भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) को भाजपा ने गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) में जामनगर (उत्तर) से अपना उम्मीदवार बनाया है। रवींद्र जडेजा भी पूरे दमखम के साथ भगवा पिच पर उतरकर लोगों से पत्नी रिवाबा के लिए वोट माँग रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया ट्रेंड देख कर ऐसा लगता है कि इस वजह से वामपंथी और इस्लामवादी जडेजा से नफरत करने लग गए हैं।
The reason why leftist and Islamist starts hating Jadeja
— JP Chadda (Ꭾarody)☭ (@JP_Chadda) November 21, 2022
अज़ीम ने लिखा, “यही कारण है कि भाजपा और कॉन्ग्रेस के कार्यकर्ता भी अब आम आदमी पार्टी का समर्थन कर रहे हैं। क्योंकि AAP एकमात्र पार्टी है, जिसमें कार्यकर्ताओं को केवल दरी बिछाने जिंदाबाद-मुर्दाबाद के नारे लगाने के लिए नहीं रखा जाता है। इस पर स्वप्नील मिश्रा लिखते हैं कि AAP गुजरात में 10 सीट भी नहीं जीत रही है लोल।
Aap is not winning 10 seats in gujrat lol 😂
— Swapnilmishra101 (@Swapnil101206) November 21, 2022
शेख लिखता है, “देख रहे हो बिनोद, कैसे क्रिकेटर्स को भी राजनीति में उतारा जा रहा है क्रिकेट ग्राउंड से।” इस पर एक यूजर ने कहा कि रवींद्र जडेजा नहीं, बल्कि उनकी पत्नी राजनीति में आई हैं।
Gawar uski biwi aya hai😂😂
— sundarladka (@ReynccyDas) November 21, 2022
सोशल मीडिया पर जडेजा के फैंस ने उन्हें और उनकी पत्नी को घेरने वालों को करारा जवाब दिया। जडेजा का विरोध करने वालों में राहुल गाँधी के समर्थक भी थे। एक ने राहुल गाँधी की डीपी लगाने वाले ट्रॉल को कहा कि जब उनकी पत्नी बड़े अंतर से जीतेंग, तब अब जाकर एक कोने में रोओगे।
Still his wife will win with a big margin… Now go and cry in a corner..
— Rati Ranjan Biswal (@ImRati123) November 21, 2022
ऐसा थ्रो मारना हुकुम कि विरोधी चारो खाने चित्त हो जाए,मैडम जडेजा शानदार जीत दर्ज करें,जय भाजपा तय भाजपा,
— Balveer Shekhawat (@balveer_maths) November 21, 2022
Parda kaha hai
— Abhishek Chaube 🇮🇳 (@abhi_ch26) November 21, 2022
बता दें कि गुजरात की जामनगर उत्तर सीट से बीजेपी ने क्रिकेटर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा को उम्मीदवार बनाया है। वहीं रिवाबा (Rivaba Jadeja) की ननद नैना जडेजा कॉन्ग्रेस की तरफ से चुनाव प्रचार कर रही हैं। 14 नवंबर, 2022 को रिवाबा ने नामांकन भरा था। इस दौरान रवींद्र जडेजा भी उनके साथ थे। नामांकन के बाद से ही मुस्लिम ट्रॉल्स सोशल मीडिया पर रवींद्र जडेजा को घेर रहे हैं। जबकि वह नहीं, उनकी पत्नी चुनावी राजनीति की पिच पर उतरी हैं।
मुस्लिम ट्रॉल्स कह रहे हैं कि आप ग्राउंड में अच्छा खेलते हो, लेकिन पॉलिटिक्स ग्राउंड में आपकी हार पक्की है। गुजरात विधानसभा चुनाव में दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होगा और मतगणना 8 दिसंबर 2022 को होगी। दो चरणों में 33 जिलों की सभी 182 सीटों पर वोट डाले जाएँगे।