भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बुधवार (1 दिसंबर 2021) को अपना आपा खोते हुए रिपब्लिक टीवी पत्रकार पर बदतमीजी करने और फिजिकल टच करने का आरोप लगाया था। इसके बाद टिकैत को आलोचना का शिकार होना पड़ा। अब कॉन्ग्रेस नेता उदित राज ने इसका वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया है।
किसान आंदोलन को कमजोर करने के लिए R भारत टीवी ने लड़की पत्रकार को भेजकर राकेश टिकैत को फ़साने का काम किया।लड़की ग़लत रूप से टिकैत को छुवा अगर गलती से टिकैत ने छू लिया होता तो FIR हो गई होती & आंदोलन कमजोर होता।ऐसे लड़की पत्रकार को क्या कहेंगे …….
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) December 2, 2021
https://t.co/s7DBzEtrG2
उन्होंने लिखा, “किसान आंदोलन को कमजोर करने के लिए R भारत टीवी ने लड़की पत्रकार को भेजकर राकेश टिकैत को फँसाने का काम किया। लड़की ने गलत रूप से टिकैत को छुआ। अगर गलती से टिकैत ने छू लिया होता तो FIR हो गई होती और आंदोलन कमजोर होता। ऐसे लड़की पत्रकार को क्या कहेंगे।”
टिकैत और तुम भारत मे सिर्फ दोनो की कामदेव जैसे खूबसूरत हो जिसे महिला पत्रकार ने गलत तरीके से छुआ
— Rajesh Mishra (@RajeshM49662757) December 2, 2021
तुम कितने मानसिक गलीच हो जो राजनीति के लिए एक महिला पर घिनौना लांछन लगा रहे हो
थू है तुम्हारी मानसिकता पर
इस ट्वीट को लेकर उदित राज को नेटिजन्स ने घेरते हुए उनकी मानसिकता पर सवाल उठाए हैं।के इस ट्वीट की तीखी आलोचना हो रही है। राजेश मिश्रा ने लिखा, “टिकैत और तुम भारत मे सिर्फ दोनों ही कामदेव जैसे खूबसूरत हो जिसे महिला पत्रकार ने गलत तरीके से छुआ। तुम कितने मानसिक गलीच हो जो राजनीति के लिए एक महिला पर घिनौना लाँछन लगा रहे हो। थू है तुम्हारी मानसिकता पर।”
काले तीतर तेरे जैसा बेशरम इंसान नही देखा
— Dhiraj sharma (@Dhiraj57245478) December 2, 2021
धीरज शर्मा ने लिखा, “काले तीतर तेरे जैसा बेशर्म इंसान नही देखा।”
महीलाओं का करो सम्मान खुद आप वहां नहीं थे
— PANKAJ SHARMA (@pnkjsrma) December 2, 2021
तो क्यूं किसी पर आरोप लगा रहे हों
पंकज शर्मा ने लिखा, “महिलाओं का करो सम्मान। खुद आप वहाँ नहीं थे तो क्यों किसी पर आरोप लगा रहे हो।”
भाई साहब, कुछ तो सोच समझ कर बोलिये। आप क्या बोल रहे हो सब जनता पढ़ और सुन रही हैं। @RahulGandhi जी ऐसे ही नेताओं के कारण कांग्रेस आम जनता की नज़रों से उतर रही हैं। इनको बाहर का रास्ता दिखाइये।
— Praveen (@PRAVEENK_INDIA) December 2, 2021
प्रवीण नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “भाई साहब, कुछ तो सोच समझ कर बोलिए। आप क्या बोल रहे हो सब जनता पढ़ और सुन रही हैं। राहुल गाँधी जी ऐसे ही नेताओं के कारण कॉन्ग्रेस आम जनता की नज़रों से उतर रही हैं। इनको बाहर का रास्ता दिखाइए।”
कुछ तो शर्म करो, या पप्पु की ग़ुलामी में इतना डूब चुके हो की नारी के अपमान में भी गौरान्वित महसूस कर रहे हो ।
— Raj Thakur (@rajinuna) December 2, 2021
तुम्हारी इसी ओछि सोच की वजह से लोग तुमसे नफ़रत करते है।
राज ठाकुर ने लिखा, “कुछ तो शर्म करो, या पप्पू की गुलामी में इतना डूब चुके हो की नारी के अपमान में भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हो। तुम्हारी इसी ओछी सोच की वजह से लोग तुमसे नफ़रत करते हैं।”
Raksh takait behad behuda insan hai isme tamiz naam ki koi chiz nahi hai
— Ambuj kumar (@kambuj01) December 2, 2021
अंबुज कुमार ने लिखा, “राकेश टिकैत बेहद बेहूदा इंसान है। इसमें तमीज नाम की कोई चीज नहीं है।”
उदित राज ने आज है ट्वीट कर अपनी गन्दी मानसिकता उजागर कर दी , इसकी पार्टी अध्यक्ष एक महिला है और प्रियंका वाड्रा कैसे ऐसे इंसान को अपनी पार्टी में रखे हुए है
— अमिताभ आर्य (@LawaniaAmitabh) December 2, 2021
अमिताभ आर्य ने लिखा, “उदित राज ने आज यह ट्वीट कर अपनी गन्दी मानसिकता उजागर कर दी, इसकी पार्टी अध्यक्ष एक महिला है और प्रियंका वाड्रा कैसे ऐसे इंसान को अपनी पार्टी में रखे हुए हैं।”
तुम सच में लतखोर है,किसी लड़की के बारे में ऐसी बात बोलते तुझे शर्म नहीं आती है,जिसकी कोई इज्जत होती हैं वही दूसरो को भी इज्जत देता है..तेरी तो कोई इज्जत है नही,
— 🇮🇳🚩वंदे मातरम्🚩🇮🇳 (@flashback011) December 2, 2021
उस लड़की की जगह तेरी बेटी बीवी होती तो क्या यही बोलता??
और कितना गिरोगे?
थू हैं तेरे ऊपर…
😡😡😡
एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, “तुम सच में लतखोर है, किसी लड़की के बारे में ऐसी बात बोलते तुझे शर्म नहीं आती है, जिसकी कोई इज्जत होती है वही दूसरो को भी इज्जत देता है… तेरी तो कोई इज्जत है नही, उस लड़की की जगह तेरी बेटी बीवी होती तो क्या यही बोलता?? और कितना गिरोगे? थू है तेरे ऊपर…”
गौरतलब है कि राकेश टिकैत की बुधवार (1 दिसंबर 2021) को रिपब्लिक भारत न्यूज़ चैनल की महिला पत्रकार से तीखी बहस हो गई। टिकैत ने कहा, “मुझे आर भारत को जवाब नहीं देना है। आपको सुधार करने की जरूरत है।” वह आगे कहते हैं कि इनकी वीडियो बनाओ। ये यहाँ आकर बदतमीजी करते हैं। महिला पत्रकार ने जब हुड़दंग के बीच भी उनसे सवाल पूछना जारी रखा तो राकेश टिकैत महिला पत्रकार पर चिल्लाते हुए बोले, “कोई इसका वीडियो बनाओ। यह मुझसे बदतमीजी कर रही है। पुलिस बुलाओ, यह लड़की बदतमीजी करती है, मुझे टच करती है।”