मोहम्मद जुबैर। दुनिया इन्हें प्रोपेगेंडा वेबसाइट ऑल्टन्यूज के सह-संस्थापक के रूप में जानती है। लेकिन सोशल मीडिया पर ये डॉक्सिंग व फेक न्यूज फैलाने के लिए भी कुख्यात हैं। अभी हाल में NCPCR ने एक नाबालिग लड़की की डॉक्सिंग करने के आरोप में इन पर FIR की थी।
डॉक्सिंग का अर्थ सोशल मीडिया पर किसी की भी प्राइवेट जानकारी को बिना उसकी मर्जी से सार्वजनिक कर देना होता है। जुबैर के अलावा इस काम के लिए वेबसाइट के संस्थापक प्रतीक सिन्हा भी कुख्यात हैं।
इनकी इन्हीं हरकतों की वजह कई बार कई यूजर्स को काफी प्रताड़ना झेलनी पड़ी है। किसी को नहीं मालूम होता कि आखिर ये लोग खुद कहाँ पर हैं। मगर, ये अपने संपर्कों और पहुँच का इस्तेमाल करके व्यक्ति विशेष से जुड़ी सभी जानकारी पब्लिक कर देते हैं। फिर कट्टरपंथी इन्हीं सूचनाओं का इस्तेमाल करके उस व्यक्ति को धमकी देने लगते हैं। इन्होंने ऐसा ही कुछ हमारे सीईओ के साथ भी किया था, वो भी तब जब उनकी नवजात बच्ची हुई थी।
पूरी वीडियो यहाँ क्लिक करके देखें