प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (23 सितंबर 2023) को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में BCCI के सचिव जय शाह, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, मदन लाल, रोजर बिन्नी समेत कई क्रिकेटर मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टीम इंडिया की जर्सी भी भेंट की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट की गई इस जर्सी पर नमो लिखा हुआ था। अब इस बात लेकर कुछ मोदी विरोधी सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रहे हैं और पीएम को जर्सी देते हुए उनकी तस्वीर सामने आने पर पूर्व राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर को ट्रोल कर रहे हैं।
सोशल मीडिया के कुख्यात ट्रोल्स में से एक डॉक्टर नीमो यादव के नाम वाले ट्विटर हैंडल @niiravmodi ने लिखा, “ये पूर्व आईसीटी (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट) खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं। यूपीए शासन के दौरान वह महंगाई और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर आवाज उठाते रहते थे। इसके लिए यूपीए ने उन्हें राज्यसभा सांसद के रूप में नामित किया, ताकि वह संसद में अपनी आवाज उठा सकें लेकिन संसद में उनकी उपस्थिति सिर्फ 0.06% थी।”
इस हैंडल ने आगे लिखा, “2014 में भाजपा ने उन्हें दो विश्व कप फाइनल खेलने और उनमें 22 रन बनाने के लिए भारत रत्न दिया। तब से वह बीजेपी की कठपुतली बन गए हैं और जो मोदी कहते हैं वही करते हैं। हो सकता है कि उन्हें क्रिकेट के कारण उन्हें टेनिस एल्बो की बीमारी हो गई हो, लेकिन यह मोदी ही हैं जिन्होंने उन्हें रीढ़विहीन बना दिया है।”
He is Sachin Tendulkar, former ICT player.
— Dr Nimo Yadav (@niiravmodi) September 23, 2023
During UPA rule, he used to raise his voice for inflation and increasing petrol prices.
For this UPA nominated him as RS MP so that he can raise his voice in parliament but his attendance in parliament was just .06%.
In 2014, BJP gave… pic.twitter.com/5nkYq0XtGg
जॉय नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “सचिन तेंदुलकर को टेनिस एल्बो चोट लगी थी। अफसोस की बात यह है कि इसका असर उनकी रीढ़ की हड्डी पर भी पड़ा है।”
Sachin Tendulkar had a Tennis Elbow Injury. Sadly, it had also affected his Spine
— Joy (@Joydas) September 23, 2023
रोशन राय नाम के यूजर ने लिखा, “ये हैं पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर। उन्होंने कभी किसानों के लिए बात नहीं की। उन्होंने कभी भी पहलवानों के लिए बात नहीं की। उन्होंने कभी भी मणिपुर के लिए बात नहीं की। वह कभी मुद्दों के लिए नहीं बोलते।”
इस ट्रोलर ने आगे लिखा है, “जब वह राज्यसभा सांसद थे तो उन्होंने शायद ही कभी संसद गए हों, लेकिन आज सिर्फ एक कॉल पर मोदी के पीआर के लिए मुंबई से वाराणसी तक दौड़े चले आए। मैदान पर लीजेंड, मैदान के बाहर एक सरकारी कायर।”
This is Sachin Tendulkar, Former Cricketer.
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) September 23, 2023
He never spoke for farmers
He never spoke for wrestlers
He never spoke for Manipur
He never speaks for issues
He hardly ever visited the parliament when he was a Rajya Sabha MP
But today, came running from Mumbai to Varanasi for… pic.twitter.com/2PfktStCxR
वहीं, मिनी नायर नाम की यूजर ने लिखा, “आश्चर्य है कि सचिन तेंदुलकर क्रीज पर कैसे खड़े थे!!! एक चिकित्सा चमत्कार! #रीढ़विहीन।”
Wonder how Sachin Tendulkar stood on the crease!!!
— Mini Nair (@minicnair) September 24, 2023
A medical marvel!#spineless