कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी ने सोशल मीडिया पर कानपुरिया चाचा-भतीजे की एक वीडियो शेयर कर एक बार फिर अपनी फजीहत करा ली है। शायद ही किसी ने सोचा होगा कि देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी के मजबूत स्तंभ माने जाने वाले राहुल गाँधी इस तरह से सोशल मीडिया पर अपनी किरकिरी कराएँगे। दरअसल, राहुल गाँधी ने सोशल मीडिया पर BJP और उसके नेताओं के बारे में आलोचना करने वालों से इस कदर प्रभावित हो जाते हैं कि उन पर आँख मूँदकर उन विश्वास कर लेते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है।
दरअसल, टाईम्स आफ इंडिया के पत्रकार अरविंद चौहान ने मंगलवार (1 फरवरी 2022) को अपने ट्विटर हैंडल पर चाचा भतीजे का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें भतीजा अपने चाचा को कह रहा था, “कहो कि आप भाजपाई हो।” इस पर चाचा इनकार कर देते हैं। दोनों कानपुर के रहने वाले हैं और अपने मजाकिया अंदाज में एक दूसरे से बहस कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए अरविंद चौहान ने लिखा, “गोविंद नगर विधानसभा (कानपुर) से वार्ड 91 के पार्षद राघवेंद्र मिश्रा भगवा पार्टी के खिलाफ वोट वाले एक वरिष्ठ नागरिक को कथित तौर पर धमकी देते हुए कैमरे में कैद हुए।” फिर क्या था। राहुल गाँधी ने वीडियो की जाँच किए बिना ही इसे शेयर कर दिया और लिखा, “हिंदुत्ववादियों की राजनीति यानि गुंडागर्दी।”
हिंदुत्ववादियों की राजनीति यानि गुंडागर्दी।#Election2022 https://t.co/UYEQmHaXmD
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 1, 2022
हालाँकि, मामला तूल पकड़ने के बाद राहुल कौशिक ने इस वीडियो को शेयर किया है। उन्होंने लिखा, ”चाचा-भतीजे की ठिठोली को धमकी बताकर झूठ फैलाना, गाँधी खानदान इसी के बल पर 70 साल से अपनी दुकान चलाते आया है। पर ये भूल गए कि काठ की हांडी बार-बार भले चढ़ जाए, पर हर बार तो नहीं ही चढ़ती!” वहीं बुजुर्ग भी इस वीडियो में कह रहे हैं कि हम दोनों हंसी ठिठोली कर रहे थे। वो मुझे भाजपा में आने को कह रहे थे, मैंने उनसे कहा मैं नहीं आऊँगा।
चाचा-भतीजे की ठिठोली को धमकी बताकर झूठ फैलाना – गाँधी खानदान इसी के बल पर 70 साल से अपनी दुकान चलाते आया है।
— Rahul Kaushik (@kaushkrahul) February 1, 2022
पर ये भूल गए कि काठ की हांडी बार-बार भले चढ़ जाए, पर हर बार तो नहीं ही चढ़ती! https://t.co/UuZsB0IRpM pic.twitter.com/jm0ohYEIPk
वहीं अरविन्द चौहान ने भी खेद जताते हुए, एक दूसरा अपडेट ट्वीट में लोगों को सही जानकारी दी है।
Update in #Kanpur incident.
— Arvind Chauhan (@Arv_Ind_Chauhan) February 1, 2022
The senior citizen claims himself to be uncle of Raghavendra Mishra.
“We were merely joking as why i should join the #BJP“, says the senior citizen. pic.twitter.com/VC6kLUQrC5