पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें पाकिस्तानी खिलाड़ी अपने सामान को एक ट्रक पर मजदूरों की तरह लादते हुए दिख रहे हैं। यह तस्वीरें ऑस्ट्रेलिया के एक एयरपोर्ट के बाहर की हैं। अब इसे लेकर एक्स (पहले ट्विटर) पर पाकिस्तान का मजाक उड़ाया जा रहा है।
No official from the #Pakistan embassy or Australia was present to receive the Pakistani cricket team at the airport. Players from Pakistan were compelled to load their luggage onto the truck.
— Anil Tiwari (@Anil_Kumar_ti) December 1, 2023
pic.twitter.com/UG4gRv5mMs
दरअसल, पाकिस्तानी की क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पहुँची है। यह सीरीज 14 दिसंबर, 2023 से चालू होगी। पाकिस्तानी टीम 1 दिसम्बर 2023 को सिडनी एयरपोर्ट पहुँची थी, उनके साथ काफी सारा सामान भी था।
हालाँकि, जब पाकिस्तानी टीम एयरपोर्ट के बाहर अपना सामान लेकर पहुँची तो वहाँ पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलियाई दूतावास से कोई भी अधिकारी उन्हें रिसीव करने नहीं पहुँचा। यहाँ पर अन्य सपोर्ट स्टाफ भी पाकिस्तान टीम के लिए पहुँचा। इस कारण से पाकिस्तान की टीम को अपना सामान खुद ही ट्रक में लोड करना पड़ा।
इस घटना के कुछ वायरल वीडियो में पाकिस्तान टीम के मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम और शाहीन आफरीदी जैसे खिलाड़ी एक ट्रक में सामान ढोते दिखते हैं। यहाँ रिजवान ट्रक पर हैं और बाकी खिलाड़ी नीचे से उन्हें सामान पकड़ा रहे हैं। वह इस सामान को इस ट्रक में डाल रहे हैं। यहाँ अन्य कोई भी स्टाफ नहीं दिखता है।
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। भारतीय फैन्स इस पर पाकिस्तान टीम के मजे ले रहे हैं। इसे पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय बेइज्जती बताया जा रहा है। एक फैन ने इसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की सबसे बड़ी बेइज्जती बताया।
No official from the Pakistan embassy or Australia was present to receive the Pakistani cricket team at Sydney airport in Australia.
— Stay update (@anu_financial) December 2, 2023
PAKISTAN'S INTERNATIONAL INSULT
Players from Pakistan were compelled to load their luggage onto the truck 📷#StayUpdate #Perletti #TeJran #oriele pic.twitter.com/bREwCOk8lu
No official from Australia was present to receive the Pakistani cricket team at Sydney Airport. As a result, they are loading their own luggage onto the truck. 🤣 It's the biggest insult for the Pakistan cricket team.pic.twitter.com/uhCBbfxUrC
— Sudhanshu Singh (@sudhansh6359) December 2, 2023
एक यूजर का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को औकात दिखा दी। लोगों ने मजे लेते हुए यह भी कहा कि चेक कर लें कि उनका वापस आने का टिकट भी किया गया है या नहीं।
P@k Cricket Team got a very bad welcome from Australia
— KashmirFact (@Kashmir_Fact) December 1, 2023
P@K cricketers were forced to load their luggage on the truck themselves😂😂
औकात दिखा दी ऑस्ट्रेलिया ने भिकारियो को#PakistanCricketTeam #Australia #PAKvsAUS #Sydney #AnimalTheFilm @virendersehwag @IrfanPathan @OsintTV pic.twitter.com/Uj9IchrEBm
This is the Pakistan Cricket Team loading their luggage themselves at Sydney airport as no one from PCB or their embassy was there to receive them. They should confirm their return ticket is done 😅 https://t.co/btnlFcfteO
— Pushyamitra (@pushyamitrsung) December 2, 2023
पाकिस्तान के कुछ फैन्स इसका बचाव यह कह कर रहे हैं कि ऐसा करके पाकिस्तानी टीम ने नई मिसाल पेश की है जबकि कुछ इस पर दुख जता रहे हैं।
Sad to see that Pakistani players had to load their luggage upon arriving in Sydney, Australia.
— Tanveer Hassan (@tanveercric56_) December 1, 2023
No officials from the Pakistani embassy or Cricket Australia were present to welcome them 😔#PAKvsAUS pic.twitter.com/jUqLEaBqU5
पाकिस्तानी यह भी दावा कर रहे हैं कि यह उनकी टीम की खुद की पहल थी और एयरपोर्ट या दूतावास की इस मामले में कोई गलती नहीं है।
The pictures circulating from Sydney Airport about the Pakistan Cricket Team arranging their luggage were indeed a display of their own initiative. No mismanagement by the airport staff – the players voluntarily arranged their luggage in the truck as they preferred. #AUSvPAK 🏏🇵🇰 pic.twitter.com/T8xNzjnUII
— Sitarah Anjum Official (@SitarahAnjum) December 1, 2023
हालाँकि, कुछ लोगों का कहना है कि किसी भी देश के खिलाड़ियों के साथ ऐसा सलूक नहीं होना चाहिए।