प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह देश को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट को दिनभर के लिए सात महिलाओं को सुपुर्द कर दिया। उन्होंने ट्वीट किया, “अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई। नारी शक्ति की भावना और उपलब्धियों को सलाम करते हैं। जैसा कि मैंने कुछ दिन पहले कहा था, मैं आज के लिए विदा लेता हूँ। आज दिनभर सात महिलाएँ अपनी जीवन यात्रा साझा करेंगी और संभवत: मेरे सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से बातचीत करेंगी।”
Greetings on International Women’s Day! We salute the spirit and accomplishments of our Nari Shakti.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2020
As I’d said a few days ago, I’m signing off. Through the day, seven women achievers will share their life journeys and perhaps interact with you through my social media accounts.
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दिनभर के लिए पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट से विदा लेने के बाद उनके अकाउंट से सबसे पहला ट्वीट स्नेहा मोहनदास का आया। उन्होंने लिखा- मैं स्नेहा मोहनदास हूँ। अपनी माँ से प्रेरित होकर, जिन्होंने बेघरों को खाना खिलाने की आदत डाली, मैंने फूडबैंक इंडिया नाम से पहल शुरू की है।
प्रधानमंत्री के आकउंट के जरिए दूसरा ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा- मैं सशक्त महसूस करती हूँ। मैं अपने साथी नागरिकों, खासकर महिलाओं को आगे आने और मेरे साथ हाथ मिलाने के लिए प्रेरित करना चाहती हूँ। मैं सभी से आग्रह करती हूँ कि कम से कम एक जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन कराएँ।
You heard of food for thought. Now, it is time for action and a better future for our poor.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2020
Hello, I am @snehamohandoss. Inspired by my mother, who instilled the habit of feeding the homeless, I started this initiative called Foodbank India. #SheInspiresUs pic.twitter.com/yHBb3ZaI8n
इसके पहले आज सरकार के ट्विटर हैंडल MyGovIndia से ऐसी कई स्त्रियों की प्रेरणादायक कहानी शेयर की गई। आइए एक नजर डालते हैं ऐसी ही प्रेरणास्पद कहानियों पर जिनके बारे में जानकारी शेयर की गई है।
Nonogenarian Bhakti Yadav, “Doctor Dadi” from Indore, 91, is the first woman from Indore to hold an MBBS degree. She has been treating patients free of cost for the past 68 years and has helped deliver thousands of babies. #SheInspiresUs pic.twitter.com/cS9baVkSKQ
— MyGovIndia (@mygovindia) March 7, 2020
इन कहानियों में 90 वर्ष की भक्ति यादव की कहानी भी है जो डॉक्टर दीदी के नाम से मशहूर हैं। ये इंदौर की पहली महिला एमबीबीएस डिग्री होल्डर हैं जो पिछले 68 वर्षों से लोगों का निशुल्क इलाज कर रहीं हैं। उन्होंने अब तक हजारों सुरक्षित प्रसव करवाने में सहायता की है।
Shakina Akhter is the only qualified cricket coach in Kashmir who is currently training under-19 state girls team. #SheInspiresUs @PMOIndia @PIB_India @smritiirani @MinistryWCD pic.twitter.com/r0eZXsDsdv
— MyGovIndia (@mygovindia) March 7, 2020
ऐसी ही एक प्रेरणादायक कहानी आतंकवाद से जूझते कश्मीर की शकीना अख्तर की है जो घाटी की पहली क्वालिफाइड महिला कोच हैं। वे आजकल राज्य की अन्डर 19 महिला क्रिकेट टीम को कोचिंग दे रही हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 3 मार्च को ट्विटर, फेसबुक समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म छोड़ने पर विचार करने की बात कही थी। इससे हर कोई अचंभित हो गया था। इस फैसले को लेकर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे थे। हालॉंकि बाद में पीएम ने स्पष्ट करते हुए कहा था कि वह महिला दिवस पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट उन महिलाओं को सौंपेंगे, जिनका जीवन एवं कार्य प्रेरणा देने वाला हो।
सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की लोकप्रियता का अंदाजा उनके फेसबुक पेज और ट्विटर अकाउंट को फॉलो करने वालों की संख्या से लगाया जा सकता है। फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पेज पर जहाँ 44,723,734 लाइक्स हैं, वहीं उन्हें फॉलो करने वालों की संख्या 44, 598,804 है। ट्विटर पर पीएम मोदी दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाले शख्स हैं जिन्हें 53.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। उनसे ज्यादा फॉलोवर केवल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और बराक ओबामा के पास हैं।