बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार (जून 14, 2020) को मुंबई के अपने घर में आत्महत्या कर ली। उनकी मौत किसी सदमे से कम नहीं है। सुशांत की आत्महत्या से हर कोई हैरान, स्तब्ध है। बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत तक इस खबर से स्तब्ध है।
सभी ने सुशांत की मौत पर संवेदनाएँ व्यक्त कीं। इसी कड़ी में पाकिस्तानी शख्सियतों ने भी शोक व्यक्त किया। हालाँकि इसके लिए वे अपने ही देशवासियों के निशाने पर आ गए। एक ‘काफिर’ की मौत पर शोक जताने के लिए उन्हें इस्लामी कट्टरपंथियों ने निशाना बनाया।
पाकिस्तानी क्रिकेटर शान मसूद ने सुशांत की आत्महत्या पर दुख व्यक्त करते हुए ट्विटर पर उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना की। इसकी वजह से उन्हें गालियाँ दी गई कि उन्होंने एक ‘काफिर’ की आत्महत्या पर दुख जताया।
When Prophet Muhammad (SAW)started invoking on the death of Abu Talib a prohibition was sent by Almighty, because he didn’t uttered the Kalima e Shahadat.Remember he was the Most caring man and Uncle of Prophet.
— alina (@alinachoudhar12) June 14, 2020
Here died a Kafir by suicide and people started to wish him peace.
उनसे कहा गया कि वे उन दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना न करें, जो दूसरे धर्म के हैं।
Say no to RIP on non-muslim demise pic.twitter.com/NJ4ymr6agS
— Ab¡D U$MAN KHAN🇵🇰 (@AbidPaKhtooN1) June 14, 2020
एक हिंदू की मौत पर शोक जताने के लिए उन पर ‘liberal’ होने का भी आरोप लगाया गया।
I don’t know the mentality of our so-called liberals.
— Wasim Siddique 🇵🇰 (@siddique_wasim) June 14, 2020
It’s very clear according to Islam, that if a person commits suicide will never enter in “Jannah” secondly Sushant was a Hindu. Then tell me in which Peace his soul will rest???
Use your mind before saying something.
इसी तरह, पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान पर राजपूत की आत्महत्या पर शोक व्यक्त करने के लिए हमला किया गया। बता दें कि माहिरा ने बॉलीवुड फिल्मों में भी अभिनय किया है।
Non Muslim 🤔
— @anaskazmi (@AnusKazmi) June 14, 2020
बुशरा सिद्दीकी नाम का एक शख्स, जिसके नाम के आगे पाकिस्तान झंडा लगा था, ने नफरत भरा ट्वीट किया।
Straight to hell!
— Bushra Siddiqui 🇵🇰❤ (@bushaquil) June 14, 2020
एक अन्य ट्विटर यूजर ने बताया कि आत्महत्या ‘हराम’ है और ‘काफिर’ को तो किसी भी हालत में स्वर्ग नहीं मिल सकता। उसने लिखा, “खुदकुशी करने वालों की मौत हराम है और फिर काफिर के लिए तो जन्नत है ही नहीं।”
Khudsozi karny waly ko mout haram ha pher kafir k lia jannat ha hi nhi
— AZHAR HUSSAIN TURK (@maniturk14) June 14, 2020
एक शख्स ने माहिरा को सुझाव दिया कि मानवता दिखाना अच्छा है, लेकिन ‘काफिरों’ के लिए मजहब को मत भूलना। उसने लिखा, “न जाने क्यों हम लोग ‘काफिर’ की शांति के लिए कामना करते हैं, जबकि कुरान कहता है कि जो लोग उसके दीन को स्वीकार किए बिना मर जाते हैं वे नरक में जाएँगे? मानवता दिखाना अच्छा है लेकिन कम से कम अपने मजहब के बारे में मूर्ख मत बनो।”
Don’t know why Muslims ask for peace of Kuffar when Quran says that those who dies without accepting his deen will be in hell? It’s good to show humanity but don’t fool around your religion at least https://t.co/0znzfNZasZ
— K.K (@iPakistaniCuler) June 14, 2020
Please stopped
— Zain🇵🇰 (@izainsays) June 14, 2020
Don’t say rip for a non muslim https://t.co/SBxZOxXZor
इसी तरह, पाकिस्तानी अभिनेता हुमायूँ सईद पर भी ‘काफिर’ की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने के लिए हमला किया गया।
Kafir. Rest in hell 😒
— چلی ملی شیخ❗️ (@chillimilli93) June 14, 2020
He will not be in peace duffer if he left non Muslim !!
— Hakimafridi (@Hakim26998419) June 14, 2020
Plz don’t say rip to non Muslims
— Tanveer🇸🇦 sidiq 🇸🇦💯💕💕 (@TanveerSidiq3) June 14, 2020
Plz don’t say rip to non Muslims
— Tanveer🇸🇦 sidiq 🇸🇦💯💕💕 (@TanveerSidiq3) June 14, 2020
गौरतलब है कि इस साल दुनिया को अलविदा कह के जाने वाले सिने हस्तियों की सूची में सुशांत सिंह राजपूत का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने मुंबई स्थित अपने घर में फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली। उनकी लाश उनकी ही फ्लैट में पंखे से लटकी हुई मिली। घर के नौकर ने पुलिस को ये जानकारी दी।
सुशांत सिंह राजपूत ने सबसे पहले ‘किस देश में है मेरा दिल’ नाम के धारावाहिक में काम किया था पर वो एकता कपूर के धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ से लोकप्रिय बने। इसके बाद उन्होंने फिल्मों का सफर शुरू किया था। सुशांत फिल्म ‘काय पो छे’ में मुख्य अभिनेता के रूप में दिखे थे। उस फिल्म में उनके अभिनय की तारीफ भी हुई थी। उन्होंने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बॉयोपिक, ‘सोनचिड़ैया’ और ‘छिछोरे’ जैसी फिल्मों में काम किया था।