ऑपइंडिया ने नल-जल योजना से ले कर भूजल स्तर को सही करने के लिए किए गए प्रयासों पर वरिष्ठ भाजपा नेता और निवर्तमान PHED मंत्री, एवं बेनीपट्टी विधायक प्रत्याशी विनोद नारायण झा से बातचीत की। इस दौरान हमने उनसे हर-घर-जल नल योजना की मौजूदा स्थिति के बारे में जानने की कोशिश की। हमने ये भी जानना चाहा कि लक्ष्य कब तक पूरा होने की उम्मीद है।
हमने उनसे तेजस्वी यादव को लेकर भी सवाल किए कि उन्होंने रोजगार की बात की है। ऐसा लगता है कि युवाओं के बीच तेजस्वी की लोकप्रियता बढ़ रही है, तो क्या ये पार्टी के लिए चिंता का विषय है? इस पर विनोद नारायण झा का कहना था कि वो चाँदी का चम्मच लेकर पैदा हुए, उन्हे कभी संघर्ष नहीं करना पड़ा।
पूरी वीडियो यहाँ क्लिक करके देखें