‘मिचौंग’ तूफान के कारण चेन्नई में आई बाढ़ से स्थिति बदहाल है। ऐसे में एक्ट्रेस अदिति बालान ने तमिलनाडु की डीएमके सरकार पर गैर-जिम्मेदाराना रवैया दिखाने का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की है। एक्ट्रेस ने दावा किया कि वो जब बाढ़ प्रभावित इलाके में परिवारों की मदद कर रहीं थीं कि तभी उनसे कहा गया कि वो मुख्यमंत्री के काफिले के लिए जगह छोड़ें।
एक्स पर अपनी बात रखते हुए अदिति बालान ने लिखा, “जब मैं बाढ़ में फँसे परिवार को वहाँ से निकालने के लिए उनका इंतजार कर रही थी तब सीएम स्टालिन के काफिले की वजह से मुझसे मेरी कार हटाने के लिए कहा गया।”
— Aditi Balan (@AditiBalan) December 5, 2023
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने पूछा- “सरकार आखिर कहाँ हैं? मैं राधाकृष्णन नगर, तिरुवामियूर गई, इस क्षेत्र के आसपास के इलाकों का पानी भी इसी क्षेत्र में डाल दिया गया। पानी में मरे हुए जानवर तैर रहे थे। हमें 2 बच्चों और उनकी दादी को बचाने के लिए बाढ़ के पानी से होकर गुजरना पड़ा। इस बीच, 6 पुलिसकर्मियों के साथ एक नाव एक प्रभावशाली महिला को लेने के लिए कोट्टूरपुरम में रिवर व्यू रोड पर पहुँची।”
We had to walk thro the entire stagnation to rescue 2 kids and their grandma. Meanwhile a boat with 6 cops rowed into river view road in Kottur Puram to pick up one influential lady.
— Aditi Balan (@AditiBalan) December 5, 2023
एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो प्रभावित लोगों की मदद कर रही थीं, उस दौरान उन्हें छह पुलिसकर्मी बोट से आते दिखे जो कोत्तूर पुरम में एक रसूख वाली महिला की मदद करने आ रहे थे। अदिति बालान ने कहा राधाकृष्णन नगर में कुछ नहीं बदला है। लोग अब भी वहाँ फँसे हुए हैं। उन्होंने चेन्नई पुलिस से पूछा कि क्या कोई वहाँ आ रहा है।
एक पोस्ट में अदिति ने पूछा कि अगर डीएमके सरकार का कोई शख्स आ ही नहीं रहा तो आखिर उन्हें चुना क्यों गया था।
एक्ट्रेस विनोधिनी वैद्यनाथन ने हालातों को देखकर इसे भयावह मिसमैनेजमेंट बताया। उन्होंने कहा कि कोई हेल्पलाइन नंबर काम नहीं कर रहा है। उन्होंने भी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि आज देखने में आ रहा है कि हर स्तर पर कितना भ्रष्टाचार बढ़ गया है। वह बोलीं- 2015 के हालात अब से बहुत बेहतर थे।
Sorry but the writing on the wall is clear. Terrible mismanagement at all levels. No helpline numbers are working. There was a knee jerk reaction from GCC a week back on an issue, will be writing about it in detail. Hint: Narikuravas. Today we’ve seen how massive corruption at… pic.twitter.com/2aJmSK30Cg
— Vinodhini Vaidynathan (@VinodhiniUnoffl) December 4, 2023
बता दें कि चेन्नई में मिचौंग तूफान के चलते अब तक 8 लोगों की मौत हो गई हैं। स्कूल-कॉलेज सब बंद हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सीएम स्टालिन ने अंतरिम राहत के लिए 5060 करोड़ रुपए की माँग की है।