Sunday, December 22, 2024
Homeसोशल ट्रेंडये TikTok और YouTube वालों में भिड़ंत कैसी? क्या है ये पूरा मामला?

ये TikTok और YouTube वालों में भिड़ंत कैसी? क्या है ये पूरा मामला?

कैरी मिनाटी के 12 मिनट के इस वीडियो में, आपको पता चल जाएगा कि कोरोना वायरस के दौरान घरों में बंद लोग उसे क्यों पसंद कर रहे हैं और इसे देखकर TikTok बनाने वाले क्यों नापसंद कर रहे हैं। हालाँकि, इन सभी वीडियो में बेहद अश्लील भाषा का भी इस्तेमाल किया गया है।

TikTok और YouTube आखिरकार आमने सामने हैं। दोनों ही वीडियो देखने और अपलोड करने के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं। इन दोनों में कौन ज्यादा बेहतर है इसका मुकाबला इनके दर्शक नहीं बल्कि इन पर वीडियो बनाने वाले लोग खुद कर रहे हैं। जिसने एक तरह के ‘साइबर-युद्ध’ के हालात बनाकर रख दिए हैं।

यह मामला शुरू हुआ एल्विश यादव के एक ऐसे वीडियो से, जिसमें उसने TikTok पर वीडियो बनाने वालों पर कुछ चुटुकुले बनाए गए थे। एल्विश यादव के इस वीडियो से TikTok के यूजर्स बहुत आहत हुए और बदले में अपनी प्रतिक्रियाएँ दीं।

तकरीबन एक हफ्ते पहले, YouTube वीडियो बनाने वाले एक युवक ने ‘रोस्ट वीडियो’ में कहा था कि TikTOk वाले कितनी रद्दी चीजें बनाते हैं। इसी के जवाब में एक TikTok बनाने वाले युवक ने एक ‘आईजीटीवी’ वीडियो बनाया (बाद में जिसे हटा दिया गया था)।

टिकटोक वीडियो बनाने वालों के हो रहे इस कथित अपमान पर मिस्टर फैजू ने भी एक वीडियो जारी किया, जो कि इस रिपोर्ट के आखिर में संलग्न है। आखिरकार एल्विश यादव द्वारा शुरू की गई इस जंग को कैरी मिनाटी (CarryMinati) ने अंत कर दिया। कैरी मिनाटी, यूट्यूब पर ‘रोस्टिंग’ वीडियो (Roast Video) बनाने के लिए मशहूर है।

लेकिन इस ‘वॉर’ ने अब धार्मिक और मजहबी रंग लेना भी शुरू कर दिया है। यूट्यूब पर टिकटोक बनाने वालों के मजाक बनाने के बाद कुछ मुस्लिम युवक ये कहते देखे जा रहे हैं कि वो रमजान के महीने तो कुछ नहीं कर सकते लेकिन रमजान के बाद हम दिखाएँगे।

वहीं ‘कैरी मिनाटी’ ने जवाब में कहा है कि तू क्या अंडरवर्ल्ड से है जो तेरे कहने से मैं डर जाऊँगा? Carry Minati का कहना है कि टिकटोक बनाने वाले उसे फ़ोन कर के धमकी दे रहे हैं। लेकिन लगता नहीं है कि वो इस बात की शिकायत कर रहा है।

इस पूरे घटनाक्रम में दर्शक सबसे ज्यादा आनंद लेते नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि एल्विश यादव ने जो लड़ाई छेड़ी थी, उसे कैरी मिनाटी ने अपने रोस्ट वीडियो से समाप्त कर दिया है।

कैरी मिनाटी के 12 मिनट के इस वीडियो में, आपको पता चल जाएगा कि कोरोना वायरस के दौरान घरों में बंद लोग उसे क्यों पसंद कर रहे हैं और इसे देखकर TikTok बनाने वाले क्यों नापसंद कर रहे हैं। हालाँकि, इन सभी वीडियो में बेहद अश्लील भाषा का भी इस्तेमाल किया गया है।

एल्विश यादव (Elvish yadav) का वीडियो, जिसके बाद यह यूट्यूब vs TikTok का सिलसिला शुरू हुआ –

मिस्टर फैजू की प्रतिक्रिया –

कैरी मिनाटी (CarryMinati) द्वारा बनाया गया वीडियो –

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -