Friday, October 18, 2024
Homeसोशल ट्रेंड'अल्लाह के अलावा और कोई भगवान नहीं': गायक लकी अली ने फिर दिखाई कट्टरता,...

‘अल्लाह के अलावा और कोई भगवान नहीं’: गायक लकी अली ने फिर दिखाई कट्टरता, पहले कहा था- इब्राहिम से निकला है ब्रह्म

लकी अली ने इससे पहले दावा किया था कि ब्रह्म नाम इब्राहिम से आया है और ब्राम्हण इब्राहिम की संतति से हैं। उन्हें इस पोस्ट को लेकर बाद में माफ़ी माँगनी पड़ी थी।

गायक लकी अली ने एक बार फिर अपनी कट्टर सोच का प्रदर्शन किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पहले विक्टिम कार्ड खेला और जब एक व्यक्ति ने उनसे प्रश्न किए तो वह बताने लगे कि इस दुनिया में अल्लाह के अलावा और कोई ईश्वर नहीं है। उनका यह पोस्ट अब वायरल हो रहा है।

‘ओ सनम’ गाने से प्रसिद्ध होने वाले गायक लकी अली ने पहले 12 जुलाई, 2024 को एक पोस्ट डाल कर विक्टिम कार्ड खेला। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा, “आज दुनिया में मुसलमान होना एक अकेलेपन की बात है, पैगंबर की सुन्नत का पालन करना अकेलेपन की बात है, आपके दोस्त आपको छोड़ देंगे, दुनिया आपको आतंकवादी कहेगी।”

इसके कुछ ही देर बाद लकी अली ने एक और पोस्ट की जिसमें उन्होंने बताया कि सऊदी अरब में उन्हें कैसे एक बार जन्नत का अनुभव हुआ। उन्होंने इसमें एक मस्जिद में नमाज पढ़ने के दौरान एक आदमी से मुलाक़ात जिक्र इसमें किया था। उन्होंने इस पोस्ट में अल्लाह को धन्यवाद दिया और बताया कि इस्लाम ही सच्चा है और इस्लाम में विश्वास करने वाले धन्य हैं।

उन्होंने कहा,”मैं प्रार्थना करता हूँ कि हम इस्लाम में रहते हुए ही जिएँ और मरें। उनके इस पोस्ट के बाद एक व्यक्ति ने पूछा कि क्या इस्लाम में विश्वास करने वाले ही सौभाग्यशाली और उसमें विश्वास ना करने वाले अभिशप्त हैं, और क्या काफिर (इस्लाम ना मानने वाला) नरक में ही जाएगा।”

इसका जवाब देते हुए लकी अली ने कहा, “यदि आप अल्लाह की नेमत पर विश्वास नहीं करते हैं तो अल्लाह से उसकी उम्मीद भी कैसे कर सकते हैं? आपने सुना होगा कि माँगोगे और तुम्हें मिलेगा, खोजोगे और तुम पाओगे। अल्लाह का ही कहना है कि कोई और ईश्वर नहीं है, केवल अल्लाह ही हैं।”

उनकी इस टिप्पणी से साफ़ हो गया कि वह इस्लाम को मानने वालों के अलावा बाकी लोगों को अभिशप्त मानते हैं। उनकी टिप्पणी से यह भी साफ हुआ कि वह जिस मजहब में विश्वास करते हैं, केवल उसी के अल्लाह को सही मानते हैं और बाकी धर्म के मानने वालों की इज्जत नहीं करते।

लकी अली का यह कट्टर रवैया कई लोगों को पसंद नहीं आया। कई लोगों ने उनकी तुलना मौलाना जाकिर नाइक से कर दी जो कि आतंक फ़ैलाने के मामलों में वांछित है। कुछ लोगों ने उन्हें सेवानिवृत्त होने की सलाह दी।

हालाँकि, यह पहला ऐसा मौक़ा नहीं है जब लकी अली ने अपनी कट्टरता प्रदर्शित की हो। इससे पहले इजरायल पर इस्लामी आतंकी संगठन हमास के हमले के बाद उन्होंने फिलिस्तीन जाने की इच्छा जताई थी। उन्होंने इससे पहले दावा किया था कि ब्रह्म नाम इब्राहिम से आया है और ब्राम्हण इब्राहिम की संतति से हैं। उन्हें इस पोस्ट को लेकर बाद में माफ़ी माँगनी पड़ी थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

गुजरात के गिर-सोमनाथ में तोड़े जो इस्लामिक ढाँचे (दरगाह+मस्जिद) वे अवैध: सुप्रीम कोर्ट को प्रशासन ने बताया क्यों चला बुलडोजर, मुस्लिम बता रहे थे...

गिर-सोमनाथ में मस्जिद-दरगाह गिराने में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना नहीं हुई है, यह वहाँ के कलेक्टर ने कहा है।

‘बहराइच के दरिंदों का हो गया इलाज’: जिस अब्दुल हमीद के घर हुई रामगोपाल मिश्रा की हत्या, उसके 2 बेटों का नेपाल बॉर्डर पर...

बहराइच पुलिस ने रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने के आरोपित रिंकू उर्फ सरफराज खान और तालिब उर्फ सबलू का एनकाउंटर कर दिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -