बॉलीवुड अभिनेता संजय सूरी ने पत्रकार राजदीप सरदेसाई को सोशल मीडिया पर आईना दिखा दिया। राजदीप ने कश्मीर में ‘होटल वालों के बिज़नेस’ की चिंता जताने की आड़ में सरकार को कश्मीर मुद्दे पर घेरने की कोशिश की थी, लेकिन संजय सूरी ने उन्हें जता दिया कि जिन कश्मीरियों की चिंता राजदीप को खाए जा रही है, उनसे कहीं अधिक तकलीफ कश्मीरी हिन्दुओं ने झेली है।
‘मेरे दोस्त का बिज़नेस बर्बाद’
राजदीप सरदेसाई, जो इंडिया टुडे ग्रुप के सलाहकार सम्पादक (कंसल्टिंग एडिटर) हैं, ने कश्मीर में सरकारी गतिविधियों पर आपत्ति जताते हुए बताया था कि कैसे सुरक्षा बलों की घाटी में आवाजाही बढ़ने और गैर-स्थानीय निवासियों को घाटी जल्दी-से-जल्दी छोड़ देने की सरकारी सलाह से उनके अनाम होटल मालिक मित्र का बिज़नेस चौपट हो गया है। उन्होंने यह टिप्पणी ट्विटर पर की थी।
Hope Govt comes up with a very very good reason for its Op Kashmir. A friend in Gulmarg was running a hotel with 80 % occupancy till last week, now all tourists gone and business is kaput overnight. Wouldn’t happen anywhere else in the country bang in middle of tourist season.
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) August 4, 2019
‘शुक्र मनाइए फतवा नहीं है’
इस पर बॉलीवुड अभिनेता संजय सूरी ने उनके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा कि कम-से-कम सरकार सलाह दे रही है, फतवा नहीं। संजय ने याद किया कि कैसे उनके आरा मिल का सफल व्यापार चलाने वाले पिता को जिहादियों ने मार डाला था। उनकी नर्सरी चलाने वाली वनस्पतिशास्त्री माँ का भी काम-धंधा चौपट हो गया। लाखों का बिज़नेस बर्बाद हो गया।
As far as business worries, at least its an Advisory and not a Fatwa ! My father ran a successful sawmill, killed at home, business Kaput Rajdeep. Mother a successful botanist running a nursery, business Kaput Rajdeep. Lakhs running businesses , business Kaput Rajdeep!!! https://t.co/rEnLPmbF64
— sanjay suri (@sanjaysuri) August 4, 2019