बांग्लादेशी लेखक और ब्लिट्ज पत्रिका के संपादक सलाह उद्दीन शोएब चौधरी ने फ्रांस में रहने वाले 'नियो-मुस्लिम' यूट्यूबर पिनाकी भट्टाचार्य के खिलाफ आवाज उठाई है। चौधरी ने भट्टाचार्य के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
बांग्लादेश में सत्तारूढ़ अवामी लीग से जुड़े इस्लामी कट्टरपंथियों के समूह ने एक हिंदू परिवार की जमीन पर कब्जा कर लिया है। मामला हितबंध उपजिले के पारुलिया गाँव का है।