प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (अक्टूबर 20, 2020) को एक ट्वीट पोस्ट कर कहा कि वह शाम 6 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूँगा। आप जरूर जुड़ें।”
आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा। आप जरूर जुड़ें।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 20, 2020
Will be sharing a message with my fellow citizens at 6 PM this evening.
चूँकि, पीएम नरेंद्र मोदी के ‘राष्ट्र के नाम संबोधन’ में 2016 में नोटबंदी और फिर इस वर्ष लॉकडाउन जैसे निर्णयों की घोषणा अचानक से की गई, तो अब उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने अटकलें लगानी शुरू कर दीं कि आगे क्या हो सकता है?
सोशल मीडिया यूजर्स की मनोरंजक प्रतिक्रियाएँ
प्रधानमंत्री मोदी आज शाम में किस विषयों पर चर्चा करेंगे, इसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स काफी मजाकिया अंदाज में नजर आए।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि पीएम मोदी बॉलीवुड फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनियाँ ले जाएँगे’ (DDLJ) की 25वीं सालगिरह मनाएँगे।
Modi ji celebrating 25 years of DDLJ. @yrf 👍😉 https://t.co/0aYx9ldtIG
— ಹಂಗ್ರೀ ಅಂಡ ಫೂಲಿಷ್ (@Hungrynfool) October 20, 2020
इसी तरह की भावनाएँ एक अन्य ट्विटर उपयोगकर्ता द्वारा भी शेयर की गईं, जिन्होंने कहा कि पीएम मोदी शाहरुख खान और डीडीएलजे के रिकॉर्ड पर गर्व महसूस कर रहे हैं और वह अपनी घोषणा में राष्ट्र के साथ आज उसी खुशी को साझा करने जा रहे हैं।
आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा। आप जरूर जुड़ें।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 20, 2020
Will be sharing a message with my fellow citizens at 6 PM this evening.
एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा कि पीएम मोदी इस बार को IPL में चेन्नई सुपर किंग्स पर पैसा लगा कर हारने वालों के लिए विशेष पैकेज का ऐलान करेंगे। बता दें कि इस बार के IPL में चेन्नई सुपर किंग्स की परफॉर्मेंस सबसे खराब रही है।
इस IPL CSK पर पैसा लगा कर हारने वालों के लिए विशेष पैकेज का ऐलान होगा : सूत्र https://t.co/9xgujg5txE
— Bhaiyyaji (@bhaiyyajispeaks) October 20, 2020
इसी तरह एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा कि क्या पीएम मोदी शाम 6 बजे महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल से रिटायर होने के बारे में बताने वाले हैं।
आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा। आप जरूर जुड़ें।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 20, 2020
Will be sharing a message with my fellow citizens at 6 PM this evening.
एक अन्य चेन्नई सुपरकिंग्स के फैन ने टीम की लगातार हार से परेशान होकर पीएम मोदी से कहा कि वो CSK को टॉप 4 में भेज दें।
CSK ko top4 me bhej do nah sir😭😭 pic.twitter.com/YsMf8PW58c
— AaYuu (@A_BrahminGirlll) October 20, 2020
इन मजाकिया टिप्पणियों से इतर पीएम मोदी से आज शाम देश के नाम संदेश में देश को कोरोना वायरस प्रकोप के खिलाफ देश की लड़ाई से अवगत कराने और लोगों को त्योहारों, सर्दियों के महीनों के दृष्टिकोण के रूप में COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन जारी रखने के लिए सावधानी बरतने की उम्मीद है।