गायक लकी अली ने एक बार फिर अपनी कट्टर सोच का प्रदर्शन किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पहले विक्टिम कार्ड खेला और जब एक व्यक्ति ने उनसे प्रश्न किए तो वह बताने लगे कि इस दुनिया में अल्लाह के अलावा और कोई ईश्वर नहीं है। उनका यह पोस्ट अब वायरल हो रहा है।
‘ओ सनम’ गाने से प्रसिद्ध होने वाले गायक लकी अली ने पहले 12 जुलाई, 2024 को एक पोस्ट डाल कर विक्टिम कार्ड खेला। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा, “आज दुनिया में मुसलमान होना एक अकेलेपन की बात है, पैगंबर की सुन्नत का पालन करना अकेलेपन की बात है, आपके दोस्त आपको छोड़ देंगे, दुनिया आपको आतंकवादी कहेगी।”
Its a lonely thing to be a Muslim in the World today
— Lucky Ali (@luckyali) July 12, 2024
its a lonely thingto follow the sunnah of the Prophet , your friends will leave you , the world will call you a terrorist……..
इसके कुछ ही देर बाद लकी अली ने एक और पोस्ट की जिसमें उन्होंने बताया कि सऊदी अरब में उन्हें कैसे एक बार जन्नत का अनुभव हुआ। उन्होंने इसमें एक मस्जिद में नमाज पढ़ने के दौरान एक आदमी से मुलाक़ात जिक्र इसमें किया था। उन्होंने इस पोस्ट में अल्लाह को धन्यवाद दिया और बताया कि इस्लाम ही सच्चा है और इस्लाम में विश्वास करने वाले धन्य हैं।
as salaamualaikum wa rahmatullahi wa barakatuhu, I am from India once a few years ago was in Madinah and I finished my asr prayers and decided to give salaam to my prophet on my way out of the masjid, near the rawdah was a small gate where people passed through and turned…
— Lucky Ali (@luckyali) July 12, 2024
उन्होंने कहा,”मैं प्रार्थना करता हूँ कि हम इस्लाम में रहते हुए ही जिएँ और मरें। उनके इस पोस्ट के बाद एक व्यक्ति ने पूछा कि क्या इस्लाम में विश्वास करने वाले ही सौभाग्यशाली और उसमें विश्वास ना करने वाले अभिशप्त हैं, और क्या काफिर (इस्लाम ना मानने वाला) नरक में ही जाएगा।”
if you don't believe in Allahs Blessings how can we expect to be blessed by Allah you would have heard ask and you shall receive seek and you shall find. 'Allah says there is no god There is only Allah'
— Lucky Ali (@luckyali) July 12, 2024
इसका जवाब देते हुए लकी अली ने कहा, “यदि आप अल्लाह की नेमत पर विश्वास नहीं करते हैं तो अल्लाह से उसकी उम्मीद भी कैसे कर सकते हैं? आपने सुना होगा कि माँगोगे और तुम्हें मिलेगा, खोजोगे और तुम पाओगे। अल्लाह का ही कहना है कि कोई और ईश्वर नहीं है, केवल अल्लाह ही हैं।”
उनकी इस टिप्पणी से साफ़ हो गया कि वह इस्लाम को मानने वालों के अलावा बाकी लोगों को अभिशप्त मानते हैं। उनकी टिप्पणी से यह भी साफ हुआ कि वह जिस मजहब में विश्वास करते हैं, केवल उसी के अल्लाह को सही मानते हैं और बाकी धर्म के मानने वालों की इज्जत नहीं करते।
लकी अली का यह कट्टर रवैया कई लोगों को पसंद नहीं आया। कई लोगों ने उनकी तुलना मौलाना जाकिर नाइक से कर दी जो कि आतंक फ़ैलाने के मामलों में वांछित है। कुछ लोगों ने उन्हें सेवानिवृत्त होने की सलाह दी।
So, the Singer becames #ZakirNaik https://t.co/AVm8BG92Sd
— The THIRD EYE 👁🗨 (@TheTHIRD2Eye) July 13, 2024
हालाँकि, यह पहला ऐसा मौक़ा नहीं है जब लकी अली ने अपनी कट्टरता प्रदर्शित की हो। इससे पहले इजरायल पर इस्लामी आतंकी संगठन हमास के हमले के बाद उन्होंने फिलिस्तीन जाने की इच्छा जताई थी। उन्होंने इससे पहले दावा किया था कि ब्रह्म नाम इब्राहिम से आया है और ब्राम्हण इब्राहिम की संतति से हैं। उन्हें इस पोस्ट को लेकर बाद में माफ़ी माँगनी पड़ी थी।