सोशल मीडिया पर लोग बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर की गिरफ़्तारी की माँग करते हुए ‘अरेस्ट स्वरा भास्कर’ ट्रेंड करा रहे हैं। उन पर हिन्दू धर्म के अपमान का आरोप लगा है। स्वरा भास्कर ने अपने एक ट्वीट में अफगानिस्तान पर कब्ज़ा करने वाले तालिबान की तुलना हिंदुत्व से कर दी। उन्होंने हिन्दू धर्म को आतंकवाद से जोड़ा। इसी से नाराज़ लोगों ने उन पर हिन्दुओं के खिलाफ झूठी ख़बरें व प्रोपेगंडा फैलाने का आरोप लगाया।
Swara Bhasker is spreading fake news and propaganda against Hindus.
— Farrago Abdullah (@abdullah_0mar) August 18, 2021
#ArrestSwaraBhasker
स्वरा भास्कर ने अपनी ट्वीट में लिखा था, “हम तालिबान के आतंक पर हैरानी और दुःख जताते हुए ‘हिंदुत्व आतंकवाद’ की तारीफ नहीं कर सकते। ऐसा भी नहीं हो सकता कि हम तालिबान के आतंक पर चुप बैठें और ‘हिंदुत्व आतंकवाद’ पर आक्रोश जताएँ। हमारे मानवीय व नैतिक मूल्य इस पर आधारित नहीं होना चाहिए कि अत्याचारी कौन है और पीड़ित कौन है।” स्वरा भास्कर के इस तरह से हिन्दू धर्म को आतंकवाद व तालिबान से जोड़ने से लोग नाराज़ हो गए।
We can’t be okay with Hindutva terror & be all shocked & devastated at Taliban terror.. &
— Swara Bhasker (@ReallySwara) August 16, 2021
We can’t be chill with #Taliban terror; and then be all indignant about #Hindutva terror!
Our humanitarian & ethical values should not be based on identity of the oppressor or oppressed.
एक्टिविस्ट बरखा त्रेहान ने स्वरा भास्कर की गिरफ़्तारी की माँग करते हुए उन्हें ‘देशद्रोही और हिन्दूफ़ोबिक’ करार दिया।
Arrest the anti nationalist & HINDUPHOBIC Swara Bhaskar.#ArrestSwaraBhasker
— Barkha Trehan 🇮🇳 / बरखा त्रेहन (@barkhatrehan16) August 18, 2021
Period.
‘अतुल्य भारत’ नाम के ट्विटर हैंडल ने स्वरा भास्कर की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि बिना किसी जानकारी के शब्दों की उलटी करने का कोई चेहरा है तो यही है।
Yes,I support this Trend #ArrestSwaraBhasker pic.twitter.com/IKpRsWi9u9
— Atulya Bharat🇮🇳 (@ChannuMirabai) August 18, 2021
सीए अंकित गुप्ता ने स्वरा भास्कर के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “स्वरा भास्कर हमारे हिन्दू धर्म को बदनाम कर रही हैं। वो झूठे आरोप लगा रही हैं, घृणा फैला रही हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों की धार्मिक व वैचारिक भावनाओं को ठेस पहुँचाते हुए लोगों में घृणा भर रही हैं।”
#ArrestSwaraBhasker for defaming our religion, making false allegations, spreading haterate & anger among public on social media & hurting ones religious & ideological sentiments
— सी॰ए॰ अंकित गुप्ता 🇮🇳 (@gankitca) August 18, 2021
.
@DGPMaharashtra @CPMumbaiPolice @MumbaiPolice @MahaCyber1 @Cyberdost pic.twitter.com/5pbIPYraT3
कुछ लोगों ने उन्हें पाकिस्तान चले जाने की सलाह देते हुए कहा कि अगर हिन्दुओं से इतनी ही नफरत है तो यहाँ भारत में क्यों रह रही हैं? अधिवक्ता गौरव गोयल ने कहा कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने पर 3 साल तक की सजा का प्रावधान है।
Section 295 A IPC
— Gaurav Goel (@goelgauravbjp) August 18, 2021
Whosoever hurts religious sentiments shall be punished with imprisonment which may extend to 3 years. #ArrestSwaraBhasker
कुछ ही दिनों पहले स्वरा भास्कर तब विवादों में आई थीं जब एक ट्विटर यूजर ने दावा किया था कि स्वरा भास्कर अपने बेटे का नाम औरंगजेब रखेंगी। इस पर स्वरा ने कहा था कि उन्हें ‘सुलेमान’ ज्यादा पसंद है। सैफ अली खान और करीना कपूर ने अपने दूसरे बेटे का नाम जहाँगीर रखा है, जिस पर टिप्पणी करते हुए स्वरा ने कहा था, “किसी दंपति ने अपने बच्चों के नाम रखे हैं, और वो दंपति आप नहीं हैं – पर आपको इस पर ऐतराज है कि नाम क्या है और क्यों हैं। इससे आपकी भावनाएँ आहत हैं तो आप इस दुनिया के सबसे बड़े गधों में एक हैं!”