पड़ जड़कर फैंस को भगाया। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ थप्पड़ मारने का वीडियो। वाराणसी में नाना पाटेकर कर रहे हैं फिल्म ‘जर्नी’ की शूटिंग।”
वाराणसी – नाना पाटेकर ने अपने फैंस को जड़ा थप्पड़ , फिल्म की शूटिंग के दौरान सेल्फी लेने पहुंचा था फैंस
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) November 15, 2023
➡नाना पाटेकर ने थप्पड़ जड़कर फैंस को भगाया
➡सोशल मीडिया पर वायरल हुआ थप्पड़ मारने का वीडियो
➡वाराणसी में नाना पाटेकर कर रहे हैं फिल्म जर्नी की शूटिंग. #Varanasi pic.twitter.com/cFewolIYBC
पत्रकार अभिषेक ने आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करते हुए लिखा, “नाना पाटेकर बेहूदे इंसान हैं। ऐसे लोगों की फ़िल्में देखना बंद कीजिए।”
नाना पाटेकर बेहूदे इंसान हैं. ऐसे लोगों की फ़िल्में देखना बंद कीजिए.
— Abhishek (@TweetAbhishekA) November 15, 2023
pic.twitter.com/VeZaqXPVG8
एक अन्य पत्रकार प्रज्ञा मिश्रा ने भी वीडियो डालते हुए लिखा, “इन्हीं सेल्फी लेने वालों ने नाना पाटेकर को हीरो बनाया। इन्हीं ऑटोग्राफ लेने वालों ने नाना पाटेकर को हीरो बनाया। नाना जूस का धंधा करके हीरो नहीं बने। लोगों के प्यार की वजह से हीरो बने। बनारस में शूटिंग के दौरान सेल्फी लेने आए बच्चे को थप्पड़ जड़ दिया। बच्चे को हटाने का दूसरा तरीका भी हो सकता था। हिंसा निंदनीय है।”
इन्हीं सेल्फी लेने वालों ने नाना पाटेकर को हीरो बनाया..इन्हीं ऑटोग्राफ लेने वालों ने नाना पाटेकर को हीरो बनाया..नाना जूस का धंधा करके हीरो नहीं बने..लोगों के प्यार की वजह से हीरो बने..बनारस में शूटिंग के दौरान सेल्फी लेने आए बच्चे को थप्पड़ जड़ दिया..बच्चे को हटाने का दूसरा तरीका… pic.twitter.com/EpMJLimLei
— Pragya Mishra (@PragyaLive) November 15, 2023
इसी तरह कई अन्य हैंडलों से भी ऐसे ही दावे करते हुए इस वीडियो को शेयर किया गया और नाना पाटेकर की निंदा की गई। बता दें कि नाना पाटेकर को सीधा-सादा जीवन जीने के लिए जाना जाता है और वो बड़े-बड़े कार्यक्रमों में भी इसी सादे ड्रेस में पहुँचते हैं। जमीन पर बैठ कर भोजन करते हुए उनकी तस्वीर भी सामने आती है। साथ ही उन्हें किसानों के लिए महाराष्ट्र में कई काम करने के लिए जाना जाता है। सरकारी समाजिक कल्याण के कार्यक्रमों में वो बतौर अतिथि बुलाए जाते रहे हैं।
नाना पाटेकर केविरल वीडियो पर क्या बोले डायरेक्टर
इस वायरल वीडियो पर फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है। अनिल शर्मा ‘ग़दर’ और ‘ग़दर 2’ के अलावा ‘अपने’ जैसी सफल फिल्मों के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं। सनी देओल के साथ उनकी जोड़ी खूब जमती है। अनिल शर्मा का कहना है कि वाराणसी का ये वीडियो उनकी ही फिल्म की शूटिंग के दौरान का है। उनकी मानें तो ये वीडियो वास्तविक नहीं है, बल्कि फिल्म की शूटिंग के दौरान का है और दृश्य ही कुछ ऐसा था।
दशाश्वमेध घाट के इस वीडियो पर ‘आज तक’ से बात करते हुए अनिल शर्मा बोले, “मुझे भी इस खबर के बारे में जानकारी मिली है। मैंने वीडियो देखा है। नाना पाटेकर ने किसी को नहीं मारा है। ये मेरी फिल्म का शॉट है। इस दृश्य में नाना पाटेकर को उनके पास आने वाले लड़के को सिर पर मारना होता है। शूटिंग चालू थी और ऐसा ही फिल्माया गया। भीड़ में मौजूद किसी व्यक्ति ने इस दृश्य को अपने फोन से शूट कर के लीक कर दिया।”
अनिल शर्मा ने कहा कि इस वीडियो के जरिए नाना पाटेकर की नकारात्मक छवि बनाई जा रही है, जो सरासर गलत है। उन्होंने लोगों से निवेदन किया कि फैंस इस वीडियो को समझें। साथ ही कहा कि ये फिल्म का शॉट है, नाना पाटेकर ने किसी को नहीं मारा है।