ऐसे में जब देश के नए कोविड-19 मामलों में 60% से अधिक मामले केरल से हैं, तिरुवनंतपुरम के सांसद और कॉन्ग्रेस नेता शशि थरूर ने सोचा कि ‘सड़क के किनारे’ विरोध प्रदर्शन करने का इसी समय सही आइडिया है।
केरल में बुधवार (अगस्त 25, 2021) को एक दिन में 31,445 कोविड-19 मामले आने के बाद बिना किसी सोशल डिस्टेंसिंग के कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने तिरुवनंतपुरम में सचिवालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
Inaugurated an @iyc protest in front of the Secretariat in Thiruvananthapuram this morning against #Covid mismanagement in the state. Kerala is in the ICU — symbolised by a patient & a doctor (who happens to be an IYC member), while the Govt charges unaffordable fees to patients! pic.twitter.com/4cSC1oFwpa
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) August 26, 2021
थरूर ने राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 स्थिति से निपटने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की शुरुआत की। थरूर ने एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया। इसमें वह एक ‘डॉक्टर’ थे और स्ट्रेचर पर लेटे हुए ‘मरीज’ की जाँच कर रहे थे। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, “@IYC विरोध में, सड़क किनारे ICU में केरल के मरीज के स्वास्थ्य की जाँच!”
At the @IYC protest, checking the health of the patient Kerala in the roadside ICU! pic.twitter.com/3T6j0yZ8pk
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) August 26, 2021
शेयर किए गए वीडियो में, थरूर को स्टेथोस्कोप के साथ डॉक्टर की भूमिका निभाते हुए देखा जा सकता है, जो स्ट्रेचर पर पड़े एक फर्जी मरीज का इलाज करते हुए दिखाई देते हैं। कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले ‘एक्टर्स’ के आसपास करोड़ों कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता और मीडिया देखे जा सकते हैं।
डॉ थरूर को मिली ऐसी प्रतिक्रियाएँ
कॉन्ग्रेस नेता द्वारा वीडियो शेयर करने के बाद नेटिजन्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ देने लगे। ‘मेरा यशु यशु’ मीम का उपयोग करने का अवसर न चूकते हुए, एक यूजर ने इसे साझा करते हुए बताया कि ‘डॉ थरूर’ द्वारा इलाज कराने के बाद मरीज की प्रतिक्रिया किस तरह की होगी।
बोलने लगा pic.twitter.com/Pm7DLjDTp5
— Professor ngl राजा बाबू 🥳🌈 (@GaurangBhardwa1) August 26, 2021
एक अन्य यूजर ने कॉन्ग्रेस सांसद की आलोचना करते हुए कहा कि जब राज्य पहले से ही महामारी की स्थिति का सामना कर रहा है, तो अभी इस तरह के ड्रामे की क्या आवश्यकता है? कई लोगों ने डॉक्टर होने का झूठा ढोंग करने वाले राजनेता के लॉजिक पर सवाल उठाया।
But are you a doctor? And Kerala just saw a rise in cases. Is this social distancing? What is happening to all of you politicians?
— Swati K. (@mynameswatik) August 26, 2021
कई लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के न होने की ओर इशारा किया और जब राज्य में 30,000 से अधिक नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं, तो भीड़ इकट्ठा करना कहाँ तक सही था। एक नेटिज़न ने ट्वीट किया, “वयस्क साक्षरता वर्गों में सोशल डिस्टेंसिंग की व्याख्या नहीं की गई थी।”
Social distancing was not explained in the adult literacy classes
— Devi Prasad Rao 🇮🇳 (@DeviPrasadRao8) August 26, 2021
एक अन्य यूजर ने यह कहते हुए मजाक उड़ाया कि थरूर अपने ट्रेडमार्क ‘थरूरियन’ अंग्रेजी में बोलकर मरीज का इलाज करेंगे। उसने लिखा, “शशि सर इंग्लिश बोल कर होश में ला देंगे मरीज को।”
Shashi sir english bol ke hosh me la denge patient ko…😝😝
— The Unsung Sarcasm🇮🇳 (@Shivani_june) August 26, 2021
शशि थरूर द्वारा कोविड नियमों का मज़ाक उड़ाते हुए नकली डॉक्टर होने का नाटक करने को लेकर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे ढोंग बताया। बता दें कि थरूर जैसे मौजूदा सांसद, जो ‘शिक्षित’ हैं और जिन्हें अक्सर ज्ञान की कमी के लिए दूसरों का मज़ाक उड़ाते हुए देखा जाता है, उनका इस तरह से व्यवहार करने पर नेटिजन्स निशाने पर ले रहे हैं।
So this is the behaviour from an educated politician, how does country then expects uneducated politicians to understand the criticality of a situation like pandemic
— Jubin Shah (@jubs_shah) August 26, 2021
जहाँ कई लोगों ने विज्ञान और कॉमन सेंस का मजाक उड़ाने के लिए कॉन्ग्रेस नेता की निंदा की, वहीं कुछ ने उनकी तुलना फिल्म के कैरेक्टर अर्जुन रेड्डी से भी की। कोविड-19 डैशबोर्ड के अनुसार, केरल राज्य में आज तक 1,81,000 से अधिक एक्टिव कोविड-19 मामले हैं।