अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने इस बार विदेश मंत्री एस जयशंकर को लेकर विवादित टिप्पणी की है। शुक्रवार (7 मई 2021) को स्वामी ने विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर को “वेटर” बताया और दावा किया कि कोरोना के कारण वह लंदन में क्वारंटाइन हैं। इसलिए देश वापस नहीं लौट सकते हैं।
हाल ही में भगवा पार्टी के खिलाफ विवादास्पद बयान देने वाले बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्विटर पर दावा किया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर जी -7 में भाग लेने के लिए यूनाइटेड किंगडम की आधिकारिक यात्रा के दौरान लंदन में मौजूद थे। कुछ भारतीय राजनयिकों के मुलाकात के बाद वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
विदेश मंत्री पर निशाना साधते हुए स्वामी ने दावा किया कि जयशंकर ने जी-7 की बैठक के दौरान ‘वेटर’ की तरह कपड़े पहने थे और वह अब भारत वापस नहीं लौट सकते हैं, क्योंकि उन्हें लंदन में क्वारंटाइन किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने विदेश मंत्री को अपने आरोपों का खंडन करने के लिए कहा, अगर वे सच नहीं थे।
इसके एक दिन बाद एस जयशंकर ने न केवल स्वामी, बल्कि मीडिया रिपोर्ट को लेकर भी स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा कि यूके की आधिकारिक यात्रा के दौरान भारतीय राजनयिकों का टेस्ट पॉजिटिव आया था। उन्होंने स्वामी को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो टेस्ट पॉजिटिव पाए गए थे, वो गलत निकले। टीम के सभी सदस्य देश में वापस आ गए हैं।
Good to be back home, all of us having tested negative for Covid. These are difficult times and false alarms do happen. Thank those who sent their good wishes.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 7, 2021
शुक्रवार (7 मई 2021) को देश वापस लौटने के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने खुद को सेल्फ आईसोलेट कर लिया। क्योंकि उनके साथ गए कुछ राजनयिकों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी।
इस हफ्ते की शुरुआत में ऐसी खबरें सामने आई थीं कि जयशंकर प्रसाद को संभावित कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने की जानकारी थी। इसको लेकर विदेश मंत्री ने ट्वीट किया था कि उन्होंने जी 7 सहित अन्य बैठकों में वर्चुअल तरीके से शामिल होने का निर्णय लिया है।
नेटिज़ेंस ने सुब्रमण्यम स्वामी को किया ट्रोल
सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा एक वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री के खिलाफ असंवेदनशील और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल सोशल मीडिया यूजर्स को नागवार गुजरा। ऐसे वक्त में जब देश महामारी का सामना कर रहा है तब सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा विदेश मंत्री को लेकर की गई विवादास्पद टिप्पणी पर उनकी खूब फजीहत हुई।
केशव ने कहा कि सुब्रमण्यम स्वामी को भाजपा से बाहर कर दिया जाना चाहिए, क्योंकि वह कभी भी पार्टी में शामिल होने के योग्य ही नहीं थे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्वामी को उनकी जगह दिखाने का आग्रह किया।
For this one tweet, this man should be kicked out of @BJP4India. He never deserved to be in the party in the first place. Time for @narendramodi @JPNadda to act swiftly. Show him his place. No more pussilanimity. pic.twitter.com/NKiRyXzhMN
— Keshav. D. (@keshda) May 7, 2021
एक अन्य सोशल मीडिया यूजर योगेश उनियाल ने सुब्रमण्यम स्वामी की क्लास लेते हुए कहा कि राजनीति में आने से पहले जयशंकर एक करियर डिप्लोमैट थे और वे स्वामी से ज्यादा बेहतर प्रोटोकॉल जानते थे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में मंत्री बनने में नाकाम रहने के बाद स्वामी एक रोतूली लड़की की तरह हो गए हैं।
Jaishankar was a career diplomat before coming to politics. He know protocols much better than u, me n @Swamy39
— Yogesh Uniyal (@yogeshuniyal) May 8, 2021
If he broke the rule, still u can’t justify the offensive language used by Swami.
Swami is nothing more than a cry baby now. All because of not getting ministry.
इस बीच एक अन्य यूजर ने स्वामी का मजाक उड़ाते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ इसलिए जलन हो रही है क्योंकि वह ट्विटर ट्रोल बने हुए हैं, जबकि जयशंकर देश के विदेश मंत्री हैं।
Jealous that Jaishankar is EAM and you’re a twitter troll https://t.co/BMnJFxtQoT pic.twitter.com/C2zajzmtwJ
— V (@AgentSaffron) May 8, 2021
एसएस कुमार ने विदेश मंत्री एस जयशंकर पर स्वामी के जानबूझकर किए गए हमलों के बारे में कुछ रोचक तथ्य साझा किए। कुमार के मुताबिक, स्वामी के लेफ्टिस्ट न्यूज वेबसाइट ‘द हिंदू’ के प्रमोटरों के साथ नजदीकी रिश्ते हैं। इसी कारण वह अपनी बेटी सुहासिनी हैदर को अखबार में नौकरी दिलाने में सफल रहे। कुमार ने आगे कहा कि जब जयशंकर ने सुहासिनी हैदर को उसकी बीट से जुड़ी जानकारी देने से इंकार कर दिया तो स्वामी ने उन्हें निशाना बनाना शुरू कर दिया।
He is close with the Hindu newspaper family and he played a role in getting rid of SV as editor and get the Malini faction as editor. That’s why his daughter got a job there. Jaishanker completely cut Haider off from information on her beat so Swamy is training his guns on him.
— sskumar (@sskumar_87) May 8, 2021
डॉ जयशंकर के खिलाफ सुब्रह्मण्यम स्वामी का असंवेदनशील ट्वीट ऐसे वक्त में आया है जब विदेश मंत्री अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को धूमिल करने वाले विदेशी प्रोपागैंडा से लड़ रहे हैं।