इजरायल और हमास के बीच चल रही तनातनी के बीच मशहूर गायक लकी अली ने 30 नवंबर को फिलीस्तीन जाने की इच्छा जताई। उन्होंने अपने एक्स अकॉउंट पर लिखा- “इंशाल्लाह मैं फिलीस्तीन जाना चाहता हूँ।”
उनके इस ट्वीट को देखने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्हें बताया गया है कि कैसे उन्हें फिलीस्तीन जाने के लिए एक्स पर लिखने की जरूरत नहीं हैं, वो चाहें तो वैसे भी वीजा लेकर फिलीस्तीन की फ्लाइट पकड़ सकते हैं।
InshaAllah I want to go to Palestine 🙂
— Lucky Ali (@luckyali) November 29, 2023
द स्किन डॉक्टर ने लकी अली के पोस्ट पर लिखा, “इजिप्ट की एक फ्लाइट है कल 11:20 की जो दिल्ली से कायरो जाएगी। कायरो से बस और टैक्सी करनी होगी जो सीधे आपको राफाह क्रॉसिंग बॉर्डर तक लेकर जाएगी। वहाँ मिस्र की पुलिस आपसे आपके आने का कारण पूछेगी और दस्तावेज देखेगी। इसके बाद आपको गाजा भेज दिया जाएगा। उम्मीद है आपकी इतने से मदद हो जाएगी।”
अब देखा जाए तो द स्किन डॉक्टर ने एक रास्ता बताया था उन्हें फिलीस्तीन जाने का… लेकिन लकी अली ने इसकी कद्र किए बिना नाराजगी जाहिर करते हुए कहा- “फिजिशियन तुम अपना इलाज करो।”
Physician heal yourself..
— Lucky Ali (@luckyali) December 1, 2023
लकी अली के ऐसे ट्वीट को देख कई यूजर उन्हें कहने लगे कि इलाज तो लकी को अपना करवाना चाहिए। एक ने कहा कि एक तो स्किन डॉक्टर ने पूरा प्लॉन बनाकर दिया ऊपर से इतनी एहसानफरामोशी…?
बता दें कि इजरायल और हमास के बीच चल रहे तनाव के दौरान एक भी बार लकी अली ने हमास द्वारा 7 अक्टूबर को किए गए हमले की निंदा नहीं की। लेकिन जब इजरायल ने आतंकियों का सफाया शुरू किया तो उनका फिलीस्तीन जाने का मन हो गया।
लोगों ने उनका ऐसा रवैया देख कहा कि भारत ने लकी अली को सबकुछ दिया। मजहब से परे उनसे प्यार किया, लेकिन देखो इनकी तो सारी मोहब्बत उम्माह के लिए हैं। इन्होंने कभी नहीं कहा था कि ये भारत के साथ मिल पाकिस्तान से लड़ना चाहते थे। मगर फिलीस्तीन जाने के लिए ये उतावले हैं।
Muslims around the world wish to go to Palestine to visit Masjid Al Aqsa which is a holy site for us. Lucky Ali expressed the same desire.
— Saif (@isaifpatel) November 30, 2023
Influential RW troll followed by the PM deliberately misrepresented it as Ali’s desire to fight there and labelled him a terrorist/traitor. pic.twitter.com/1qvi15K4zX
इस पर इस्लामी कट्टरपंथी उन्हें सपोर्ट करने आए और समझाया कि फिलीस्तीन में अल अक्सा मस्जिद है जो कि उनके लिए पाक है। लकी अली भी वहीं जाना चाहते हैं। दक्षिणपंथी सिर्फ उनकी इच्छा को आतंकी घोषित करने में लगा है।
हालाँकि इन कट्टरपंथियों ने लकी अली को समर्थन देने के साथ ये साफ नहीं किया कि इसी समय क्यों लकी अली की अल अक्सा मस्जिद देखने की इच्छा उठी।
हमास ने किया था इजरायल पर हमला
बता दें कि हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था। करीबन 5000 रॉकेट गाजा से दागे गए थे। आतंकियों ने महिलाओं का रेप करके उन्हें मार डाला था और कई को अगवा कर लिया था। 1300 से ज्यादा लोग इस हमले में मारे गए थे। वहीं 200 का अपहरण हुआ था।