यूट्यूब में कंटेंट के नाम पर हिंदू देवी-देवताओं को गाली देने का काम धड़ल्ले से चला आ रहा है। हाल में इसी कारण से ‘राउंड 2 हेल’ नाम का यूट्यूब चैनल खबरों में आया है। एक पुरानी वीडियो की क्लिप देखने के बाद लोग इस चैनल के खिलाफ रिपोर्ट करने की बात कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने भी इस पर संज्ञान ले लिया है।
दरअसल, चैनल पर साल 2018 में एक वीडियो अपलोड की गई थी जिसमें ‘राधा’ नाम लेकर गाली का प्रयोग किया जा रहा था। अब उसी वीडियो की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है। लोग कह रहे हैं कि चैनल क्रिएटर्स ने जानबूझकर ‘श्री राधा रानी’ का नाम आपत्तिजनक संदर्भ में लिया।
R2H के क्रिएटर्स पर पुलिस कार्रवाई के निर्देश
नेटीजन्स, 3 जून 2018 को अपलोड की गई वीडियो की क्लिप देख चैनल रिपोर्ट करने की अपील कर रहे हैं। वहीं इस वायरल वीडियो को देखने के बाद मुरादाबाद पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
संबंधित को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है।
— MORADABAD POLICE (@moradabadpolice) August 17, 2022
Round 2 Hell चैनल पर हिंदू विरोधी कंटेंट
बता दें कि ‘राउंड 2 हेल’ नाम के यूट्यूब चैनल पर 27 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। इसे जियान, नाजिम और वसीम नाम के तीन युवक चलाते हैं। इसमें वह गाली-गलौच से भरी कॉमेडी वीडियोज डालते हैं और इसी से लोगों का मनोरंजन करते हैं। इन्हीं वीडियोज में से एक वीडियो स्कूल लाइफ पर 2018 में बनाई गई थी। 4 सालों में अब तक इस पर 9 करोड़ व्यूज आ चुके हैं जबकि 2.5 मिलियन लोगों ने इसे लाइक किया हुआ है।
यूट्यूब पर पड़ी इस वीडियो को राउंड 2 हेल चैनल पर एडिट किया जा चुका है। हालाँकि फिर भी लोग कहीं से पुरानी क्लिप निकाल लाए हैं और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद अन्य यूजर्स ने शिकायत करनी शुरू की है।
वायरल वीडियो में देख सकते हैं इसमें वसीम टीचर बनकर पूछता है- ” ‘बताओ राधा इज डूइंग अ गुड वर्क’ की हिंदी क्या है। इस पर स्टूडेंट बने जियान और वसीम कहते हैं- ‘राधा तो छि%^* कर रही है।’ “
45 सेकेंड की वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करके कार्रवाई की माँग हो रही है। शिवम दीक्षित ने लिखा, “राउंड 2 हेल की वीडियो में ‘श्री राधा रानी’ का नाम लेकर आपत्तिजनक शब्दों का किया गया उपयोग। ये चैनल जियान, नाजिम और वसीम का है। मुरादाबाद से संचालित होता है।” एक यूजर ने लिखा, “हँसी मजाक मनोरंजन के नाम पर मेरे देवी देवताओं का अपमान क्यों? ‘राउंड 2 हेल’ की वीडियो में ‘श्री राधा रानी’ का नाम लेकर आपत्तिजनक शब्दों का किया गया उपयोग।”
हंसी मजाक मनोरंजन के नाम पर मेरे देवी देवताओं का अपमान क्यों ❓
— Yogendra Thakur ‘Yogi’ (@Yogi4IND) August 17, 2022
‘राउंड टू हेल’ की वीडियो में ‘श्री राधा रानी’ का नाम लेकर आपत्तिजनक शब्दों का किया गया उपयोग”
जियान, नाजिम और वसीम का है यूट्यूब चैनल। मुरादाबाद से होता है संचालित। @dgpup @Uppolice तत्काल संज्ञान लीजिये।🙏 pic.twitter.com/FpOiOFkHAF