हिंदी एवं तमिल फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री पायल घोष ने अपने व्यक्तिगत जीवन को लेकर कुछ खुलासे किए हैं। उन्होंने दावा किया है कि वो इरफान पठान के साथ रिलेशनशिप में रही हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने X/ट्विटर पर एक पोस्ट डाल कर यहाँ तक दावा कर डाला है कि जब वे इरफान पठान के साथ रिलेशनशिप में हुआ करती थीं, उस दौरान गौतम गंभीर भी उन्हें अक्सर मिस्ड कॉल मारा करते थे और इरफान पठान को इसकी जानकारी भी थी।
पायल घोष ने अपने ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वो इरफ़ान पठान के साथ दिख रही हैं। बता दें कि जहाँ गौतम गंभीर ODI वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं, वहीं ऑलराउंडर इरफ़ान पठान ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में हैट्रिक विकेट लेकर शोहरत बटोरी थी। पायल घोष ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “हमारा ब्रेकअप हुआ, उसके बाद मैं बीमार पड़ गई। कई वर्षों तक मैं काम नहीं कर पाई। लेकिन, वो एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जिनसे मैंने प्यार किया। उनके बाद मुझे किसी से भी प्यार नहीं हुआ।”
उक्त तस्वीर में दोनों नीले कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि पायल घोष ने हाल ही में दावा किया था कि वो मोहम्मद शमी के साथ शादी करना चाहती हैं। इसके बाद उन्होंने इसे एक मजाक करार दिया और कहने लगीं कि उनका असली प्यार इरफान पठान ही रहे हैं जिन्हें उन्होंने 5 वर्षों तक डेट किया। उन्होंने लिखा, “मेरे पीछे गौतम गंभीर और अक्षय कुमार सब पड़े हुए थे, पर मैं प्यार सिर्फ इरफ़ान पठान से करती थी। मुझे उसके अलावा कोई दिखता भी नहीं था और मैं सबको उसके बारे में बताती रहती थी। सबका मिस्ड कॉल भी देखती थी।”
Mere pichhhe #gautamgambhir #AkshayKumar sab pade hue the lekin main pyar sırf İrfan Pathan se karti thi, mujhe uske ilaba koi aur dikhta hi nahi tha aur main İrfan ko sab ke ware bolti bhi thi, sab ka miscal dikhati bhi thi… Maine BAs Irfan se pyar kiya aur kisise bhi nahi…
— Payal Ghoshॐ (@iampayalghosh) December 1, 2023
पायल घोष ने बाद में कहा कि उन्हें मोहम्मद शमी से प्यार नहीं है, बल्कि उन्हें कोई सामान्य लड़का भी चलेगा लेकिन जो लॉयल हो। उन्होंने कहा, “गौतम गंभीर मुझे नियमित तौर पर मिस्ड कॉल्स करते थे और ये इरफ़ान पठान को अच्छी तरह पता था। वो मेरे कॉल्स चेक करते रहते थे। उन्होंने ये बात अपने भाई युसूफ पठान के अलावा क्रुणाल पंड्या और हार्दिक पंड्या को भी बताया था जब मैं पुणे में मिलने गई थी।” उन्होंने अनुराग कश्यप पर बलात्कार का आरोप भी लगाया। साथ ही फिल्म निर्देशक के संबंध में कहा कि वो अक्षय कुमार की जूती के बराबर भी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वो अक्षय कुमार का सम्मान करती हैं, वो बड़े स्टार हैं और उनके साथ कोई बदतमीजी नहीं की।
If a male actor posted a photo like this of any of his ex girlfriends who is a celebrity today, women Commissions would have taken cognizance and issued notice to that man. But unfortunately there's no #menscommission in India to protect dignity of men in situations like this https://t.co/out1dleRcx
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) December 1, 2023
इस दौरान लोगों ने भी पायल घोष के इस ट्वीट पर रिप्लाइज किए। लोगों ने उन पर झूठ बोलने का आरोप लगाया, वहीं कुछ ने कहा कि वो पब्लिसिटी के लिए ऐसा कर रही हैं। एक्टिविस्ट दीपिका नारायण भारद्वाज ने इसे चर्चा में बने रहने के लिए सस्ते हथकंडे करार देते हुए पूछा कि क्या उनके पास कोई और काम नहीं है? वहीं कुछ लोगों ने ध्यान दिलाया कि इरफ़ान पठान 2016 से ही सफा बेग के साथ शादीशुदा हैं, ऐसे में ये तस्वीर डालने की ज़रूरत नहीं थी। एक यूजर ने लिखा कि पायल घोष को खुद को धन्यवाद करना चाहिए, वरना वो बुर्के में होतीं।