पेरिस में शिक्षक का सिर कलम किए जाने के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इम्मैनुएल मैक्रों का रवैया विश्व भर के मुस्लिमों को नागवार गुजरा है। ऐसे में अधिकांश इस्लामी देश जहाँ फ्रांस के उत्पादों का बॉयकॉट करके अपना रोष दिखा रहे हैं, वहीं भारत में उर्दू के मशहूर शायर मुनव्वर ‘काणा’ भी अपने जहरीले बयान के कारण चर्चा में आए हैं।
उन्होंने पेरिस घटना के बाद अपनी पुरानी गजलों/शायरियों को मॉडिफाई किया है। इन गजलों/शायरियों में उन्होंने अपने उन सभी बिंबों को तोड़ा है, जिसमें वह माँ के प्रेम में सराबोर नजर आते थे और वाह-वाही लूटते थे। उन्होंने इस नई किस्म की गजल में कौम, जिहाद, काफिर, कुर्बानी, वैचारिक अब्बू इकबाल का जिक्र करके अपने मजहबी भाइयों के लिए नए साहित्य की रचना की है।
मुनव्वर ‘काणा’ की नई गजलें/ शायरियाँ इस लिंक पर क्लिक करके सुनें।