कॉन्ग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) के साथ-साथ कॉन्ग्रेस के शीर्ष परिवार ने भी राहुल गाँधी की जगह लेने के लिए सोनिया गाँधी को कॉन्ग्रेस पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष के रूप में चुनने के लिए कड़ी मेहनत की। इस बात से सोशल मीडिया पर यूज़र्स आश्चर्य में हैं और जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
मीम मैराथन की शुरुआत भाजपा के सोशल मीडिया प्रभारी अमित मालवीय के साथ शुरू हुई, जिसमें उन्होंने राहुल गाँधी के इस्तीफे के बाद उनकी माँ सोनिया गाँधी को अध्यक्ष चुनने के लिए कॉन्ग्रेस पार्टी के सदस्यों पर कटाक्ष किया। उन्होंने हालिया फिल्म ‘इंदु सरकार’ के लोकप्रिय संवाद का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एक डॉयलाग है, “तुम लोग ज़िंदगी भर माँ-बेटे की ग़ुलामी करते रहोगे।”
To Congress with love… pic.twitter.com/GMXrIBpwaZ
— Amit Malviya (@amitmalviya) August 10, 2019
जल्द ही, यह मीम सोशल मीडिया पर छा गया। कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने सोनिया गाँधी को पार्टी प्रमुख के रूप में पुनः चुने जाने पर कटाक्ष करने के लिए द मम्मी रिटर्न्स ट्रेन्ड शुरू किया और लिखा, “सत्ता को जहर कहने वाली कॉन्ग्रेस की राजमाता फिर वापस अध्यक्ष बन गईं!”
सत्ता को जहर कहने वाली कांग्रेस की राजमाता फिर वापस अध्यक्ष बन गई!
— AaKash ?? (@Indiaaakash) August 11, 2019
The Mummy Returns as #CongressPresident #SoniaGandhi pic.twitter.com/4wSsK7t3qb
सोनिया गाँधी के अंतरिम अध्यक्ष बनने के बाद कॉन्ग्रेस पार्टी और उसके सदस्यों की स्थिति पर अपनी राय व्यक्त करने के लिए यूज़र्स ने बॉलीवुड हस्तियों की इमेज का भी सहारा लिया।
Non-Gandhi memeber of Congress :
— Krishna (@Kmr5881) August 11, 2019
Mam please give us chance to guide Congress as President.#SoniaGandhi pic.twitter.com/rSmMI8wnox
#CongressPresident #SoniaGandhi
— कच्छा यादव (@Someone06791200) August 10, 2019
Sonia Gandhi selected Sonia Gandhi as Congress Interim President. pic.twitter.com/HATO3Z1FwO
सोनिया गाँधी के अंतरिम अध्यक्ष बनने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा से संबंधित मसखरे अंदाज़ में मीम भी यूज़र्स ने पोस्ट किए।
When Amit Shah got to know Mrs.Sonia Gandhi is interim president of congress…..#CongressPresident pic.twitter.com/JSrE03hdPJ
— Thedecent1?? (@Thedecentone3) August 10, 2019
BJP supporter right now. ???#CongressPresident #SoniaGandhi #CWCMeet pic.twitter.com/GGQcx47Lna
— Twish ♡ (@itsTwissh) August 10, 2019
कुछ यूज़र्स ने कॉन्ग्रेस के इस प्रकरण को राजनीतिक हास्य का जामा पहनाया।
Teacher : #SoniaGandhi is new interim president of #CongressPresident. No one will laugh!
— Nilesh Tank (@nileshtank7900) August 11, 2019
Le back banchers?? : pic.twitter.com/IxId0Q2Tzp
Congress :- #SoniaGandhi hogi अंतरिम कॉंग्रेस अध्यक्ष…
— Ashutosh Singh??विक्की?? (@ashutos58052313) August 11, 2019
BJP’s reaction :- अंतरिम नही अंतिम अध्यक्ष है????#CongressPresident pic.twitter.com/49IOXkFdyt
दरअसल, कल शाम (10 अगस्त) को कॉन्ग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) द्वारा अपना नाम रखे जाने के बाद सोनिया गाँधी अंतरिम अध्यक्ष के रूप में काम करेंगी। कथित तौर पर CWC ने राहुल गाँधी से इस्तीफ़ा वापस लेने पर ज़ोर दिया था। लेकिन देर रात, CWC ने राहुल गाँधी के इस्तीफ़े को स्वीकार कर लिया। आख़िरकार एक महीने बाद आधिकारिक तौर पर राहुल गाँधी का अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया गया और सोनिया गाँधी को ‘अंतरिम अध्यक्ष’ बना दिया गया। यह प्रस्ताव ग़ुलाम नबी आज़ाद, पी चिदंबरम और आनंद शर्मा द्वारा पेश किया गया जिसे पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का समर्थन प्राप्त था।
ख़बरों के अनुसार, कॉन्ग्रेस के भीतर कुछ लोगों का मानना है कि पार्टी अध्यक्ष के रूप में अगर कोई ग़ैर-गाँधी पद पर आसीन होगा तो पार्टी टूट जाएगी। बता दें कि पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया, सचिन पायलट और मिलिंद देवड़ा जैसे नाम भी इस दौड़ में शामिल थे।